सचिवालय संघ अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे
देहरादून-उत्तराखंड सचिवालय संघ ने अपनी 15 सूत्रीय मांगों को लेकर सचिवालय के अंदर धरना पर बैठे और प्रदर्शन करते हुए सरकार के खिलाफ नारेबाजी की है। सचिवालय संघ के अध्यक्ष दीपक जोशी का कहना है कि संघ लंबे समय से वह अपनी मांगों को लेकर शासन के साथ वार्ता कर रहे हैं। लेकिन अभी तक कोई सकारात्मक फैसला अधिकारियों की तरफ से नहीं लिया गया हैं। सचिवालय संघ की मुख्य मांग है कि सचिवालय भत्ता देने की जिसका निर्देश दिवंगत कैबिनेट मंत्री प्रकाश पंत की बैठक में दिया गया था वह भी आज तक लागू नहीं किया गया ऐसे में अब सचिवालय संघ आर पार की लड़ाई लड़ने को मजबूर है।धरना प्रदर्शन के बाद कोई बड़ा फैसला लेने को मजबूर होगा।