Posts

Showing posts from January 29, 2020

देवस्थानम बोर्ड के खिलाफ महापंचायत ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष को ज्ञापन दिया

Image
नई दिल्ली– सरकार के द्वारा गठन किया गया देवस्थानम बोर्ड  के बाद से ही प्रदेश में चारधाम के पुजारियों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा हैं। और इसी कड़ी में देवभूमि तीर्थ पुरोहित हक हकूक धारी महापंचायत के प्रतिनिधि मंडल ने भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा से उनके आवास पर मुलाकात की। इस अवसर पर महापंचायत ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष को एक ज्ञापन भी प्रेषित किया। महापंचायत के प्रवक्ता डॉ बृजेश सती ने यहां जारी बयान में कहा कि महापंचायत के प्रतिनिधिमंडल ने जगत प्रकाश नड्डा को बताया कि राज्य सरकार ने  तीर्थ पुरोहितों एवं इन मंदिरों से जुड़े हक हकूक धारियों से कोई वार्ता नहीं की । उन्होंने बताया  कि राष्ट्रीय अध्यक्ष को चार पेज का ज्ञापन दिया। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि वे इस संदर्भ में राज्य के मुख्यमंत्री से वार्ता करेंगे ।इसके अलावा प्रतिनिधिमंडल ने भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ मुरली मनोहर जोशी से उनके दिल्ली स्थित आवास में मुलाकात कर देवस्थानम बोर्ड गठन के बारे में जानकारी दी। डा जोशी ने कहा कि वे इस बारे में जानकारी मालूम करेंगे

चार ग्राम स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार

Image
विकासनगर–   मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री में संलिप्त  व्यक्तियों को चिन्हित कर  उनके विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए एक नशा तस्कर को मुस्लिम बस्ती के पीछे खाली मैदान से  4.20 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। पूछताछ पर अभियुक्त मनमोहन सिंह पुत्र संजय सिंह निवासी वार्ड no 5 रामबाग हरबर्टपुर थाना विकासनगर देहरादून उम्र 27 वर्ष द्वारा मादक पदार्थ स्मैक को मिर्ज़ापुर उत्तर प्रदेश से सस्ते दामों पर खरीद कर लाने तथा विकास नगर में मजदूरों व स्कूल/कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों को छोटी छोटी मात्रा में ऊंचे दामों पर बेचकर मुनाफा कमाने की बात बताई गई मादक पदार्थ स्मैक बरामद होने पर अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध थाना विकासनगर पर एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।

30 अप्रैल को खुलेंगे श्री बदरीनाथ धाम के कपाट

Image
 नरेंद्र नगर – बदरीनाथ धाम के कपाट इस यात्रा वर्ष   बृहस्पतिवार 30 अप्रैल प्रात: 4 बजकर 30 मिनट पर खुलेंगे। गाडू घड़ा(तेल कलश) यात्रा का दिन 18 अप्रैल निश्चय हुआ।  राजमहल में आयोजित  समारोह में श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल, उपाध्यक्ष अशोक खत्री एवं मंदिर समिति सदस्यगणों सहित चार धाम विकास परिषद के उपाध्यक्ष आचार्य शिव प्रसाद ‌ममगाई‌ की उपस्थिति में महाराजा मनुजयेंद्र शाह ने कपाट खुलने की तिथि घोषित की। इस अवसर पर डिमरी धार्मिक केंद्रीय पंचायत पदाधिकारी गाडू घड़ा लेकर राजमहल पहुंचे। रावल ईश्वरी प्रसाद नंबूदरी सहित  मंदिर समिति मुख्य कार्याधिकारी  बी.डी. सिंह, अधिशासी अभियंता अनिल ध्यानी, धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल, विशेष कार्याधिकारी जनसंपर्क एएस नेगी, कार्याधिकारी एन.पी.जमलोकी आदि मौजूद रहे।