Posts

Showing posts from December 5, 2021

बद्रीनाथ में हो रही बर्फबारी

 चमोली – बद्रीनाथ में हो रही बर्फबारी की ताजा वीडियो कल से ही बद्रीनाथ धाम और इसके आसपास के सारे इलाकों में जबरदस्त बर्फबारी हो रही है और बर्फबारी का यह सिलसिला आज भी जारी है। इसके अलावा विश्व प्रसिद्ध क्रीडा स्थल और पर्यटक स्थल औली में भी बारिश हो रही है आज सुबह की ताजा बर्फबारी का विडियो देखे।

मुख्यमंत्री ने धार्मिक मान्यताओं की स्थापना के लिए त्रिशूल लगाने की घोषणा

Image
हरिद्वार – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने श्री निरंजनी अखाड़ा, हरिद्वार में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष व श्री निरंजनी अखाड़े के सचिव श्रीमहन्त रविन्द्रपुरी और अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री श्रीमहन्त हरिगिरि, जगतगुरू राजराजेश्वराश्रम, निरंजन पीठाधीश्वर कैलाशानन्द गिरि,  आनन्द पीठाधीश्वर महामण्डलेश्वर बालकानन्द गिरि, जूना अखाड़ा के सभापति प्रेम गिरिजी, आह्वान आखाड़े के श्रीमहन्त सत्य गिरि, नया अखाड़ा उदासीन के श्रीमहंन्त भगतराम , श्रीमहन्त नारायण गिरि, महामण्डलेश्वर ललितानन्द गिरिजी महाराज ने आयोजित समारोह में शॉल ओढ़ाकर, प्रतीक चिह्न व गंगाजलि भेंटकर अभिनन्दन व स्वागत किया।  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने समारोह को सम्बोधित करते हुये जूना अखाड़ा दुःख हरण मन्दिर, जूना अखाड़ा घाट में सौन्दर्यीकरण और यहां की धार्मिक मान्यताओं की स्थापना को एक त्रिशूल लगाने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने समारोह में देवस्थानम बोर्ड का जिक्र करते हुये कहा कि विभिन्न सन्तों, हक-हकूक धारियों तथा धार्मिक संगठनों द्वारा देवस्थानम बोर्ड को वापस लेने या इसमें बदलाव लाने की मांग की जा रही थी, जिसके लिये...

मुख्यमंत्री आवास पर कूच के दौरान हाथीबड़कला बेरिकेडिंग पर धरने पर बैठे कांग्रेसी

Image
देहरादून – पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल आर्य व पूर्व विधायक संजीव आर्य पर बाजपुर में हुए जानलेवा हमले के विरोध में नेता प्रतिपक्ष  प्रीतम सिह मुख्यमंत्री आवास पर धरने को कूच के दौरान पुलिस प्रशासन द्वारा रोके जाने पर हाथीबड़कला बेरिकेडिंग पर धरने पर बैठे। जिसमें प्रदेश प्रभारी  देवेंद्र यादव, सहप्रभारी  दीपिका पांडे सिंह, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष  रंजीत सिंह रावत, राष्ट्रीय सचिव काज़ी निज़ामुद्दीन, विधायक हाजी फुरकान व अन्य वरिष्ठजन मौजूद।