पुलवामा हमले के बाद शूटिंग में बिजी थे मोदी..
देहरादून –कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने देवभूमि उत्तराखंड की अस्थाई राजधानी देहरादून के परेड मैदान से लोकसभा की चुनावी हुंकार भरतें हुए कहां कि देश में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही हैं। उन्होंने रैली में मौजूद जनसमूह से आह्वान किया कि वह कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशियों को जीत दिलाएं कांग्रेस की सरकार बवाने पर हर गरीब को न्यूनतम इनकम की गारंटी दी जाएगी। उन्होंने भाजपा को घेरते हुए कहा कि एनडीए का पांच साल का कार्यकाल बहुत ही निराशाजनक रहा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस जनता और युवाओं की सरकार चलाएगी। उन्होंने चिंता जताई कि पिछले 5 सालों में देश में बेरोजगारी की दर बहुत बढ़ी है। गौरतलब है कि गुजरात में कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक के बाद परिवर्तन रैली के रूप में राहुल की यह पहली बड़ी जनसभा थी। पुलवामा हमले के बाद शूटिंग में बिजी थे मोदी.. राहुल ने कहा कि उत्तराखंड का देश की सुरक्षा में जो योगदान है, उसका दिल से धन्यवाद करता हूं। देश रक्षा के लिए यहां के जवान हमेशा आगे रहे हैं। उन्होंने पुलवामा हमले को लेकर भी केंद्र की भाजपा सरकार पर निशाना साधा। उन्होंन...