Posts

Showing posts from August 29, 2022

सिलेंडर से गैस हुई लीक कई प्रभावित,राहत व बचाव कार्य जारी

Image
उधमसिंहनगर – आपदा कंट्रोल रूम रुद्रपुर, जनपद उधमसिंहनगर से एस डी आर एफ को सूचना प्राप्त हुई की आजाद नगर ट्रांजिट कैंप में गैस रिसाव हो रहा है। एसडीआरएफ की आवश्यकता है।सूचना पर एस डी आर एफ टीम  ने निरीक्षक बालम सिंह के नेतृत्व में तत्काल मौके पर पहुँचकर राहत व बचाव कार्य शुरू किया गया। टीम की त्वरित कार्यवाही से किसी प्रकार की जनहानि नही हो पाई। निरीक्षक बालम सिंह बजेली द्वारा बताया कि उक्त सिलेंडर 45 से 50 लीटर का था ,जिसका पाइप कट जाने से गैस रिसाव हो रहा था । उक्त सिलेंडर को जंगल में ले जाया गया है। कोई जनहानि नहीं है।    

देखिए वीडियो में कैसे गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा में नदी पार कराया गया अत्याधुनिक हेली सेवा से

Image
 टिहरी –पहाड़ों से पहाड़ वासियों का पलायन शहरों की तरफ क्यों नहीं हो जब उन्हें परेशानी के समय उचित स्वास्थ्य सेवा ना मिल पाए तो। उत्तराखंड की अस्थाई राजधानी देहरादून से लगे हुए टिहरी जनपद के सीतापुर क्षेत्र में आज एक गर्भवती महिला को गर्भपीड़ा हुई तो उसे अस्पताल पहुंचने के लिए नदी को पार कर ना था मगर नदी पर पुल ना होने की वजह से एसडीआरएफ ने रस्सियों के सहारे से गर्भवती महिला को नदी पार कराया।  जबकि कुछ समय पहले ऋषिकेश एम्स अस्पताल में हेली एंबुलेंस का उद्घाटन किया गया था।और कहा गया था कि पहाड़ों में विकट परिस्थिति में यह  हेली एंबुलेंस वहां के लोगों को समय पर अस्पताल में पहुंचाया जा सकेगा। पहाड़ का दुर्भाग्य है कि जब से उत्तर प्रदेश से पृथक होकर उत्तराखंड का राज्य का गठन हुआ है तभी से अक्सर पहाड़ों में ऐसी कई घटनाएं घटित हो रखी है जिनमें बीमार व्यक्ति या मरीज को कभी पालकी में कभी कुर्सी से कभी पीठ पर लादकर शहरों की तरफ इलाज करवाने को मजबूर होते हैं पहाड़ वासी पहाड़ों की बरसात के मौसम में बेहाल सड़कें पहाड़ के लोगों के जीवन को अस्त-व्यस्त कर देती है और अगर कभी ऐसी स्थिति पैदा होती है।

भर्ती परीक्षा पास करने वाले युवाओं ने खोला सरकार के खिलाफ मोर्चा

Image
 देहरादून – अपनी मेहनत से भर्ती परीक्षा पास करने वाले युवाओं ने खोला सरकार के खिलाफ मोर्चा।उत्तराखंड राज्य में पेपर लीक मामला इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल, एक के बात एक भर्ती घोटाले का मामला सामने आया है जिसको लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने तमाम भर्तियों में हुए धधली और घोटाले को लेकर पहले ही जांच के आदेश दे चुके हैं। तो वहीं, तमाम भर्तियों में हुए घोटाले और घोटालों की जांच को लेकर युवाओं में काफी आक्रोश देखा जा रहा है।  दरअसल, परीक्षा एग्जाम दे चुके तमाम युवाओं ने आज देहरादून के गांधी पार्क पहुंचकर राज्य सरकार के खिलाफ अपना आक्रोश व्यक्त करते हुए सरकार से मांग किया कि भर्ती घोटाले की जांच तो चल रही है लेकिन जिन छात्रों ने अपनी मेहनत और लगन से परीक्षा को पास किया है उन युवाओं को नौकरी दिया जाना चाहिए।