Posts

Showing posts from October 14, 2020

उक्रांद सरकारी जमीनों पर नेताओं और अफसरों के कब्जों को हटायेंगी

Image
देहरादून – उत्तराखंड क्रांति दल के वरिष्ठ नेताओं ने अतिक्रमण के कार्य में भेदभाव को लेकर आज पत्रकार वार्ता की और कहा कि देहरादून में अतिक्रमण एक बड़ी समस्या हैं। आए दिन सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण हो रहे हैं। जिसमें बाहर से नौकरी पेशा के लिए आए हुए लोग भी अतिक्रमण करके अपने आवास बना रहे हैं। वहीं दूसरी ओर भू माफिया भी काफी सक्रिय है उत्तराखंड क्रांति दल के वरिष्ठ नेता मनमोहन लखेड़ा की जनहित याचिका पर अतिक्रमण हटाने के आदेश उत्तराखंड हाई कोर्ट ने दिए थे। लेकिन उत्तराखंड सरकार तथा उनके अधिकारी अतिक्रमण हटाने के लिए जरा भी संवेदनशील नहीं हैं। सरकार अतिक्रमण हटाने के लिए दोहरा रवैया अपना रही हैैं। जिन लोगों की नेताओं या बड़े अधिकारियों से जान पहचान नहीं हैैंक । उनके आशियाने पर पीला पंजा बरस रहा हैं। वहीं जिन लोगों की सीधी पहुंच सत्ता तक है अथवा जो माफिया है उनके अतिक्रमण से सरकारी अभियान मुंह मोड़ ले रहा हैं। अथवा उन्हें मोहलत दी जा रही हैैं। उत्तराखंड क्रांति दल इस दोहरे मानक का कड़ा विरोध करता है तथा सरकार को अल्टीमेटम देता है कि उत्तराखंड हाई कोर्ट के निर्देश के अनुसार एक समान मानक अपनात

हीरोईन की तस्करी करते चार तस्कर गिरफ्तार

Image
 देहरादून – अवैध नशा (चरस गांजा अफीम आदि) तस्करों व नशा करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध गतिमान "ऑपरेशन सत्य" के क्रम में प्रभारी निरीक्षक बसंत विहार के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वार सघन चैकिंग की जा रही हैं। मंगलवार की रात चैकिंग के दौरान पुलिस टीम द्वारा थाना बसंत विहार क्षेत्रान्तर्गत मिलन विहार से 04 शातिर नशा तस्करों को वाहन सहित गिरफ्तार किया गया हैं। जिनके कब्जे से 10.15 ग्राम अवैध हीरोईन बरामद हुई है । पकडे गये शातिर तस्कर इस्तिफाम उर्फ शमून नि0 संजय कलोनी पटेलनगर देहरादून के कब्जे से 2.90 ग्राम, राजेश गुप्ता नि0 गांधीग्राम देहरादून के कब्जे से 2.80 ग्राम, गौरव गुप्ता नि0 गांधीग्राम देहरादून के कब्जे से 2.20 ग्राम तथा मोनिस सिद्दकी नि0 सत्तोवाली घाटी देहरादून के कब्जे से 2.25 ग्राम हीरोईन बरामद हुई । चारो तस्करों द्वारा बताया गया कि सभी हीरोईन पीने के आदी है तथा कार से बरेली उ0प्र0 जाकर हीरोईन खरीदकर दे0दून मे नशे के आदी लोगो को महंगे दामो पर बेचते है । हीरोईन सप्लाई को अन्य स्रोतो की जानकारी की जा रही है । गिरफ्तार अभियुक्त इस्तिफाम उर्फ समून के विरुद्ध मु0अ0सं0 115/202