आंध्रप्रदेश में पहुँची उत्तराखण्ड एस डी आर एफ की टीम
आंध्रप्रदेश–अत्याधुनिक उपकरण सोनार सिस्टम और अंडर वाटर ड्रोन सहित रेस्कयू करने के लिए आंध्रप्रदेश में पहुँची उत्तराखण्ड एस डी आर एफ की टीम,आंध्रप्रदेश के पूर्वी गोदावरी जिले के देवीपट्टन इलाके में 15 सितम्बर को दोपहर समय लगभग 1345 बजे को सैलानियों से भरी एक नोका गोदावरी की विशाल एवम प्रचंड लहरों के वेग से पलट गई, रॉयल वशिष्ठ नामक नोका में करीब 09 चालक दल सहित 60 लोग सवार थे। नौका पर्यटनस्थल पपिकोंडालु को जा रही थी , घटना में 08 सैलानियों के शव बरामद कर लिए गए हैं जबकि 25 अभी भी लापता हैं।सेना, एवमं एन डी आर एफ की टीमरेस्कयू कार्य में जुटी है सर्चिंग में हेलीकाप्टर की सहायता भी ली जा रही है। उत्तराखण्ड एस डी आर एफ की फ्लड टीम तेज बहाव नदियों में रेस्कयू एवमं सर्चिंग हेतु पारंगत मानी जाती है पूर्व में भी टीम के द्वारा बिहार एवम उत्तरप्रदेश में रेस्कयू कार्य सम्पन्न किये हैं। एस डी आर एफ की टीम उत्तराखण्ड पुलिस फ्लड टीम अति आधुनिक उपकरण अंडरवाटर ड्रोन ,रेसट्यूब, एवम सोनार सिस्टम से लैस हैं। दिनांक 15 सितम्बर को हुई द...