Posts

Showing posts from September 13, 2022

पशुओं में फैल रहे लंपी रोग को लेकर पशुपालन मंत्री ने दिये निर्देश

Image
 देहरादून – प्रदेश के पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा ने विधानसभा स्थित कक्ष में पशुपालन विभाग के अधिकारियों के साथ पशुओं में फैल रहे लंपी रोग के संबंध में समीक्षा बैठक आहूत की गयी। मंत्री ने उत्तराखण्ड में फैल रहे लंपी रोग पर पशुपालन विभाग द्वारा किये जा रहे पशुओं के वैक्सीनेशन के संबंध में अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा की तथा लंपी रोग की रोकथाम के लिए विभाग द्वारा किये जा रहे उपायों पर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। मंत्री ने कहा कि लंपी रोग मुख्यतः दो जिलों हरिद्वार तथा देहरादून में सबसे ज्यादा प्रभावी है जिसकी रोकथाम के लिए विभागीय स्तर पर तीव्र गति से टीकाकरण कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं। मंत्री ने वैक्सीन वितरण के बारे में भी अधिकारियों से चर्चा करते हुए पर्वतीय जिलों में भी वैक्सीन को जल्द से जल्द पहुंचाने के दिशा निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि लंपी रोग के संबंध में शासन स्तर पर एक नोडल अधिकारी को नियुक्त किया गया है जिनके माध्यम से लंपी रोग की मोनिटरिंग, रोकथाम तथा टीकाकरण आदि के बारे में समय-समय पर समीक्षा की जायेगी।   मंत्री ने वैटनरी फार्मासिस्ट संघ से मुला...

उत्तराखंड में भी मदरसों का होगा सर्वे – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

Image
देहरादून – उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश में चल रहे अवैध मदरसों की जांच के आदेश दिए हैं और साथ ही जो मदरसे वक्फ बोर्ड और समाज कल्याण विभाग में रजिस्टर नहीं होंगे उनके अवैध कब्जे को ध्वस्त करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। तो वही उत्तराखंड में वक्फ बोर्ड के चैयरमैन ने कहाकि उत्तराखंड में वक्फ बोर्ड के अंतर्गत 103 मदरसे हैं जबकि मदरसा बोर्ड के अधीन 4191 इन सभी को सरकारी सहायता मिलती है। इसीलिए वक्फ बोर्ड के चैयरमैन ने मदरसों की जांच कराने की बात कही थी। जिस पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी प्रतिक्रिया दी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि मदरसों को लेकर समय समय पर तमाम तरीके की बातें सामने आती रहती है।ऐसे में जांच होना आवश्यक है ताकि सच सामने आ सके। आपको बताते चलें कि उत्तरप्रदेश में भी तेजी से मदरसों की जांच के साथ साथ अवैध मदरसों को धवस्त किया जा रहा हैं।