Posts

Showing posts from October 4, 2018

नाम बदलकर युवती के साथ दुष्कर्म

Image
देहरादून–फिरोज खान पुत्र असलम खान नि0 360 साबरी गेट, नियर बड़ी मस्जिद, थाना कोटवाली मेरठ उम्र  27 वर्ष के विरूद युवती ने कोतवली में तहरीर दी। कि मुझे गाना गाने का शोक था और मैंने जुलाई 16 में इंडियन आइडियल के लिए सिंगिंग ओडिशन हेतु इनकी वेबसाइट पर अपनी फोटो डाली उसके बाद इनके पास एक फ़ोन आया और उसने कहा कि में इंडियन आइडियल के ओडिशन करवाता हूं, और मेरा नाम अभिषेके नेगी है, और में आपकी साइड का ही रहने वाला हूं, आपको फीस भी नही देनी पड़ेगी, इस प्रकार यह बातें करने लगा, और यह जुलाई 2016 में देहरादून आया और इसने अपनी बातों में उलझाकर युवती को मसूरी ले गया, वहां पर ओडिशन के बारे में बताया, जिससे युवती को यकीन हो गया कि यह इंडियन आइडियल से ही हैं,और युवती को झांसे से एक होटल के रूम में ले जाकर इच्छा के विरुद्ध दुष्कर्म किया, और ये कहा कि जिस जगहा तुम जाने वाली हो वहां ये सब नार्मल बात है, इसकी तुम्हे आदत डालनी पड़ेगी, अपना कैरियर बनाने के लिए युवती  ने उस टाइम बर्दास्त कर लिया, उसके बाद इसने युवती को दिल्ली यह कह कर बुलाया कि तुम्हारी ऑडिशन के लिए एक्सपर्ट से प्रैक्टिस करानी होगी, इस प...