मनोरमा डोबरियाल शर्मा मैमोरियल फाउंडेशन द्वारा आयोजित की रोजा इफ्तार दावत
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने आशा मनोरमा डोबरियाल शर्मा, अध्यक्षा, मनोरमा डोबरियाल शर्मा मैमोरियल फाउंडेशन द्वारा आयोजित रोजा इफ्तार दावत में शिरकत की। जिसमें मुस्लिम भाईयों ने बढ़-चढ़ कर शिरकत की। दावत में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने शिरकत करते हुए कहा कि रोज़े खुलवाने से खुदा बरकत देता हैं। उन्हाेंने कहा कि दिवंगत सांसद मनोरमा डोबरियाल शर्मा द्वारा लगभग कई वर्षो से भाई-चारा व सर्वधर्म सम्भव के लिए रोजा इफ्तार की दावत की देती रही है अब आशा मनोरमा डोबरियाल शर्मा उनकी विरासत को आगे बढ़ा रही है और सभी भाईयों को रमज़ान की मुबारकबाद देते हुए कहा कि रमज़ान के महीने को बरकतों से भरा हुआ बताते हैं उन्हांने कहा कि रोजेदारों का रोजा खुलवाना अपने आप एक बड़ा नेक काम है यह अल्लाह की नियामत हैं जिससे शरीर को संचालित करने की ऊर्जा प्राप्त होती है साथ ही उन्होने सभी से अमन शान्ति की अपील की व इफ्तारी से पूर्व काजी मुफती मौ0 ताहिर ने अमन चैन व विश्वशन्ति की दुआ की गई, जिसमें देश व राज्य की तरक्की व अमन-चैन के लिए भी दुआ की गयी। रमजान का महीना पवित्रता बलिदान का संदेश भी देता है तथा इससे हिन्द...