Posts

Showing posts from December 6, 2021

अवैध संबंधों और प्यार के चक्कर में कि दो की हत्या

Image
 देहरादून –आलम पुत्र हनीफ ने थाना सेलाकुई पर लिखित तहरीर दी कि मेरा भांजा अरमान पुत्र मुन्नू उम्र 18 वर्ष दो दिसम्बर को दोपहर के समय घर से मोटर साईकल नम्बर Uk16D-5885 से देहरादून अपना सामान लेने के लिये गया था जो अब तक घर वापस नही आया है। इस सूचना पर 03दिसम्बर को गुमशुदा अरमान की गुमशुदगी अंकित की गयी तथा गुमशुदा के सम्बन्ध मे तलाश के लिए सूचना व गुमशुदा के फोटो सहित जनपद के सभी थानो व डीसीआरबी को इस्तिहार जारी किये गये! साथ ही गुमशुदा के मोबाईल फोन की लोकेशन व सीडीआर प्राप्त कर लोकेशन के आधार पर 150 सीसीटीवी कैमरो की मदद से गुमशुदा की तलाश की गयी।   थानाध्यक्ष सेलाकुई द्वारा थाने पर एक पुलिस टीम का गठन कर संभावित स्थानों व आने जाने वाले रास्तो पर चैकिंग हेतु रवाना किया गया तथा पुलिस टीम का स्वयं  नेतृत्व करते हुए। 04दिसम्बर21 को गुमशुदा अरमान के मोबाइल फोन की सीडीआर प्राप्त की गई सीडीआर वह लोकेशन का अवलोकन करने से जानकारी प्राप्त हुई की गुमशुदा अरमान का मोबाइल फोन 2 दिसंबर को ही दो बजे के आसपास बंद हो गया था। लोकेशन के आधार पर गुमशुदा अरमान की अंतिम लोकेशन टर्नर रोड थाना...