Posts

Showing posts from September 16, 2019

आंध्रप्रदेश में पहुँची उत्तराखण्ड एस डी आर एफ की टीम

Image
आंध्रप्रदेश–अत्याधुनिक उपकरण सोनार सिस्टम और अंडर वाटर ड्रोन सहित रेस्कयू करने के लिए आंध्रप्रदेश में पहुँची उत्तराखण्ड एस डी आर एफ की टीम,आंध्रप्रदेश के पूर्वी गोदावरी जिले के देवीपट्टन इलाके में 15 सितम्बर को दोपहर समय लगभग 1345 बजे को सैलानियों से भरी एक नोका गोदावरी की विशाल एवम प्रचंड लहरों के वेग से पलट गई, रॉयल वशिष्ठ नामक नोका में करीब 09 चालक दल सहित 60  लोग सवार थे। नौका पर्यटनस्थल पपिकोंडालु को जा रही थी , घटना में 08  सैलानियों के शव बरामद कर लिए गए हैं जबकि 25 अभी भी लापता हैं।सेना, एवमं  एन डी आर एफ की टीमरेस्कयू कार्य में जुटी है सर्चिंग में हेलीकाप्टर की सहायता भी ली जा रही है।  उत्तराखण्ड  एस डी आर एफ की फ्लड टीम तेज बहाव नदियों में रेस्कयू एवमं सर्चिंग हेतु  पारंगत मानी जाती है पूर्व में भी टीम के  द्वारा बिहार एवम उत्तरप्रदेश में रेस्कयू कार्य सम्पन्न किये हैं। एस डी आर एफ की टीम उत्तराखण्ड पुलिस फ्लड टीम अति आधुनिक उपकरण  अंडरवाटर ड्रोन ,रेसट्यूब, एवम सोनार सिस्टम से लैस हैं।    दिनांक 15 सितम्बर को  हुई द...

सेवा सप्ताह में मुख्यमंत्री ने डाॅ. भीमराव अम्बेडकर मूर्ति की सफाई करते

Image
देहरादून -मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सोमवार को घण्टाघर में सेवा सप्ताह कार्यक्रम के अन्तर्गत ‘‘स्वच्छता अभियान’’ में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने डाॅ. भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति की सफाई कर माल्यार्पण भी किया।मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र ने कहा कि 14 सितम्बर से 20 सितम्बर तक देशभर में सेवा सप्ताह मनाया जा रहा है। सेवा सप्ताह में अस्पतालों में मरीजों को फल वितरण, कम्बल वितरण, रक्तदान व स्वच्छता पर कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी  के ‘‘स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत’’ के संकल्प को पूरा करने के लिए हम सभी को स्वच्छता पर विशेष ध्यान देना होगा। स्वच्छता हमारे समाज व पर्यावरण पर गहरा प्रभाव डालती है। अधिकांश बीमारियां गन्दगी के कारण होती है। हमें आमजन को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना होगा। विभिन्न संस्थाओं, संगठनों की सहभागिता स्वच्छता अभियान में सुनिश्चित करने के प्रयास किए जा रहे है।इस अवसर पर विधायक  खजानदास,  विनोद कण्डारी व मेयर  सुनील उनियाल गामा भी उपस्थित थे।

मेधावी बच्चों का शैक्षणिक भ्रमण, देश के प्रमुख हस्तियों से बच्चों का रूबरू होना

Image
देहरादून–मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने मुख्यमंत्री आवास स्थित जनता दर्शन हाॅल में ‘‘भारत दर्शन शैक्षिक भ्रमण’’ पर जा रहे देवप्रयाग विधानसभा के हाईस्कूल के टाॅपर छात्र-छात्राओं से भेंट की। मुख्यमंत्री ने भ्रमण पर जाने से पूर्व इन बच्चों को डेंगू से सुरक्षा हेतु डेंगू डोज भी पिलाई। देवप्रयाग विधानसभा के 55 मेधावी छात्र-छात्राएं 15 सितम्बर से 19 सितम्बर तक पांच दिन के शैक्षणिक भ्रमण पर रहेंगे। यह भ्रमण रविवार को श्रीनगर से शुरू हुआ। इस भ्रमण के दौरान ये मेधावी बच्चे आई.एम.ए, विज्ञान धाम, एफ.आर.आई, पतंजलि योगपीठ, मंशा देवी, आईआईटी रूड़की व दिल्ली में विभिन्न स्थानों का भ्रमण करेंगे। भ्रमण के दौरान ये बच्चे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति  एम. वेंकैया नायडू, उत्तराखण्ड की राज्यपाल  बेबी रानी मौर्य, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला, गृह मंत्री अमित शाह, मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक से भी भेंट करेंगे।  मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि इस तरह के शैक्षणिक भ्रमण से बच्चों को देश की संस्कृति, रहन-सहन व विभिन्न  गतिविधियों की जानकारी मिलेगी। उन्हों...