Posts

Showing posts from June 6, 2019

95 ग्राम अवैध चरस के साथ शातिर गिरफ्तार

Image
देहरादून – देहरादून जनपद मे अवैध नशे के विरुद्द चलाए जा रहे अभियान जिसमें अवैध मादक पदार्थो की रोकथाम व धरपकड एंव सड़क दुघर्टनाओ की रोकथाम के लिए चैकिंग अभियान चलाया गया। इसी क्रम मैं थाना सहसपुर द्वारा क्षेत्र मे अलग-अलग पुलिस टीमे बना कर वाहनों की चैकिंग के लिए अलग-अलग चयनित स्थानों पर रवाना की गयी थी।         गठित पुलिस टीम द्वारा बरसाती नाला सभावाला के पास से एक अभियुक्त दिनेश पुत्र शिव कुमार उम्र 27 वर्ष निवासी बुग्गावाला उर्फ़ नौकरा ग्राउंड जनपद हरिद्वार  हाल निवासी  लेहमन हॉस्पिटल  विकास नगर रोड देहरादून95 ग्राम अवैध चरस  के साथ गिरफ्तार किया गया अभियुक्त के विरुद्ध थाना सहसपुर पर धारा 8/20 एन.डी.पी.एस.एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया हैं।अभियुक्त से पूछताछ बताया कि सस्ते दाम पर यह चरस खरीद कर मैं सेलाकुई स्थित स्कूली छात्रो व मजदूरों को ऊंचे दाम पर बेचता है जिससे अपना खर्चा भी निकल जाता है।

मौसम विभाग की चेतावनी अगले 24 घंटों में तीव्र बौछार का पूर्वानुमान

Image
पौड़ी–भारत मौसम विज्ञान विभाग तथा मौसम केंद्र देहरादून ने अगले 24 घंटों में उत्तराखंड में कहीं-कहीं ओलावृष्टि, तीव्र बौछार व बिजली गिरने का पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम विभाग की चेतावनी के मद्देनजर जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने जिला प्रशासन को अलर्ट रहने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने किसी भी प्रकार की दैवीय आपदा से संबंधित घटना की जानकारी प्राप्त होने पर तत्काल दैवीय आपदा परिचालन केंद्र को 9412082535 तथा 01368-221840 पर अवगत कराने को कहा है। जनपद व तहसील स्तर पर आईआरएस प्रणाली के नामित सभी अधिकारी एवं विभागीय नोडल अधिकारी मुस्तैद रहेंगे। लोनिवि, एनएच, पीएमजीएसवाई तथा एडीबी आदि को किसी भी मोटर मोग के बाधित होने की स्थिति में अवरूद्ध मोटर मार्गों को तत्काल यातायात के लिए सुचारू करेंगे। सभी राजस्व उपनिरीक्षक, ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में तैनात रहेंगे। इसके अलावा सभी थाने व चौकियां आपदा संबंधी उपकरणों एवं वायरलैस सेटों के साथ हाई अलर्ट एवं क्रियाशील रहेंगे। उन्होंने इस दौरान किसी भी अधिकारी का मोबाइल स्वीच ऑफ न करने की सख्त हिदायत दी है। जिलाधि...