Posts

Showing posts from October 3, 2018

अमेरिकन ट्रेकर को सकुशल निकाला एस डी आर एफ ने

Image
चमोली–बद्रीनाथ के बिगड़ते मौसम एवं बीहड़ ट्रैक से एक अमेरिकन ट्रेकर को सकुशल निकाला  स्टेट डिजास्टर रिलीफ फोर्स की टीम ने 29 सितम्बर को  लगभग 9 बजे स्टेट डिजास्टर रिलीफ फोर्स टीम को सूचना प्राप्त हुई कि एक  ट्रेकर  वसुधारा ट्रैक पैदल मार्ग पर घायल हैं,जिसकी दूरी लगभग 6 किमी हैं पर गम्भीर अवस्था में हैं जिसे मदद की तत्काल आवश्यकता हैं, स्टेट डिजास्टर रिलीफ फोर्स टीम द्वारा तत्काल ही आवश्यक रेस्क्यू साजो समान सहित सबइंस्पेक्टर  अर्जुन सिंह के हमराह  07 जवान एवं  पेरामेडिक्स  सहित  ट्रैक को  रवाना हुए ,  लगभग 06 किमी की दूरी तय करट्रेकर तक पहुँचें एवं तत्काल ही प्राथमिक उपचार प्रदान  किया  ट्रेकर के कपड़े फट गए थे।ट्रेकर के द्वारा  अस्पष्ट रूप से  बताया की  वो स्वयं बिना गाइड के यहां पहुँचा है और करीब 2-3 दिन से यहां है  ख़राब स्वास्थ्य एवं थकान से आगे बढ़ने में असमर्थ महसूस कर रहा है टीम के द्वारा  ट्रेकर Jeffrey Keith 56 year को तत्काल ही तक मदद प्रदान कर बद्रीनाथ लाया गया , जहाँ ट्रेकर के द्वारा टीम का बहुत बहुत आभार व्यक्त किया अमेरिकन मीडिया ने भी इस मदद हेतु अपना ध्न्यवाद दिया  है

खेल आपसी प्रेम और सदभावना जागृत करने में सहायकः राज्यपाल

Image
देहरादून–राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री काॅलेज में आयोजित 16वें राष्ट्रीय इण्डियन मिलिट्री काॅलेज साॅकर कप टूर्नामेंट 2018 के समापन समारोह में प्रतिभाग किया। सभी प्रतिभागियों, विशेषकर विजेता और उपविजेता टीमों को बधाई देते हुए राज्यपाल श्रीमती मौर्य ने कहा कि खेल जीवन में बहुत आवश्यक हैं। इस प्रकार के आयोजन किए जाते रहने चाहिए। इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से खिलाडियों में खेलभावना तथा आपस में प्रेम भाव से रहने की भावना भी जागृत होती है। उन्होंने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी खिलाडियों के साथ ही प्रतियोगिता को देखने आए सभी विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि खेल हमारे जीवन में बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान रखते हैं, खेल हमें शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ रखते हैं। राज्यपाल ने उपविजेता टीम को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि अभी उन्हें और अवसर प्राप्त होंगे, थोड़ी और मेहनत कर आप भविष्य में विजेता हो सकते हैं। उन्होंने आशा व्यक्त की कि इस प्रतियोगिता में सभी टीमों ने अपना उच्चतम प्रदर्शन तथा सच्ची खेलभावना के साथ इस टूर्नामेंट का आनन्द लिया होगा। कार्यक्रम