Posts

Showing posts from August 23, 2023

पुलिस ने सर्राफा व्यापारी की दुकान में चोरी करने वाले तीन चोर पकड़े

Image
  देहरादून –  पीडित अजय वर्मा पुत्र ओमवीर वर्मा निवासी सरस्वती मार्केट धामावाला बाजार कोतवाली नगर देहरादून ने चौकी लक्खीबाग कोतवाली नगर देहरादून पर आकर तहरीर दी गयी कि 19-अगस्त को प्रातः जब वह दुकान पर पहुँचे तो उनका कारीगर सोमनाथ अधिकारी दुकान पर मौजूद नही मिला।  जब उनके द्वारा दुकान में रखा हुआ सोने का सामान चैक किया गया तो उनके द्वारा कारीगर सोमनाथ को दिया हुआ 230 ग्राम सोना भी गायब था। जब उनके द्वारा कारीगर को फोन मिलाया तो उसका फोन लगातार बन्द आ रहा था । तहरीर के आधार पर चौकी लक्खीबाग कोतवाली नगर पर तत्काल् मु0अ0सं0-356/23 धारा 381 भादवि बनाम बाईस्तबा सोमनाथ अधिकारी पंजीकृत करते हुए घटना से तत्काल उच्चाधिकारीगणों को अवगत कराया गया। गठित टीम ने वादी अजय वर्मा के कारीगर सोमनाथ अधिकारी की तलाश में उसके मोबाइल नम्बर की सीडीआर का देखा तो सोमनाथ अधिकारी ने मुम्बई के कुछ नम्बरों से फोन द्वारा लगातार वार्तालाप करना प्रकाश में आया, यह भी ज्ञात हुआ कि उसके द्वारा अपना फोन 19 अगस्त को दिल्ली के निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन के पास बन्द किया गया, जिस पर तत्काल एक टीम को दिल्ली रवाना ...