Posts

Showing posts from January 17, 2021

चार किलो गांजे के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

Image
 देहरादून  – प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर के नेतृत्व में थाना एवं चौकी क्षेत्र में टीम गठित की गई है। पुलिस टीम द्वारा रविवार की रात्रि को  चैकिंग के दौरान 01अभियुक्त को चार किलो 135 ग्राम अवैध गांजे के साथ  गिरफ्तार किया गया जिस सम्बन्ध में कोतवाली नगर देहरादून  पर एनडीपीएस एक्ट  के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्त मनोज साहनी उम्र-42 वर्ष पुत्र भोला साहनी हाल निवासी बिंदाल बस्ती देहरादून, मूल निवासी ग्राम कल्याणपुर जिला समस्तीपुर बिहार  बरामदगी विवरण 04 किलो 135 ग्राम अवैध गांजा ।