आपदा में किसी भी अधिकारी का मोबाइल स्विच ऑफ न हो - डी एम
पौड़ी--भारत मौसम विज्ञान विभाग, मौसम केन्द्र देहरादून द्वारा प्रातः 10ः00 बजे जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार 07 एवं 08 जुलाई को जनपद गढ़वाल में कहीं-कहीं भारी वर्षा की सम्भावना व्यक्त की गई है। साथ ही कुछ स्थानों पर बादल फटना स्पुटन, बज्रपात होने की घटनायें होने से आम जन जीवन प्रभावित हो सकता है। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने मौसम विभाग द्वारा जारी चेतावनी के मध्येनजर जनपद के अन्तर्गत अधिकारियों को प्रत्येक स्तर पर तत्परता बनाये रखते हुए सावधानी, सुरक्षा एवं आवागमन में नियन्त्रण बरतने को कहा। उन्होंने आम जन मानस को वर्षात के दौरान नदी, नाले एवं तटीय क्षेत्र में न जाने को कहा। साथ ही भारी बारिश के दौरान सुरक्षित स्थान पर जाने को कहा। उन्होंने कहा कि अधिकारियों के साथ-साथ जन सामान्य किसी भी प्रकार की दैवीय आपदा से संबंधित घटना की जानकारी प्राप्त होने पर तत्काल दैवीय आपदा परिचालन केन्द्र को मो.नं. 9412082535 एवं दूरभाष संख्या 01368-221840 पर अवगत करायें। जनपद/तहसील स्तर पर आई.आर.एस. प्रणाली के नामित समस्त अधिकारी एवं विभागीय नोडल अधिकारी हाई अलर्ट में रहेंगें। किसी भी म...