Posts

Showing posts from June 5, 2017

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज धरती, आकाश तथा जल सभी प्रदूषित हो चुके हैं

Image
 विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर एफ.आर.आई., देहरादून में आयोजित विश्व पर्यावरण दिवस सेमिनार मुख्यमंत्री  त्रिवेंद्र सिंह रावत विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर एफ.आर.आई., देहरादून में आयोजित विश्व पर्यावरण दिवस सेमिनार में सम्मिलित हुए। इस अवसर पर राज्यपाल डॉ.कृष्णकांत पाल भी उपस्थित थे।  राज्यपाल डाॅ.कृष्णकांत पाल तथा मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री  रावत ने कहा कि विश्व पर्यावरण दिवस सेमिनार के लिए देहरादून को चुना गया है, यह गर्व का विषय है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें यह सूत्र याद रखना होगा कि समस्या भी हम हैं, तथा समाधान भी हम ही है। पर्यावरण संरक्षण के विषय में हमें ’’Think Globally Act Locally’’ विचार को भी ध्यान रखना होगा। हमें इस सिद्धांत को अपने व्यवहार में लाना होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज धरती, आकाश तथा जल सभी प्रदूषित हो चुके हैं। जनसंख्या भी कम नहीं हो सकती है। अतः हमें कुछ ऐसी व्यवस्था करनी होगी, कि प्रकृति में दोष कम हो तथा गुण बढें। उन्होंने ...

धरती का तापमान निरन्तर बढ़ रहा है पर्यावरण की चिंता सम्पूर्ण विश्व को करना चाहिए-मुख्यमंत्री

Image
मुख्यमंत्री रावत ने  नीम का पौधा रोपण करते                                                   मुख्यमंत्री  रावत ने इस अवसर पर डस्टबिन वितरित किए। मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने  विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर नगर पालिका परिषद् डोईवाला द्वारा आयोजित डस्टबिन वितरण कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री रावत ने पंडित दीन दयाल उपाध्याय की मूर्ति पर माल्यापर्ण किया तथा नीम का पौधा रोपण किया। मुख्यमंत्री  रावत ने इस अवसर पर डस्टबिन वितरित किए। इस अवसर पर सोरस सेगरेशन केम्पेन का भी शुभारम्भ भी किया गया। मुख्यमंत्री  रावत ने उपस्थित लोगो को अपने घर, दुकान अथवा प्रतिष्ठान के गीले तथा सूखे कूड़े को पृथक करने तथा गीले कूड़े के लिए हरा तथ सूखे कूड़े के लिए नीले रंग का कूड़ेदान का प्रयोग करने तथा स्वच्छ भारत मिशन में योगदान देने की शपथ दिलवाई। इस अवसर पर मुख्यमंत्री  रावत ने कहा कि पर्यावरण दिवस मात्र एक कर्मकाण्ड बन कर...

NDTV के सह-संस्थापक प्रणय रॉय के दून स्थित घर पर CBI की छापेमारी

Image
 एनडीटीवी के -फाउंडर और एग्जिक्यूटिव चेयरपर्सन प्रणय रॉय* के घर सीबीआई ने छापेमारी कर कार्रवाही को अंजाम दिया। सीबीआई ने NDTV  के सह-संस्थापक प्रणव रॉय के देहरादून के सिनौली गॉव स्थित आवास व मंसूरी के साथ देश के अलग-अलग जगहों पर स्थित घरों पर भी छापेमारी की। इसी के साथ छापेमारी में प्रणय रॉय के दिल्ली में ग्रेटर कैलाश-1 स्थित घर भी सीबीआई की छापेमारी की चपेट में आया। प्रणव के फंड डायवर्जन के आरोपों के तहत उनके दिल्ली और देहरादून स्थित घरों पर सीबीआई ने शिकंजा कसा । उनपर बैंक से धोखाधड़ी का आरोप है।प्रणव रॉय पर आरोप लगाया गया है कि उन्होंने आईसीआईसीआई बैंक को 48 करोड़ रुपये का घाटा पहुंचाया है। बहरहाल सीबीआई ने इस पूरे मामले में फंड डायवर्जन के आरोपों के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और सीबीआई की टीम लगातार रॉय और उनकी पत्नी राधिका से मामले में पूछताछ कर रही है । बता दें कि इससे पहले भी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने फेमा प्रावधानों का उल्लंघन करने के मद्देनजर एनडीटीवी पर 2,030 करोड़ रुपये का नोटिस जारी किया था। ये नोटिस प्रणय रॉय उनकी पत्नी राधिका रॉय और सीनियर एग्जीक्यूटि...