Posts

Showing posts from October 7, 2023

बदरीनाथ धाम पहुंचे यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

Image
चमोली –  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज  शनिवार शाम श्री बदरीनाथ धाम पहुंचे भगवान वर्दी बद्री विशाल के दर्शन करने के बाद वह वहां से  वो सीधे सीमा पर तैनात जवानों की हौसला-अफजाई को भारत की तिब्बत से लगी माणा पास बार्डर  को रवाना हुए।  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भगवान बदरीविशाल की शयन आरती में शामिल हुए।उल्लेखनीय है कि मौसम खराब होने के कारण उप्र के मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ श्री केदारनाथ धाम नहीं पहुंच सके तत्पश्चात बदरीनाथ पहुंच कर वह बीआरओ गेस्ट हाउस में अल्प विश्राम के बाद सीधे  माणा पास  बार्डर को रवाना हो गये‌। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार प्रात:  को भी भगवान बदरीविशाल के दर्शन को आ सकते है।तत्पश्चात गंतव्य को प्रस्थान करेंगे।

टाटा सूमो खाई में गिरी एक की मौत दो घायल

Image
 चमोली – कोतवाली जोशीमठ द्वारा SDRF को सूचित किया गया कि जोशीमठ विकासखंड स्थित उर्गम-भर्की मोटरमार्ग पर एक सूमो वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया है।यह सूचना मिलते ही एस डी आर एफ टीम SI जगमोहन सिंह के नेतृत्व में तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। टाटा सूमो  (UK07TB 0248) में तीन व्यक्ति सवार थे जिनमें से 02 व्यक्तियों को  स्थानीय लोगों द्वारा घायल अवस्था में निकालकर अस्पताल भेज दिया गया था।  एस डी आर एफ रेस्क्यू टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर लगभग 50 मीटर गहरी खाई में उतरकर दुर्घटनाग्रस्त वाहन तक पहुँच बनाई व कड़ी मशक्कत करते हुए वाहन में फंसे शव को बाहर निकाला जिसके उपरांत बॉडी बैग के माध्यम से शव को मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर जिला पुलिस के सुपर्द किया गया। घायलों में जयदीप सिंह बिष्ट, 38 वर्ष, देवरखडेरा, चमोली,विक्रम सिंह पुत्र श्री इंद्र सिंह, 35 वर्ष, कुंजो मेगोट, चमोली।मृतक रितेश चौहान पुत्र श्री दिगम्बर चौहान, 28 वर्ष, चाईं, चमोली।

फर्जी रजिस्ट्री प्रकरण में फोरेंसिक एक्सपर्ट, कूटरचित काग़ज़ तैयार करने में अभियुक्त की थी महत्वपूर्ण भूमिका

Image
देहरादून – फर्जी रजिस्ट्री प्रकरण में एसआईटी तथा कोतवाली नगर पुलिस ने एक और अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है, जो फोरेंसिक एक्सपर्ट है। के0पी0 सिंह  व उसके सहयोगियों द्वारा तैयार किए गए फर्जी दस्तावेजों को बनाने में अभियुक्त की भूमिका अहम रही है,  अभियुक्त फॉरेंसिक एक्सपर्ट होने के कारण कूटरचित दस्तावेज आसानी से तैयार कर लेता था,  अभियुक्त से पूछताछ में कुछ और व्यक्तियों के अपराध में शामिल होने तथा कुछ अन्य फर्जी रजिस्ट्रियो के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त हुयी है, जिन्हें एसआईटी द्वारा विवेचना में शामिल किया गया है।  प्रकाश में आये तथ्यों के आधार पर जल्द ही साक्ष्य संकलन कर अन्य अभियुक्तो की भी गिरफ्तारी की जायेगी। फर्जी रजिस्ट्री प्रकरण में थाना कोतवाली नगर में पंजीकृत अभियोग की विवेचना एस0आई0टी0 द्वारा की जा रही है। उक्त प्रकरण में एसएसपी देहरादून के निर्देश पर प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर एस0आई0टी0 ने  आज एक और अभियुक्त अजय मोहन पालीवाल को हरभजवाला बसंत विहार से गिरफ्तार किया गया।  अभियुक्त द्वारा  Forensic science से MSc किया गया है, तथा वह हस्ताक्...