Posts

Showing posts from February 9, 2021

राजकीय सम्मान के साथ पुलिसकर्मी को दी अंतिम विदाई

Image
चमोली – रैणी/तपोवन क्षेत्र में आई भीषण आपदा में जनपद चमोली पुलिस के 02 पुलिसकर्मी हेड कांस्टेबल  मनोज चौधरी एवं कांस्टेबल बलवीर सिंह गाड़िया जो तपोवन में सुरक्षा गार्द में तैनात थे।   इन दोनों पुलिसकर्मियों की मलवे की चपेट में आने सेनमृत्यु हो गयी थी। दोनों पुलिस कर्मीयों के शव बरामद किये गये हैं। एवं दोनों पुलिसकर्मियों के शवों की शिनाख्त हो गयी है। आज मंगलवार को पुलिस उपाधीक्षक  आशीष भारद्वाज  की उपस्थिति में पूरे राजकीय सम्मान के साथ शोक सलामी देते हुए हेड कांस्टेबल मनोज चौधरी को अंतिम विदाई दी गई। जनपद चमोली पुलिस परिवार दिवंगत हेड कांस्टेबल मनोज चौधरी  के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करती हैं एवं दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना करती हैं। वही  कांस्टेबल बलवीर सिंह गाड़िया को  कल  बुधवार  10/02/21 को  पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंत्येष्टि की जायेगी।

एसडीआरएफ ने रेणी गाँव के घरों का सामान सुरक्षित निकाला

Image
चमोली – आपदा से प्रभावित रेणी गाँव के प्रधान से गाँव की समस्याओं के बारे में पूछते एवम तत्काल ही एक ऑफिसर को समस्याओं का निराकरण करने का आदेश देते एस डी आर एफ के सेनानायक नवनीत भूल्लर।एस डी आर एफ के जवानों द्वारा रेणी गाँव घरों के सामान को सुरक्षित निकालने ओर मूलभूत  आवश्यकताओं को सुचारू करने का प्रयास किया जा रहा है दैवीय आपदा  के तत्काल बाद  राज्य एवम देश की अनेक एजेंसियां रेस्कयू कार्य मे जुटी हुई है। जहां एक और सर्चिंग कार्य जारी है,वहीं दूसरी ओर टनल से मजदूरों को  सुरक्षित निकालने का प्रयास  भी युद्ध स्तर पर जारी है रेस्कयू कार्यों के साथ ही एस डी आर एफ उत्तराखंड पुलिस  की सहायता एवम सर्चिंग हेतु लगातार रेणी  गावँ में बनी हुई है जहां रेस्कयू कार्यो के साथ ही ग्रामीणों के सामान को मलवे से  सुरक्षित निकाला जा रहा हैं। जोशीमठ के  रेणी गाँव के वे घर  जहां  त्रासदी के बाद मलवा फंसा  हुआ था वहां पहुंच कर  एस डी आर एफ उत्तराखंड पुलिस के  जवानों के द्वारा मलवा हटा कर सामान को सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया गया, खाद्यान्न को ...