Posts

Showing posts from January 28, 2020

सचिवालय संघ अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे

Image
 देहरादून-उत्तराखंड सचिवालय संघ ने अपनी 15 सूत्रीय मांगों को लेकर सचिवालय के अंदर धरना पर बैठे और प्रदर्शन करते हुए सरकार के खिलाफ नारेबाजी की है। सचिवालय संघ के अध्यक्ष दीपक जोशी का कहना है कि संघ लंबे समय से वह अपनी मांगों को लेकर शासन के साथ वार्ता कर रहे हैं। लेकिन अभी तक  कोई सकारात्मक फैसला अधिकारियों की तरफ से नहीं लिया गया हैं। सचिवालय संघ की मुख्य मांग है कि सचिवालय भत्ता देने की जिसका निर्देश दिवंगत कैबिनेट मंत्री प्रकाश पंत की बैठक में दिया गया था वह भी आज तक लागू नहीं किया गया ऐसे में अब सचिवालय संघ   आर पार की लड़ाई लड़ने को मजबूर है।धरना प्रदर्शन के बाद कोई बड़ा फैसला लेने को मजबूर होगा। 

देखिए वीडियो - तेज रफ्तार बाइक सवार की कार से भिड़ंत

देहरादून–बलेनो कार no . DL 3ccr.3462 और केटीएम मोटरसाइकिल नंबर यूके 04 वी 5899 का मोड़ पर आमने-सामने की जबरदस्त टक्कर हुई थी। यह एक्सीडेंट 27 जनवरी 2020 को 4.00 बजे शाम को थाना मसूरी क्षेत्र अंतर्गत चौकी कोलूखेत से डेढ किलोमीटर नीचे देहरादून की तरफ हुआ था,  जिसमें एक बाइक सवार व एक कार की भिड़ंत हो गई थी बाइक सवार मसूरी से देहरादून की ओर आ रहा था जबकि कार सवार देहरादून से मसूरी की तरफ जा रहा था।  इस दुर्घटना में बाइक सवार अबुल पुत्र अकरम निवासी आईटी पार्क सोसाइटी, देहरादून मामूली रूप से घायल हुआ था, जिसे मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों द्वारा एंबुलेंस के माध्यम से दून हॉस्पिटल भिजवा दिया गया था। घायल के परिजनों को मौके से सूचना दे दी गई थी, जो अस्पताल पहुँच गए थे। दुर्घटना में दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए थे,  दोनों पक्षों द्वारा उक्त संबंध में आपस में सुलह नामा कर लिया गया था, थाने पर उक्त घटना के संबंध में किसी भी व्यक्ति द्वारा कोई तहरीर या रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई है।

नागालैण्ड के स्कूली छात्रों ने राज्यपाल से की मुलाकात

Image
देहरादून–राज्यपाल बेबी रानी मौर्य से राजभवन में 14 बटालियन आसाम राईफल्स के सहयोग से ‘‘राष्ट्रीय सद्भावना भ्रमण’’ पर आए नागालैण्ड राज्य के दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों से 20 स्कूली छात्रों के दल ने भेंट की। ये सभी छात्र नागालैण्ड के अंगामी व जिमनेगम जनजाति समुदाय से थे। इनमें अधिकतर छात्र आर्थिक रूप से कमजोर किसान परिवारों के बच्चे हैं। 14 बटालियन आसाम राईफल्स के सहयोग से इन स्कूली छात्रों को 20 जनवरी से 31 जनवरी, 2020 तक कोहिमा से दिल्ली, देहरादून व मसूरी के महत्वपूर्ण ऐतिहासिक व राष्ट्रीय महत्व के स्मारकों, पर्यटक स्थलों आदि का भ्रमण करवाया जा रहा है।         राज्यपाल  ने कहा कि भारतीय सेना द्वारा सीमान्त क्षेत्रों के छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय सद्भावना भ्रमण करावाना सराहनीय पहल है। इससे देश के सीमान्त क्षेत्रों को मुख्यधारा से जोड़ने में मदद मिलेगी। राज्यपाल ने बच्चों को शैक्षिक गतिविधियों के साथ ही खेल-कूद व सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी भाग लेने के लिए प्रेरित किया। राज्यपाल ने सेना के अधिकारियों से कहा कि दूरस्थ क्षेत्रों के बच्चें को भारतीय सेना में आने ...