Posts

Showing posts from July 8, 2022

पुलिस की गिरफ्त में आये दो मुन्ना भाई

Image
 देहरादून – फिल्म मुन्ना भाई एमबीबीएस के तर्ज पर आज कुआं वाला में आयोजित परीक्षा केंद्र पर परीक्षा देने आये मुन्ना भाई को पकड़ा ।थाना डोईवाला पर 7 जुलाई 2022 को पुष्पेंद्र कुमार पुत्र राम अवतार निवासी कुआंवाला थाना डोईवाला जनपद देहरादून में एक लिखित प्रार्थना पत्र दिया कि ITZ इंस्टिट्यूट कुँआवाला मे एससीसी एमटीएस की परीक्षा का आयोजन तीन पाली थी। जिसमें प्रथम पाली में इंस्टिट्यूट प्रशासन द्वारा प्रथम पाली मे विधिवत चैकिंग के दौरान शक होने पर  परीक्षा देने आये अभ्यर्थी आशुतोष रंजन पुत्र योगेंद्र यादव निवासी मानसुर नालंदा बिहार आधार कार्ड व अन्य दस्तावेजों का मिलान किया गया तो पाया कि आशुतोष रंजन फर्जी तरीके से अभ्यर्थी दीनदयाल मीणा पुत्र पृथ्वीराज मीणा निवासी भीलवाड़ा नरौली राजस्थान के स्थान पर परीक्षा देने आया था। जिस संबंध में इंस्टिट्यूट प्रशासन ने दोनों अभियुक्त  से संबन्धित अभिलेख व प्रार्थना पत्र एव दोनों  अभियुक्तो को साथ लाकर चौकी हर्रावाला पर दाखिल किया गया। चौकी प्रभारी हर्रावाला द्वारा उक्त प्रकरण से प्रभारी निरीक्षक डोईवाला को अवगत कराया गया। जिस पर प्रभारी...

अनियमितता के आरोपों की जांच अवकाश प्राप्त न्यायाधीश से कराए -गोदियाल

Image
देहरादून –  पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि श्री बद्रीनाथ-केदारनाथ मन्दिर समिति के सदस्य द्वारा लगाये गये अनियमितता के आरोपों सहित सभी आरोपों की जांच उच्च न्यायालय के अवकाश प्राप्त न्यायाधीशों की देखरेख में गठित अलग-अलग समितियों से कराई जानी चाहिए। उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि मन्दिर समिति के एक वर्तमान सदस्य द्वारा वर्ष 2012 से वर्ष 2017 के मध्य मेरी अध्यक्षता वाली मन्दिर समिति पर विभिन्न अनियमितताओं के आरोप लगाते हुए वर्तमान सरकार के काबिना मंत्री से शिकायत करते हुए जांच की मांग की गई तथा मंत्री द्वारा शिकायत का संज्ञान लेते हुए तत्काल जांच के आदेश भी जारी किये गये हैं जिसका मैं स्वागत करता हूं। गणेश गोदियाल ने कहा कि स्वयं उनके द्वारा उत्तराखण्ड राज्य के सहकारिता विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग तथा उच्च शिक्षा विभाग में विभागीय मंत्री धनसिंह रावत के प्राश्रय में हुए तमाम घोटालों को उद्धृत करते हुए इन घोटालों की निष्पक्ष जांच की मांग की गई थी, जिस पर अभी तक कोई कार्रवा...

नाबालिग बेटी से पिता करता था शारिरिक शोषण

Image
 रायवाला – आवेदिका ने दी तहरीर कि वह रायवाला में अपने पिता व एक नाबालिग बहन व भाई के साथ निवास करती है।उसके पिता जो कि पहले भी आवेदिका की मां/ अपनी पत्नी को आत्महत्या के लिये उकसाने के आरोप में जेल जा चुके है।आवेदिका की छोटी नाबालिग बहन व भाई को बहुत परेशान करते हैं। आवेदिका के पिता आवेदिका की नाबालिग बहन को गंदे तरीके से छूते हैं और उनकी इस हरकत का विरोध करने पर उसे जान से मारने की  धमकी भी देते है। आवेदिका व उसके छोटे भाई बहन को अपने पिता से जान का खतरा है।  आवेदिका द्वारा दी गयी तहरीर पर थानाध्यक्ष रायवाला द्वारा उच्चाधिकारी को घटना से अवगत कराते हुए। इस तहरीर के आधार पर  तत्काल कार्यवाही करते हुए मु0 अ0 सं0 -118/22 धारा 354,506 भा0द0वि0,व  लैंगिक अपराधों से बालकों का सरंक्षण अधिनियम वर्ष 2012 की धारा-  9n ,10 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत करते हुए। वादिनी व उसके नाबालिग भाई बहन बयानों के आधार पर  पिता / अभियुक्त की गिरफ्तारी की गयी है।आरोपी तीरथ सिंह पुत्र स्व0 गोकुल सिंह  निवासी–ए0ल0 जी प्लाट, प्रतीत नगर पहले भी अपनी पत्नी को आत्महत्या के लिये उक...