कैलाश मानसरोवर यात्रा में महिला सहित 941 श्रद्धालु ने पूर्ण यात्रा
पिथौरागढ़ –श्री कैलाश मानसरोवर की अद्धभुत धार्मिक यात्रा पूर्ण होने में अब कुछ ही दिन शेष है। 18 वें अंतिम जत्थे ने भी रविवार को प्रस्थान कर लिया था। 15 जत्थे ने अपनी यात्रा पूर्ण कर ली हैं। 03 दल अपनी यात्रा में हैं। नजंग से गूंजी तक लगभग 40 किमी की पैदल यात्रा अत्यंत दुर्गम एवम वीरान स्थानों से गुजरती हैं।चौमास माह की भारी बारिश में यात्रा को ओर भी दु:साध्य बना देती हैं। ऐसे हालातों में एस डी आर एफ टीम कैलाश मानसरोवर यात्रियों के साथ यात्रा पथ पर होती हैं।वर्ष 2019 कैलाश मानसरोवर यात्रा के दौरान एस डी आर एफ की टीमों ने 22 रेस्कयू कार्यों को अंजाम देकर 245 यात्रियों की यात्रा को निष्कंटक एवम सकुशल पूर्ण करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई हैं। सम्पूर्ण यात्रा में 18 दलों में कुल 201 महिला यात्री सहित 941 श्रद्धालु सम्मलित हैं। इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार आर्य के नेतृत्व में एस डी आर एफ की दो टीमें यात्रा मार्ग में तैनात रही।टीम के द्वारा अनेक स्थानों पर यात्रियों के चोटिल होने या घायल होने अथवा मार्ग पार करने की असमर्थता में अपनी पूरी सामर्थ्य एवम रेस्कयू कार्य कुशलत...