प्रॉपर्टी का काम हुआ मंदा, तो कर लिया नकली नोटो का नया धंधा
देहरादून–सलमान महमूद पुत्र महमूद खां निवासी 194/10 शास्त्री नगर थाना नौचंदी मेरठ उत्तर प्रदेश हाल डी 79 फ्रीडम फाइटर कॉलोनी साकेत थाना महरौली दिल्ली उम्र 37 वर्ष। मनदीप शर्मा पुत्र ओमप्रकाश शर्मा निवासी मोहल्ला पतवार घर के पास थाना नांगल हरियाणा हाल हाउस नंबर 569 वाल्मीकि बस्ती मैदान गढ़ी थाना महरौली दिल्ली उम्र 26 वर्ष।मदन शर्मा उर्फ फूफा पुत्र भोपाल निवासी गली नंबर 18 कृष्णा नगर थाना कोतवाली गंगनहर हरिद्वार उम्र 52 वर्ष। आकाश पुत्र मदन शर्मा निवासी उपरोक्त उम्र 24 वर्ष।राहुल पुत्र मदन शर्मा निवासी उपरोक्त उम्र 19 वर्ष। भावना कुमार पत्नी राम कुमार निवासी बी 28 ए कैलाश कॉलोनी थाना कैलाश कॉलोनी दिल्ली उम्र 36 वर्ष।को नकली नोटो का कारोबार करने वाले अंतरराज्जीय गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए भारी मात्रा में फेक नोट 500 (न्यू करेंसी) - 93,फेक नोट 182 (न्यू करेंसी) -122,फेक नोट 100 (ओल्ड करेंसी)...313,कुल धनराशि ₹ 96,000/- (छियानबे हजार) नकली नोट।दो -दो हजार के चूरन लेबल के नोट कुल 48 गट्टी ---96 लाख की।स्केनर , प्रिंटर।केमिकल की बोतल। उपकरण एवम केमिकल आदि सहित गिरफ्तार । थ...