Posts

Showing posts from September 29, 2019

कार डिवाइडर से टकराकर सड़क पर पलटी

Image
देहरादून— धारा चौकी से 50 मीटर आगे राजपुर रोड पर एक क्रेटा कार डिवाइडर से टकराकर सड़क पर पलट गई। पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर कार सवार लोगों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया।  घटना के संबंध में जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि  कार सवार डॉ0 विशाल रस्तोगी पुत्र धीरेंद्र रस्तोगी निवासी 12 आवास विकास कॉलोनी, सिविल लाइन मुरादाबाद, अपनी पुत्री नाईशा उम्र 11 वर्ष व भतीजी सृष्टि रोहरा पुत्री मनोज रोहरा उम्र 20 वर्ष के साथ घूमने के लिए पैसिफिक मॉल जा रहे थे,  तभी चौकी से कुछ आगे जाकर कार डिवाइडर से टकराकर अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई, जिसमें कार सवार व्यक्तियों को हल्की चोटें आई हैं। डॉ0  विशाल रस्तोगी मुरादाबाद में बच्चों के डॉक्टर है तथा उनकी पुत्री देहरादून में हॉस्टल में रहती है। आज डॉक्टर विशाल अपनी पुत्री से मिलने देहरादून आए थे।