अमेरिकन ट्रेकर को सकुशल निकाला एस डी आर एफ ने
चमोली–बद्रीनाथ के बिगड़ते मौसम एवं बीहड़ ट्रैक से एक अमेरिकन ट्रेकर को सकुशल निकाला स्टेट डिजास्टर रिलीफ फोर्स की टीम ने 29 सितम्बर को लगभग 9 बजे स्टेट डिजास्टर रिलीफ फोर्स टीम को सूचना प्राप्त हुई कि एक ट्रेकर वसुधारा ट्रैक पैदल मार्ग पर घायल हैं,जिसकी दूरी लगभग 6 किमी हैं पर गम्भीर अवस्था में हैं जिसे मदद की तत्काल आवश्यकता हैं, स्टेट डिजास्टर रिलीफ फोर्स टीम द्वारा तत्काल ही आवश्यक रेस्क्यू साजो समान सहित सबइंस्पेक्टर अर्जुन सिंह के हमराह 07 जवान एवं पेरामेडिक्स सहित ट्रैक को रवाना हुए , लगभग 06 किमी की दूरी तय करट्रेकर तक पहुँचें एवं तत्काल ही प्राथमिक उपचार प्रदान किया ट्रेकर के कपड़े फट गए थे।ट्रेकर के द्वारा अस्पष्ट रूप से बताया की वो स्वयं बिना गाइड के यहां पहुँचा है और करीब 2-3 दिन से यहां है ख़राब स्वास्थ्य एवं थकान से आगे बढ़ने में असमर्थ महसूस कर रहा है टीम के द्वारा ट्रेकर Jeffrey Keith 56 year को तत्काल ही तक मदद प्रदान कर बद्रीनाथ लाया गया , जहाँ ट्रेकर के ...