नंदप्रयाग घाट मार्ग पर दो दिन से लापता व्यक्ति का शव मिला
चमोली - एस डी आर एफ टीम को आपदा कंट्रोल रूम चमोली से सूचना प्राप्त हुई कि नंदप्रयाग घाट मार्ग पर, एक व्यक्ति का शव खाई में पड़ा हुआ है। जो कि दो-तीन दिनों से लापता था। चूँकि खाई अत्यधिक गहरी है। अतः शव को बाहर निकालने के लिए एस डी आर एफ की आवश्यकता है। यह सूचना प्राप्त होते ही पोस्ट गौचर से मुख्य आरक्षी मंगल सिंह भाकुनी के नेतृत्व में टीम घटनास्थल के लिए रवाना हुई। एस डी आर एफ टीम को घटनास्थल पर पहुंचने के उपरांत ज्ञात हुआ कि उक्त शव बहुत गहरी खाई में गिरा हुआ है, एसडीआरएफ टीम द्वारा गहरी खाई में उतरकर उक्त युवक नाम खेमानंद पुत्र लीलानंद निवासी नवला चमोली उम्र 45 वर्ष के शव को रिकवर कर मुख्य मुख्य मार्ग तक पहुंचाकर पटवारी को सुपुर्द किया गया।