कृषि बिल और बेरोजगारी पर आप कार्यकर्ताओं ने तीन तरफ से विधानसभा का घेराव किया
देहरादून– उत्तराखंड विधानसभा का एक दिवसीय मानसून सत्र के दौरान आप के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने तीन अलग अलग गेट से विधानसभा कूच कर विधानसभा घेराव करने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने इनको बैरियर पर ही रोक दिया जिस कारण इनके बीच जमकर नौंक झौंक भी हुई। और इस दौरान आप अध्यक्ष समेत कई कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया। कृषि विधेयक और बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर आम आदमी पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने नई रणनीति के तहत, प्रदेश अध्यक्ष की अगुवाई में, अलग अलग तीन रास्तों जहां पर बैरियर लगा था। वहां से अंदर जाने की कोशिश की इस दौरान पुलिस से उनकी नोक झोंक हुई। पहला मोर्चा डिफेंस कॉलोनी गेट से आप के अध्यक्ष एस एस कलेर,हेमा भंडारी,हिमांशु पुंडीर मोर्चा संभाले थे जिनकी पुलिस से काफी देर तक नौंक झौंक होने के बाद पुलिस ने उनको गिरफ्तार किया और सुद्धोवाला जेल लेे गए जहां उन पर मुकदमा दर्ज कर रिहा कर दिया।इस दौरान पुलिस ने बलपूर्वक प्रदर्शन कर रहेर्यकर्ताओं को पीछे धकेल जिसमें आप महिला कार्यकर्ता बेहोश हो गई और प्रदेश अध्यक्ष के गले पर डंडा लगा।प्रदेश अध्यक्ष कलेर ने पिक्सदून से मुखातिब ...