Posts

Showing posts from December 20, 2018

प्रॉपर्टी का काम हुआ मंदा, तो कर लिया नकली नोटो का नया धंधा

Image
देहरादून–सलमान महमूद पुत्र महमूद खां निवासी 194/10 शास्त्री नगर थाना नौचंदी मेरठ उत्तर प्रदेश हाल डी 79 फ्रीडम फाइटर कॉलोनी साकेत थाना महरौली दिल्ली उम्र 37 वर्ष। मनदीप शर्मा पुत्र ओमप्रकाश शर्मा निवासी मोहल्ला पतवार घर के पास थाना नांगल हरियाणा हाल हाउस नंबर 569 वाल्मीकि बस्ती मैदान गढ़ी  थाना महरौली दिल्ली उम्र 26 वर्ष।मदन शर्मा उर्फ फूफा पुत्र भोपाल निवासी गली नंबर 18 कृष्णा नगर थाना कोतवाली गंगनहर हरिद्वार उम्र 52 वर्ष।  आकाश पुत्र मदन शर्मा निवासी उपरोक्त उम्र 24 वर्ष।राहुल पुत्र मदन शर्मा निवासी उपरोक्त उम्र 19 वर्ष। भावना कुमार पत्नी राम कुमार निवासी बी 28 ए कैलाश कॉलोनी थाना कैलाश कॉलोनी दिल्ली उम्र 36 वर्ष।को नकली नोटो का कारोबार करने वाले अंतरराज्जीय गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए भारी मात्रा में फेक नोट 500 (न्यू करेंसी) - 93,फेक नोट 182 (न्यू करेंसी) -122,फेक नोट 100 (ओल्ड करेंसी)...313,कुल धनराशि ₹ 96,000/- (छियानबे हजार) नकली नोट।दो -दो हजार के चूरन लेबल के नोट कुल 48 गट्टी ---96 लाख की।स्केनर , प्रिंटर।केमिकल की बोतल। उपकरण एवम केमिकल आदि सहित गिरफ्तार ।  थ...

युवती ने की आत्महत्या,युवक गिरफ्तार

Image
देहरादून।पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि डोभालवाला में एक लड़की कमरे में फंदे पर लटकी हुई हैं तथा कमरे का दरवाजा अंदर से बंद है, इस सूचना पर तत्काल थाना कोतवाली से पुलिस बल मौके पर पहुँचा तथा आस पास के लोगो की मौजूदगी में दरवाजे को तोड़ा गया, अंदर देखा कि एक लड़की फंदे पर लटकी हुई है, जो मृत अवस्था में है, मौके पर fsl टीम को भी बुलाया गया, तथा मृतिका के परिजनों को भी सूचित किया गया, शव को नीचे उतार कर पंचायत नामा की कार्यवाही कर pm हेतु जिला अस्पताल भेज गया, fslकी मदद से कमरे की तलाशी ली गयी तो वहां से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ जिसमें एक लड़का सचिन द्वारा उक्त युवती के साथ छेड़छाड़ करने जैसी हरकत करने से परेशान होकर उसके द्वारा आत्महत्या करने जैसे तथ्य अंकित थे, जिसको मौके पर ही कब्जे पुलिस लिया गया। परिजनो की लिखित शिकायत पर धारा चौकी पर अभियुक्त सचिन के विरुद्ध अंतर्गत धारा 306 ipc में अभियोग पंजीकृत किया गया, विवेचना प्रारम्भ की गई, अभियुक्त सचिन कुमार पुत्र नैन लाल नि0 ग्राम सुरणुकीसेरी थाना पुरोला, उत्तरकाशी। हाल पता अम्बेडकर होस्टल, कंडोली देहरादून। उम्र 19 वर्ष।  देहरादून स...

राफेल पर कांग्रेस की आवाज गुडांई से नहीं दबा पायेगी भाजपा- प्रीतम सिंह

Image
देहरादून-राफेल जहाज खरीद में किये गये घोटाले के विरूद्ध कांग्रेस की आवाज को भाजपा गुंडई व सत्ता के बल पर नहीं रोक पायेगी,।कांग्रेस भाजपा के हर हमले का सामना करेगी एवं गांधीवादी तरीके से अपनी आवाज बुलंद करती रहेगी,।यह बात आज उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कांग्रेस के प्रदेशव्यापी प्रदर्शन-पुतला दहन कार्यक्रम के तहत प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में एकत्रित कांग्रेसजनों को संबोधित करते हुए कही।प्रदेश अध्यक्ष ने भाजपा एवं पुलिस प्रशासन को चुनौति देते हुए कहा कि वे अपना पूरा दम लगा लें लेकिन व मोदी व उनकी सेना कांग्रेस की आवाज को खामोश नहीं कर पायेगी, उन्होेंने कल कांग्रेस मुख्यालय पर भाजपा के आराजक तत्वों द्वारा उस समय हमला किया गया जब प्रदेश मुख्यालय में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व केन्द्रीय मंत्री कुमारी शैलजा प्रेस के सामने राफेल मुद्दे पर केन्द्र सरकार की पोल खोलने जा रही थी, उन्होंने कहा कि ये हमला कांग्रेस को व कांग्रेस के नेताओं को डराने धमकाने के लिए किया गया था,।  प्रीतम सिंह ने प्रदेश के कांग्रेसजनों से आने वाले दिनों मे...