Posts

Showing posts from September, 2019

हंगरी का पर्वतारोही माउण्ट त्रिशूल कैम्प से हुआ लापता

चमोली–लापता हंगरी के पर्वतारोही 13 सितंबर19 से 08अक्टूबर 19 तक होने वाले विदेशी अभियान सिंगापुर-वियतनामी-हंगेरियन- मॉरीशसियन के कुल 06 सदस्यी अभियान दल का सदस्य था। जिसके माउण्ट त्रिशूल camp 2 से लापता होने की सूचना अभियान ऐजेंसी के स्टाफ सदस्य द्वारा सुतोल (चमोली) में आकर दी गयी।माउण्ट त्रिशूल रेस्क्यू 30 सितंबर को इंडियन माउंटेन फेडरेशन (IMF) दिल्ली द्वारा हंगरी के पर्वतारोही पीटर विटटेक  के माउण्ट त्रिशूल के कैम्प 2 से लापता हो जाने पर पर्वतारोही के रेस्क्यू के लिए एस डी आर एफ टीम को भेजे जाने का अनुरोध किया गया। इस अनुरोध पर सेनानायक तृप्ति भट्ट द्वारा तत्काल एस डी आर एफ  की 8 सदस्यीय हाई एल्टीट्यूड रेस्क्यू टीम को माउंट त्रिशूल रेस्क्यू के लिए रवाना किया गया, जिसमें से टीम के कुछ सदस्य समाचार लिखे जाने तक नंदप्रयाग, चमोली पहुंच चुके हैं।शेष टीम सदस्य आवश्यक हाई एल्टीट्यूड रेस्क्यू उपकरण लेकर कल सुबह रवाना होंगे।एस डी आर एफ की हाई एल्टीट्यूड रेस्क्यू टीम के सदस्यों में माउण्ट एवरेस्ट, माउण्ट भागीरथी, माउण्ट सतोपंथ व  हाल ही में 16 सितंबर 2019 को माउण्ट त्रिशूल का सफलतापूर्वक आरोहण

पुलिस ने रेसक्यू कर बाढ़ में फंसे चार लोगों को बचाया

Image
देहरादून –  शमशाद पुत्र गुलाम हसन निवासी सभावाला थाना सहसपुर जनपद देहरादून ने थाना सहसपुर आकर सूचना दी कि उसके परिवार के चार (04) सदस्य,  जिनमें एक (01) महिला व तीन (03) बच्चे  ग्राम ढाकी आसन नदी में  रात्रि से बाढ़ के पानी में फंसे हुए हैं।  पुलिस से मदद की आवश्यकता है। इस सूचना पर थानाध्यक्ष सहसपुर द्वारा डेल्टा कन्ट्रोल देहरादून के माध्यम से एस0डी0आर0एफ0 व फायर सर्विस को सूचित किया गया।  एस एस पी ने तत्काल थानाध्यक्ष सहसपुर को मय राहत बचाव उपकरणों और "RESPONSE TIME 10 मिनट "के अन्दर पहुँचने के निर्देश दिये गये, साथ ही पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी विकासनगर को भी बचाव राहत उपकरणों के साथ मौके पर पहुँचने के निर्देश दिये गये। थानाध्यक्ष सहसपुर  पुलिस टीम मौके पर पहुँचे। सरकारी वाहन से नदी तक जाने का रास्ता नहीं होने पर स्थानीय जनता के लोगों से सहायता मांगी गयी। ट्रैक्टर से नदी तक पहुँचने का रास्ता बनाया गया तथा नदी तक पहुँचकर नदी में बढ़े हुए जल स्तर के बीच में फंसे हुए व्यक्तियों के तत्काल राहत बचाव के लिए पुलिस टीम को नदी में रस्से की सहायता से उतारा गया। वि

कार डिवाइडर से टकराकर सड़क पर पलटी

Image
देहरादून— धारा चौकी से 50 मीटर आगे राजपुर रोड पर एक क्रेटा कार डिवाइडर से टकराकर सड़क पर पलट गई। पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर कार सवार लोगों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया।  घटना के संबंध में जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि  कार सवार डॉ0 विशाल रस्तोगी पुत्र धीरेंद्र रस्तोगी निवासी 12 आवास विकास कॉलोनी, सिविल लाइन मुरादाबाद, अपनी पुत्री नाईशा उम्र 11 वर्ष व भतीजी सृष्टि रोहरा पुत्री मनोज रोहरा उम्र 20 वर्ष के साथ घूमने के लिए पैसिफिक मॉल जा रहे थे,  तभी चौकी से कुछ आगे जाकर कार डिवाइडर से टकराकर अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई, जिसमें कार सवार व्यक्तियों को हल्की चोटें आई हैं। डॉ0  विशाल रस्तोगी मुरादाबाद में बच्चों के डॉक्टर है तथा उनकी पुत्री देहरादून में हॉस्टल में रहती है। आज डॉक्टर विशाल अपनी पुत्री से मिलने देहरादून आए थे।

एयरपोर्ट में अभिनेता कबीर बेदी की मुख्यमंत्री रावत से हुई मुलाकात

Image
देहरादून–जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर फिल्म अभिनेता कबीर बेदी ने मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से भेंट की। मुख्यमंत्री ने उनका उत्तराखंड में स्वागत किया। दोनों के बीच उत्तराखंड में फिल्म शूटिंग को प्रोत्साहन देने के संबंध में विचार विमर्श हुआ। मुख्यमंत्री ने कबीर बेदी को राज्य सरकार द्वारा फिल्म शूटिंग को बढावा देने के लिए उठाए गए कदमों की जानकारी दी। कबीर बेदी ने कहा कि उत्तराखंड  सरकार के फिल्म शूटिंग के लिये सराहनीय पहल की गई है।  यहाँ की प्राकृतिक सुंदरता और आम-जन का व्यवहार फिल्म जगत को उत्तराखंड आने के लिए प्रेरित करता है।

केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बढ़ती जनसंख्या की तुलना कैंसर से की

Image
रुड़की-रुड़की में केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भारत की बढ़ती जनसंख्या की तुलना ‘कैंसर के दूसरे चरण' से की और इसे नियंत्रित करने के लिए एक कड़ा कानून बनाये जाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि यदि इसे नियंत्रित नहीं किया गया तो यह चौथे चरण में चली जाएगी और लाइलाज हो जाएगी। भाजपा नेता सिंह ने जनसंख्या नियंत्रण पर एक संगोष्ठी में कहा कि एक कड़ा कानून लागू करना आवश्यक है। जो लोग इसका उल्लंघन करते हैं। तो उनके लिए मतदान के अधिकारों को रद्द करने और आर्थिक प्रतिबंध जैसे दंड का प्रावधान होना चाहिए। उन्होंने कहा कि जनसंख्या को नियंत्रित करने के उपायों का विरोध करने वालों ने धर्म को बीच में डाल दिया।गिरिराज सिंह ने रिपोर्टों का हवाला देते हुए दावा किया कि अल्पसंख्यक समुदाय की महिलाओं के बीच प्रजनन दर बहुसंख्यक से बहुत अधिक है। उन्होंने पूछा कि क्या यह सच नहीं है कि जहां भी बहुसंख्यक समुदाय की आबादी में गिरावट आई है, वहां सामाजिक सौहार्द बिगड़ गया है।देश में तेजी से बढ़ती जनसंख्या पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि देश में हर साल दो करोड़ बच्चे पैदा हो रहे हैं। सिंह ने कहा, ‘बढ़ती जनसंख्

दून से बनारस के लिए सस्ती दरों पर बुध,शनि को उड़ान

Image
देहरादून–जौलीग्रांट से सीधे बनारस के लिए भी हवाई सेवा शुरू हो गई ।यह एयर इंडिया की देहरादून से शुरू होने वाली यह तीसरी एयर बस है। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने शनिवार  को जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर इस हवाई सेवा का शुभारम्भ किया। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर आयोजित कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया और केक काटा। मुम्बई-देहरादून-वाराणसी फ्लाईट के पायलट शिराज फारुकी को शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर सांसद माला राज्य लक्ष्मीशाह, विधायक धन सिंह नेगी, मुख्यमंत्री के नागरिक उड्डयन सलाहकार कैप्टन दीप श्रीवास्तव, एयर इंडिया की निदेशक मीनाक्षी मलिक, अरूणा गोपालकृष्णन, ए एस नेगी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। देहरादून से बनारस के लिए सस्ती दरों पर अभी यह सेवा सप्ताह में दो दिन बुधवार और शनिवार को उड़ान भरेगी। अक्टूबर में बनारस से कोलकात्ता तक भी देहरादून से हवाई सेवा शुरू हो जाएगी। ट्रैफिक को देखते हुए इस सेवा को सप्ताह में तीन दिन और फिर नियमित भी किया जा सकता है। राज्य से अब तक 23 से ज्यादा शहरों के लिए देहरादून से हवाई सेवा शुरू हो चुकी है। मुख्यमंत्र

टैंपो ट्रैवलर पर पत्थर गिरा,छः तीर्थ यात्रियों की मौत

Image
देवप्रयाग – वाहन ऋषिकेश से श्रीनगर जा रहा था।बदरीनाथ की यात्रा के लिए आ रहे सिख तीर्थयात्रियों के टैंपो ट्रैवलर संख्या PB01A7524 तीनधार के पास हुआ दर्दनाक हादसा हो गया हैं।58 हाईवे पर ऑल वेदर रोड का काम चल रहा है जिससे पहाड़ियों पर कटान हो रहा है। कटान के कारण और बारिश के चलते मिट्टी से फिसल कर पत्थर टैंपो ट्रैवलर के पर गिरने से टैंपो पलटा गया और 6 तीर्थ यात्रियों की मौत मौके पर ही मौत हो गई व 5 गम्भीर घायलों को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती कराया गया हैं।सभी तीर्थ यात्री पंजाब के मोहाली के थे रहने वाले हैं। देवप्रयाग तीन धारा में एक वाहन मलबे में दबे होने की सूचना पर ढालवाला से एक एस डी आर एफ टीम एस आई कवीन्द्र सजवाण के साथ घटना के लिए रवाना हुऐ और  घटनास्थल पर पहुंच कर वाहन टेंपो ट्रैवलर्स में से रेस्क्यू कर घायलों को बाहर निकाल कर अस्पताल भिजवाया। घटना में 6 व्यक्तियों की मृत्यु हो गई है। पांच घायलों को देवप्रयाग अस्पताल भेज दिया गया है व रेस्क्यू समाप्त हो गया।मृतकों के नाम-सुरेंद्र कुमार,-गुरुदीप,तेजेंद्रपाल सिंह,जितेंद्रपाल सिंह,गुरुप्रीत सिंह,लवली सिंह (चालक)

उत्तराखंड राज्य को सर्वश्रेष्ठ फिल्म संवर्धन हितैषी पुरस्कार

Image
नई दिल्ली– विज्ञान भवन में उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू  एवं केंद्रीय पर्यटन मंत्री  प्रह्लाद सिंह पटेल की अध्यक्षता में विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर आयोजित राष्ट्रीय पर्यटन पुरस्कार- 2019 में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर उत्तराखंड राज्य को सर्वश्रेष्ठ फिल्म संवर्धन हितैषी राज्य का पुरस्कार उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू  से पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने प्राप्त किया। नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू एवं केंद्रीय पर्यटन मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल की अध्यक्षता में विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर आयोजित राष्ट्रीय पर्यटन पुरस्कार- 2019 में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर उत्तराखंड राज्य को सर्वश्रेष्ठ फिल्म संवर्धन हितैषी राज्य का पुरस्कार दिया।

ड्रग फ्री उत्तराखण्ड के लिए गढ़वाल मैराथन

Image
देहरादून– सीएम आवास में मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने 1 अक्टूबर को कोटद्वार में आयोजित होने वाली गढ़वाल मैराथन के ‘‘लोगो’’ का अनावरण किया। वीर चंद्र सिंह गढ़वाली उत्थान समिति के अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि वीर चंद्र सिंह गढ़वाली की पुण्यतिथि पर समिति द्वारा ‘ड्रग फ्री उत्तराखण्ड’’ व प्रधानमंंत्री  नरेंद्र मोदी से प्रेरित फिट इण्डिया अभियान पर जागरूकता के लिए 01 अक्टूबर को गढ़वाल मैराथन आयोजित की जाएगी। इस अवसर पर मैराथन के संयोजक राज गौरव नौटियाल, अमित भारद्वाज, सुनील रावत, अवतार सिंह चौहान आदि उपस्थित थे। 

हालीबुड फिल्म से प्रभावित होकर बैंक लूट का प्लान

Image
 कोटद्वार–अभियुक्त विकुल राठी पुत्र नरेन्द्र सिंह उम्र- 31 वर्ष नि0 ग्राम सफियाबाद पो0ओ0 मण्डावली थाना मण्डावली जिला बिजनौर उ0प्र0 ने बताया मैं गांव सफियाबाद में खेती का काम करता हूं, और मैं अपनी पिता की इकलौती संतान हूं, मेरी मण्डावली में लगभग 60 बीघा जमीन है जिस पर मैं खेती करता हूं, तथा हमारा श्याम कान्हा वैडिग प्वाइट रेस्टोरेंट है, जिसको मैने किराये पर दिया हुआ है, मैंने कुछ समय पहले HDFC बैंक से 20 लाख रुपये किसान लोन लिया था जिससे मैने होटल बनाया था मैं बैंक का कर्ज चुका नही पा रहा था। और बैंक वाले मुझे पैसा जमा कराने के लिये बार- बार फोन कर रहे थे, जिसके कारण मैं काफी दिनों से परेशान चल रहा था, मैं अक्सर यू टूब पर हालीबुड एक्शन मूवी देखता रहता हूं,एक हालीबुड एक्शन मूवी में मैने एक व्यक्ति को अकेले बैंक में चोरी करते हुये देखा जिसमें वह व्यक्ति अकेले बैंक में दीवार काटकर अन्दर घुसता है, तथा स्ट्रांग रुम को काटकर काफी रुपये चोरी करता है।उस फिल्म से प्रभावित होकर मैने भी बैंक में चोरी करने का प्लान बनाया जिसके लिये यू टूब में मैंने दीवार एंव लॉकर स्ट्रांग रुम काटने के उपकरण खोज

बैंक का कर्ज चुकाने के लिए, बैंक से चोरी की योजना बनायी

Image
कोटद्वार – जिला सहकारी बैंक लि0 गढवाल कोटद्वार मे अज्ञात व्यक्तियों द्वारा बैक के पीछे से विन्डो ए सी तोड़कर बैंक के अन्दर प्रवेश कर स्ट्राग रुम की दीवार को तोड़ने का प्रयास कर बैंक मे रखी सुरक्षा गार्ड व बैक की 02 सिगंल बैरल बन्दूको को चोरी किया। जिस पर 16 सितम्बर 19 को थाना कोटद्वार पर मु0अ0सं0 243/19 धारा 457/380 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया।पुलिस को घटनास्थल पर 02 कटर मशीन , 01 हिल्टन (ड्रिल मशीन), 01 टार्च, 01 पेचकस, 01 प्लास, 03 सरिया टुकडे, 02 गोलाकार छोटी ब्लेड, 03 गुच्छे तार, 01 DVR मय हार्ड डिस्क (बैक मे लगे सीसीटीवी की ) के बरामद हुये थे। पुलिस टीम सरहदी जनपदों देहरादून, हरिद्वार, बिजनौर, आदि स्थानों पर भी गयी परन्तु कोई सफलता हाथ नही लगी । इस बीच सीसीटीवी कैमरे की जांच करने वाली टीमों ने काफी मेहनत से घटना में शामिल अपराधी तथा घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल के माडल ज्ञात कर लिया गया। यह भी सम्भव था कि घटना में प्रयुक्त गाडी चोरी या लूट की हो सकती है ।पुलिस टीम ने काफी प्रयास के बाद यह पता लगाया कि उस माडल की एक संदिग्ध मोटरसााइकिल थाना मण्डावली जनपद बिजनौर उत्तर प्रदेश

डेंगू का डंक कर रहा है प्रदेश को घायल

Image
हल्द्वानी -  उत्तराखंड प्रदेश में  डेंगू का डंक  बड़े-बड़े आला अधिकारियों को भी  डसने में नहीं कर रहा हैं गुरेज  कुमाऊं के डीआईजी जगत राम जोशी को हुआ डेंगू, ब्लड टेस्ट में डेंगू की पॉजिटिव आई हैं रिपोर्ट  हल्द्वानी के एक निजी अस्पताल में चल रहा है इलाज,मंगलवार सुबह अस्पताल में हुए थे भर्ती  कुछ समय डॉक्टर की देखरेख में रहने के बादकल शाम तक डॉक्टर अस्पताल से कर सकते है डीआईजी कुमाऊँ को डिस्चार्ज।तो वहीं जानकारी आ रही हैं कि  दून में एक और बड़े डॉक्टर को हुआ डेंगू जाने-माने फिजिशियन है डॉक्टर !  वहीं सूत्रों की माने तो उनके अनुसार देहरादून में ही लाख तक हो सकती है, डेंगू के मरीजों की तादाद जिस प्रकार से निजी और सरकारी अस्पतालों में बीमार लोगों की लग रही है लाइन उससे तो यही जान पड़ता है, कि इस बार डेंगू ने प्रदेश को अपनी जकड़ में ले लिया है, जैसा कि गत वर्षो में दिल्ली में डेंगू बहुत अधिक फैल रखा था और दिल्ली सरकार ने इस वर्ष डेंगू पर काफी हद तक नियंत्रण पा लिया है, लेकिन वही प्रदेश की सरकार और नगर निगम इसे बहुत बड़ी बात नहीं मान रहे हैं , प्रदेश के मुख्यमंत्री का डेंगू पर  दिया गय

समाज में अंतिम पंक्ति के व्यक्ति के विकास के बिना विकास नहीं

Image
देहरादून –मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि प दीन दयाल उपाध्याय एक महान विचारक व संगठनकर्ता थे और उन्होंने अन्त्योदय का जो दर्शन दिया वर्तमान में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी उसे कार्यान्वित कर रहे हैं। मुख्यमंत्री भाजपा प्रदेश कार्यालय पर प. दीन दयाल उपाध्याय जयंती आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे । उन्होंने कहा की प.उपाध्याय ने एकात्म मानववाद का दर्शन दे कर विश्व को नई राह दिखाई । उन्होंने व्यक्ति को अलग इकाई नहीं माना। उनका चिंतन था कि समाज को मजबूत बनाने के लिए सबसे कमज़ोर व्यक्ति को भी मज़बूत बनाना होगा।रावत ने कहा कि प.दीन दयाल ने अन्त्योदय का सिद्धांत दिया और कहा कि समाज में अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति के विकास के बिना विकास की अवधारणा व्यर्थ है । उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसी सिद्धांत को व्यवहार में ला रहे हैं । उन्होंने अपने पिछले पाँच वर्ष के कार्यकाल में 31 करोड़ लोगों को ग़रीबी रेखा से ऊपर लाने में सफल रहे।यह एतिहासिक उपलब्धि है।मुख्यमंत्री ने कहा कि उपाध्याय की योग्यता इस बात से आँकी जा सकती है कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने कहा था क

अचानक बुखार, जोड़ों में दर्द,जी मचलाना, उलटी डेंगू के लक्षण

Image
देहरादून – डाकरा गढ़ी कैंट में डेंगू के मरीजों की जाँच के लिए डेंगू  चिकत्सा शिविर का आयोजन किया गया।  जिसमे बुखार से पीड़ित  लोगो के निःशुल्क  डेंगू जाँच की गई साथ ही ब्लड सैंपल भी लिए गए।  गढ़ी कैंट में लगे पहले डेंगू चिकित्सा शिविर में 150 लोगो ने अपनी जाँच करवाई।   शिविर में डॉक्टर द्वारा जाँच के बाद निशुल्क दवा भी वितरित की गई।   शिविर का आयोजन मुख्य चिकित्सा अधिकारी देहरादून कार्यालय के सहयोग से किये गया।  शिविर में मौजूद डॉक्टरों ने कहा अचानक तेज बुखार आना, मासपेशियो तथा जोड़ों में दर्द होना, जी मचलाना या उलटी होना यह डेंगू के लक्षण हो सकते है।  अगर इस तरह के लक्षण पाय जाते है तो तुरंत डॉक्टर से परामर्श।  शिविर का निरिक्षण छावनी परिषद् की मुख्य अधिशासी अधिकारी तन्नू जैन ने भी किया।  इस दौरान छावनी परिषद् के पूर्व उपाध्यक्ष विष्णु प्रसाद, भाजपा सोशल मीडिया सेल के देवेंद्र पाल सिंह, सभासद मेघा भट्ट, प्रभा शाह, राज भट्ट, रेखा थापा, जितेंदर, जयराम गुप्ता, शंकर मौजूद रहे। 

बोलेरो खाई में गिरी तीन की मौत

Image
नई टिहरी –टिहरी जिले के घनसाली में एक बोलेरो दुर्घटनाग्रस्त हुई।जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई तथा एक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। वाहन का नंबर uk07 टी सी 2075 है।बोलेरो केपार्स से घनसाली की तरफ जा रही थी और 150 मीटर गहरी खाई में जा गिरी।जानकारी के अनुसार इसमें सवार सभी लोग पंचायत चुनाव के नामांकन के लिए जा रहे थे।

उत्तराखंड का प्रथम पुलिसकर्मी जिनने माउण्ट त्रिशूल को फतह किया

Image
देहरादून–एस डी आर एफ के जवान राजेन्द्र नाथ द्वारा किया माउण्ट त्रिशूल पर्वत (7120मीटर) का सफलतापूर्वक आरोहण किया,इंडियन माउंटेन फेडरेशन (IMF) द्वारा संचालित पर्वतारोहण अभियान में चयनित सदस्य एस डी आर एफ जवान राजेंद्र नाथ का अभियान सफर 24 अगस्त को सेनानायक  एस डी आर एफ की तृप्ति भट्ट द्वारा उत्तराखंड पुलिस के प्रतीक चिन्ह प्रदान कर 28 अगस्त19 को IMF दिल्ली से फ्लैग ऑफ सेरेमनी के पश्चात प्रारम्भ हुआ, जिसके पश्चात अभियान इस प्रकार से है 29अगस्त19 - दिल्ली से देहरादून, 30अगस्त19 - देहरादून से सुतोल 01सितंबर 19 - सुतोल से लताकोपरि,04सितंबर19 - लताकोपरि से चंदनिया घाट,08 सितंबर19 - चंदनिया घाट से होम कुंड बेस कैंप, 12 सितंबर 19 होम कुंड (बेस कैंप) से कैंप 1, 13 सितंबर19 कैंप 1 से कैंप 2,14सितंबर19 कैंप 2 से शिखर शिविर 15 सितंबर19 को शिखर शिविर से पीक  शिखर पर16सितंबर19 को  सुबह 7am (Peak Summit mount )पीक शिखर त्रिशूल पहाड की चोटी ( Trishul )7120 मीटर पर पहुुँचे। एस डी आर एफ जवान राजेन्द्र नाथ उत्तराखंड का प्रथम पुलिसकर्मी बने जिनके द्वारा माउण्ट त्रिशूल (7120मीटर) को फतह किया। माउ

घोंचू के आत्मसमर्पण करने से पहले पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया

Image
देहरादून– नौ केसों में वांछित अभियुक्त अजय सोनकर उर्फ घोंचू को पुलिस ने आखिर गिरफ्तार किया उसके द्वारा बताया गया कि घटना वाले दिन वह अपने जाखन स्थित मकान में था। शाम के समय उसे सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुई कि पथरियापीर क्षेत्र मेें  हुई घटना में उसका नाम प्रकाश में आ रहा है। जिस पर उसने देहरादून से भागने की योजना बनाई तथा हरिद्वार मे छिपने के लिये वह अपने दोस्त के साथ उसकी कार से अपने जीजा के साथ सहस्त्रधारा आई0 टी0 पार्क होते हुए  हरिद्वार को रवाना हुआ। भानियावाला पहुंचने पर एक होटल में जाकर उसे लगा कि वह यहां छुप सकता हैं।इस पर उसके द्वारा उक्त होटल में कमरा लेकर अपने जीजा के साथ रूक गया तथा उनका दोस्त उसे वहां छोडकर वापस देहरादून आ गया। पुलिस टीमों द्वारा उसकी तलाश में लगातार दी जा रही दबिशों से वह काफी घबराया हुआ था तथा अपने कमरे से बाहर भी नहीं आ रहा था। पुलिस की गतिविधियों के सम्बन्ध में वह अपने जीजा के माध्यम से जानकारी प्राप्त कर रहा था। पुलिस के डर से उसने अपना मोबाइल व सिम बन्द कर रखा था। अभियुक्त अजय सोनकर उर्फ घोंचू द्वारा बताया गया कि वह अपने जीजा के मा

आध्यात्मिक गुरू दलाई लामा ने अहिंसा और प्रेम का दिया संदेश

Image
ऋषिकेश–स्वामी गुरू शरणानन्द के कार्ष्णि आश्रम, रमणरेती गोकुल में आध्यात्मिक गुरू दलाई लामा, स्वामी चिदानन्द सरस्वती, स्वामी ज्ञानानन्द, स्वामी जन्मदेव, अनुराग कृष्ण शास्त्री और अन्य संतों की रमणरेती आश्रम, गोकुल में मधुर भेंटवार्ता हुई। संतों ने रमणरेतीआश्रम में प्रातःकाल रूद्राभिषेक किया तत्पश्चात यमुना जी की आरती की।परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने दलाई लामा को रूद्राक्ष का पौधा भेंट किया। दोनों पूज्य संतों ने वैश्विक स्तर पर एकता शान्ति और सद्भाव स्थापित करने हेतु चर्चा की।स्वामी गुरू शरणानन्द ने श्रद्धालुओं को संदेश देते हुये कहा कि आपस में करूणा, दया और प्रेम बनायें रखें। साथ ही कहा कि भारतीय अध्यात्म में विश्व की सभी समस्याओं का हल समाहित है। अध्यात्म से तात्पर्य स्वयं का स्व के बारे में जानना अर्थात आत्मप्रज्ञ होना। स्व को जानकर नियंता के द्वारा बनायी सृष्टि की सेवा करना और उसे प्रेम करना ही जीवन का सार है।दलाई लामा  ने कहा कि ’प्रकृति के सान्निध्य में आप प्रेम, करूणा और दया के साथ एक सुन्दर सृष्टि का निर्माण कर सकते है। हम मनुष्य प्रकृति से ही जन्मे ह

राठ क्षेत्र के निर्धन मेधावी छात्र-छात्राओं को निःशुल्क शिक्षा

Image
देहरादून- राठ जन विकास समिति की आम सभा मनोरंजन सदन तृतीय, यमुना काॅलोनी, देहरादून में दर्शन रावत, अध्यक्ष की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक का संचालन करते हुए कुलानन्द घनशाला महासचिव द्वारा अपनी वार्षिक रिपोर्ट आम सभा में प्रस्तुत की, जिसमें गत वर्ष किये गये कार्यों, जिसमें 18 वें स्थापना दिवस पर सम्मानित किये गये शहीदों के परिवारों एवं राठ क्षेत्र के मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करने तथा राठ क्षेत्र के निर्धन मेधावी छात्र-छात्राओं को निशुल्क शिक्षा दिये जाने एवं अन्य कार्यों का लेखा जोखा प्रस्तुत किया।  मेहरवान सिंह गुसांई, कोषाध्यक्ष द्वारा गत वर्षों का लेखा जोखा आम सभा में प्रस्तुत किया गया, जिसे ध्वनिमत से पारित कर सन्तोष व्यक्त किया गया। सभा में शेखरानन्द रतूड़ी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष द्वारा वर्ष 2010 में पूर्व मुख्यमंत्री डाॅ0 रमेश पोखरियाल निशंक द्वारा राठ भवन हेतु भूमि दिये जाने पर डाॅ. धन सिंह रावत, राज्य मंत्री(स्वतंत्र प्रभार) द्वारा गत 18 वें स्थापना दिवस 25 दिसम्बर, 2018 को राठ भवन को भूमि उपलब्ध किये जाने के आश्वासन पर सरकारी स्तर से मंत्री द्वारा किये जा रहे प्रयासों

दिल्ली का शातिर टप्पेबाज मोतीचूर से गिरफ्तार

Image
देहरादून– रायवाला थाने में शिकायतकर्ता ज्ञानेंद्र कुमार पुत्र श्रीराम निवासी ग्राम शेखपुर, पोस्ट भटवाड़ा, थाना कोतवाली घाटमपुर कानपुर उत्तर प्रदेश की तहरीर के आधार पर थाना रायवाला में मुकदमा अपराध संख्या- 72/19 धारा- 379 भादवी  का अभियोग पंजीकृत किया गया, और जिसकी विवेचना एसआई गीता चौधरी के सुपुर्द हुई। थानाध्यक्ष रायवाला द्वारा एक टीम का गठन किया गया टीम में  उ0नि0  विनोद कुमार, उ0नि0  विक्रम सिंह नेगी, कॉन्स्टेबल  प्रवीण सिंधु,कांस्टेबल  सचिन सैनी,कॉन्स्टेबल दिनेश मेहर, कॉन्स्टेबल नवनीत एस ओ जी, जिनके द्वारा थाना क्षेत्र अंतर्गत जगह-जगह पर सीसीटीवी फुटेज देखे गए चोरी में गये शिकायतकर्ता के मोबाइल की लोकेशन ट्रेस की गई जो लोकेशन जनपद हरिद्वार में मिली,  मुखबिर खास द्वारा सूचना मिली की जिस व्यक्ति की आप तलाश कर रहे है।वह व्यक्ति हरिद्वार में कहीं घूम रहा हैं। आप मेरे साथ चलो तो मैं उसे पकड़वा दूंगा।इस सूचना पर पुलिस टीम मुखबिर की सूचना पर विश्वास करते हुए मोतीचूर रेलवे स्टेशन पर पहुंचे तो एक व्यक्ति जिसका नाम तिर्मल स्वामी पुत्र स्व0  पीरमल स्वामी किराएदार पूर्ण चंद निवासी हाउस नंब

सही ढंग से टेकऑफ ना होने से इमरजेंसी लैंडिंग

 रुद्रपयाग—  श्री केदारनाथ से फाटा के लिए यात्रियों को लेकर यूटी एयर कंपनी के हैली द्वारा उड़ान भरी गई। परंतु सही ढंग से टेकऑफ ना होने के कारण वापस केदारनाथ हेलीपैड पर ही इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी तथा संतुलन सही ना होने के कारण हेलीपैड पर सही ढंग से लैंड नहीं कर पाया। हेलीकॉप्टर में बैठी सभी 6 सवारियां व pilot पायलट सुरक्षित हैं। किसी प्रकार की कोई जन हानि नहीं हुई है।

मिलावटी देशी शराब प्रकरण में पुलिस ने एक को किया गिरफ्तार

Image
देहरादून – पुलिस को सूचना प्राप्त हुयी कि नेशविला रोड़ पथरीयापीर क्षेत्र में देशी शराब का सेवन करने से संदिग्ध परिस्थिति में छह व्यक्तियों की मृत्यु हो गयी है।ये सूचना प्राप्त होने पर स्थानीय पुलिस द्वारा तत्काल घटनास्थल का निरीक्षण कर आसपास के लोगों से जानकारी प्राप्त की तो प्रकाश में आया की इन छह व्यक्तियों की सम्भवतः मिलावटी देशी शराब का सेवन करने से मृत्यु हुयी हैं। व कुछ लोग उपचार हेतु अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती है। सूचना की गम्भीरता को देखते हुए तत्काल ही एस एस पी देहरादून व जिलाधिकारी देहरादून द्वारा पथरियापीर में जाकर लोगों से बातचीत कर घटना के सम्बन्ध में जानकारी ली गयी। घटना की गम्भीरता के दृष्टिगत एस एस पी दून द्वारा एस पी नगर के नेतृत्व में समस्त प्रशिक्षु क्षेत्राधिकारियों की टीम गठित की। इस टीम द्वारा विभिन्न थाना प्रभारियों/चौकी प्रभारियों के साथ अपने-अपने थाना क्षेत्र में शराब के सेवन से बीमार होने वाले व्यक्तियों/मैथनॉल का सेवन करने के लक्षण से ग्रसित व्यक्तियों की जानकारी करने के लिए प्रत्येक सरकारी व निजी चिकित्सालयों में स्वंय जाकर उपचार के लिए पहुंचे व्यक्तियों क

विधायक के घर से चंद दूरी पर जहरीली शराब पीने से छह की मौत, तीन गंभीर

देहरादून–दून के नेशविला रोड में मसूरी विधायक के घर से चंद कदमों की दूरी पर स्थित पथरिया पीर में हुई दिल दहला देने वाली घटना हुई जहरीली शराब पीने से छह की मौत, तीन गंभीर, क्षेत्र के ही चार लोगों पर जहरीली शराब बेचने के हैं आरोप, चारों घर से फरार, पुलिस दे रही हैं गिरफ्तारी की दबिश,अभी कुछ समय पहले भी जहरीली शराब पीने से हरिद्वार जिले में शराब कांड में 40 से ज्यादा लोगों की मौत का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था, कि राजधानी देहरादून में भी वीरवार से लेकर शुक्रवार तक जहरीली शराब के सेवन से छह लोगों की मौत हो गई। जबकि एक महिला समेत तीन लोग गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं। इस मामले में मोहल्ले के ही चार लोगों पर जहरीली शराब बेचने के आरोप हैं। चारों घरों से फरार हैं। पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है। उधर, सरकार ने आबकारी आयुक्त को घटना की जांच के आदेश दिए हैं। नेशविला रोड पर विधायक गणेश जोशी का आवास है। इसी के ठीक बगल में पथरियापीर बस्ती है। स्थानीय निवासी राजीव पुत्र चंद्रमोहन ने बताया कि मोहल्ले में अधिकांश लोगों को शराब पीने की लत है। बताया कि वीरवार को सबस

बंद एसी कमरों से भी बाहर निकल कर हकीकत को जाने

Image
देहरादून – दून  की सड़कों का हो रखा हैं बुरा हाल ज्यादातर सड़कों में खड्डे ही खड़े हैं। और उनसे उड़ती डस्ट टू व्हीलर वाहन के लिए खतरनाक साबित हो रही हैं। जो कि बड़ी गाड़ियों के टायरों से उड़ती डस्ट उनकी आंखों में जाती हैं। और एक्सीडेंट का खतरा बना रहता हैं। लेकिन इस ओर लोक निर्माण विभाग  कभी ध्यान ही नहीं देता हैं। और सड़कों में साफ-सफाई नहीं होने के कारण उस पर जमी डस्ट लोगों की परेशानी का सबब बनती है। बंद एसी कमरों से भी बाहर निकल कर  हकीकत को जानने की कोशिश की जानी चाहिए ! मगर आज जिलाधिकारी सी रविशंकर की अध्यक्षता में जिलाधिकारी शिविर कार्यालय में जनपदीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में सड़क सुरक्षा समिति से जुडे़ विभागों यातायात पुलिस, परिवहन विभाग, लोक निर्माण विभाग सहित सम्बन्धित अन्य विभागों के अधिकारियों द्वारा सड़क मार्ग पर दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु उठाये जाने वाले विभिन्न कदम की विस्तृत चर्चा की गयी। जिलाधिकारी ने सभी सदस्यों को अपने विभागीय स्तर पर तथा सामुहिक स्तर पर दुर्घटना घटित विभिन्न क्षेत्रों का सामूहिक निरीक्षण करते हुए उसकी विभिन्न पहलुओं से जाचं करत

कांग्रेसियों का कांग्रेस भवन में स्व राजीव गांधी की मूर्ति के समक्ष धरना

Image
देहरादून– कांग्रेस महासचिव  एवं  पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के साथ प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय  एवं नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश उनसे मिलने  नैनीताल पहुंचे और उनके समर्थन में उनके घर पर  पर ही रहें जब तक कोर्ट का कोई फैसला नहीं आया, बताते चलें कि आज नैनीताल हाईकोर्ट में  हरीश रावत स्टिंग का फैसला आने वाला था  जिसके मद्देनजर  हाईकमान ने सभी नेताओं को हरीश रावत के समर्थन में आने को कहा गया था। इसी कड़ी में जहां देहरादून में महानगर महिला कांग्रेस द्वारा केन्द्र सरकार के इशारे पर कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पर सीबीआई के माध्यम से की जा रही उत्पीड़नात्मक कार्रवाई के विरोध एवं हरीश रावत के समर्थन में आज कांग्रेस भवन प्रांगण में स्व0 राजीव गांधी की मूर्ति के समक्ष धरना दिया गया।   महिला कांग्रेस द्वारा धरने के माध्यम से पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के साथ समर्थन व्यक्त करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार के इशारे पर सीबीआई द्वारा विपक्षी नेताओं के उत्पीड़न की कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि एक ही व्यक्ति द्वारा कि

थल सेनाध्यक्ष बिपिन रावत ने शिव और विष्णु की कि आराधना

Image
चमोली– थल सेनाध्यक्ष बिपिन रावत अपनी पत्नी सहित पहले केदारनाथ में  शिव शंकर की आराधना की उसके बाद बदरीनाथ धाम पहुंचे  वहां पर विष्णु की आराधना की । थल सेनाध्यक्ष बिपिन रावत प्रात: 9 बजे श्री बदरीनाथ धाम दर्शन को पहुंचे।मंदिर समिति मुख्यकार्याधिकारी एवं धर्माधिकारी सहित सेना एवं पुलिस -प्रशासन ने थल सेनाध्यक्ष बिपिन रावत का स्वागत किया‌।बदरीनाथ धाम के धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल ने बताया कि थल सेनाध्यक्ष ने 15 मिनट तक  मंदिर में पूजा अर्चना की  उनके साथ उनकी धर्मपत्नी भी पूजा में शामिल थी।उन्होंने वैदिक राष्ट्रीय वंदना की।जगत कल्याण  एवं राष्ट्रीय सुरक्षा की कामना की। मंदिर में दर्शन के पश्चात थल सेना प्रमुख  रावल ईश्वरी प्रसाद नंबूदरी से मिले। इस अवसर पर रावल ने उन्हें भगवान बदरीविशाल का प्रसाद भेंट किया।थल सेना प्रमुख के श्री बदरीनाथ पहुंचने पर  सेना एवं पुलिस प्रशासन ने उनकी आगवानी की। मंदिर परिसर में श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति मुख्य कार्याधिकारी बी.डी.सिंह ने उनका स्वागत किया। इस अवसर पर मंदिर समिति की सदस्य चंद्रकला ध्यानी भी मौजूद रही।समिति के गुजराती गेस्ट हाउस में क

सोनार सिस्टम से नदी के नीचे नाव की दिशा व स्थिति का पता चला

Image
आंध्रप्रदेश- गोदावरी नदी में चल रहे एस डी आर एफ उत्तराखंड के सयुंक्त अभियान में टीम द्वारा घटना स्थल पर अपने साथ लाये गए अत्याधुनिक उपकरण सोनार सिस्टम के माध्य्म से गोदावरी नदी में डूबी हुई नाव व व्यक्तियों के शवों के खोजबीन का कार्य लगातार किया जा रहा हैं। नदी के तेज बहाव व उस स्थान पर बनने वाले strong भंवरों (whirlpools) के कारण खोजबीन के कार्य में काफी दिक्कतें उत्पन्न हो रही थी। पर अपने अथक प्रयास के पश्चात सोनार सिस्टम के माध्य्म से प्राप्त नदी के नीचे नाव की छवि, दिशा व स्थिति का पता लगाया। इस बारे में वहाँ पर उपस्थित उच्चाधिकारियों को जानकारी दी गयी। उनके द्वारा भी नाव की छवि की पहचान की गयी। उनके द्वारा नाव चलाने वालों से भी इस के बारे में पूछा गया तो उनके द्वारा भी नाव होना बताया गया।वर्तमान समय में गोदावरी नदी की गहराई करीब 200 फ़ीट है। गोदावरी नदी में डूबी हुई नाव को experts द्वारा एंकर कर के उसको हिलाने या खींचने की कोशिश की जा रही है जिससे नाव में फंसे पर्यटकों के शव बाहर आ सके।

छ लाख से ज्यादा की नकली रूपये व दो लैपटॉप के साथ दो गिरफ्तार

Image
देहरादून–वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अपनी पत्रकार वार्ता में  बताया कि  दो आदमी  करीब 650000 के नकली नोटों के साथ  नोट और दो लैपटॉप के साथ गिरफ्तार किए गए जिन्हें  मीडिया के पेश किया और वही एसएसपी ने  घटना की जानकारी सिलसिलेवार बताते हुए कहा कि पुलिस के मुखबिर खास द्वारा सूचना दी कि कुछ ही देर में एक बुलेट मोटर साईकिल सिल्वर कलर में दो लड़के नकली भारतीय कैरेन्सी लेकर आ रहे हैं।जो नकली भारतीय कैरेन्सी का व्यापार करते हैं। इस सूचना पर विश्वास कर सहारनपुर रोड़ की तरफ से आने वाले वाहनों की चैकिग करने लगे तो कुछ देर बाद एक मोटर साईकिल बुलेट रॉयल इनफील्ड कम्पनी सिल्वर कलर वाहन स0-HR51BW-7162 पुलिस को देखकर मुडने लगा तो पुलिस द्वारा संदिग्ध होने पर घेरकर पकड लिया गया। जिन व्यक्तियों का नाम पता पूछने एवं तलाशी लेने पर राजेश गौतम पुत्र कालीचरण, निवासी डी- 540,  हर्ष विहार, थाना हर्ष विहार, पूर्वी दिल्ली, उम्र-32 वर्ष हाल निवास म.नं.-G4 बिल्डिंग न0-B-83 OLF कालोनी, गाजियाबाद, थाना साहिबाबाद, उ0प्र0 के कन्धे से लटके पिट्ठू बैग को खोलकर देखा तो बैग के अन्दर 02 लेपटॉप, जिसमें एक DELL कम्पनी सिल्वर कलर

थल सेनाध्यक्ष केदारनाथ धाम पहुंचे

Image
श्री केदारनाथ - आर्मी चीफ जनरल विपिन रावत  आज प्रात: सवा नौ बजे   हेलीकाप्टर से श्री केदारनाथ धाम दर्शन को पहुंचे। श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति द्वारा उनका स्वागत किया गया। एक घंटे पूजा-अर्चना के पश्चात थल सेनाध्यक्ष ने  11 बजे  श्री बदरीनाथ/ माणा हेतु प्रस्थान किया। इस दौरान सेना एवं पुलिस - प्रशासन के आला अधिकारियों सहित  श्री केदारनाथ मंदिर के पुजारी श्री केदार लिंग,तीर्थ पुरोहित श्री निवास पोस्ती सहायक अभियंता गिरीश देवली लेखाकारआर.सी.तिवारी पारेश्वर त्रिवेदी, पुष्कर रावत मौजूद रहे।

प्रधानमंत्री के जन्म दिन पर राज्यपाल ने बच्चों को स्कूल टिफिन और छाते उपहार में दिये

Image
देहरादून – राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने कनाल रोड स्थित बारीघाट क्षेत्र में प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर आयोजित सेवा कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने कार्यक्रम में 100 गरीब बच्चों को स्कूल टिफिन और छाते उपहार स्वरूप भेंट किये।  इस अवसर पर उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए राज्यपाल  बेबी रानी मौर्य ने कहा कि आज हम ऐसे प्रधानमंत्री का जन्म दिन मना रहे हैं जिन्होंने गरीबी को निकट से देखा है। राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने गरीबों के कल्याण और आर्थिक सशक्तीकरण के लिए बहुत सी योजनाएं लागू की है। विशेष रूप से महिलाओं और बेटियों के सशक्तीकरण के लिए उन्होंने बहुत कार्य किया है। सुकन्या योजना, उज्ज्वला योजना और ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ का नारा प्रधानमंत्री की ही देन है। राज्यपाल ने सभी की ओर से प्रधानमंत्री मोदी की दीर्घायु की कामना की। राज्यपाल ने कहा कि उत्तराखण्ड में भी महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा बहुत सी केन्द्र एवं राज्य पोषित योजनाएं चलाई जा रही हैं जिनमें महिलाओं के स्वरोजगार और आर्थिक सशक्तीकरण को बल मिलता ह

देखे कैसे पैदा होता हैं डेंगू का लार्वा

देहरादून–आप प्रत्यक्ष देख सकते हैं कि इतने कम पानी में भी कितनी संख्या में मच्छर के लार्वा पैदा हो रहें हैं। इसीलिए कहा जाता है की साफ पानी को रूकने ना दे उसे  तुरन्त हटा दें।

आंध्रप्रदेश में पहुँची उत्तराखण्ड एस डी आर एफ की टीम

Image
आंध्रप्रदेश–अत्याधुनिक उपकरण सोनार सिस्टम और अंडर वाटर ड्रोन सहित रेस्कयू करने के लिए आंध्रप्रदेश में पहुँची उत्तराखण्ड एस डी आर एफ की टीम,आंध्रप्रदेश के पूर्वी गोदावरी जिले के देवीपट्टन इलाके में 15 सितम्बर को दोपहर समय लगभग 1345 बजे को सैलानियों से भरी एक नोका गोदावरी की विशाल एवम प्रचंड लहरों के वेग से पलट गई, रॉयल वशिष्ठ नामक नोका में करीब 09 चालक दल सहित 60  लोग सवार थे। नौका पर्यटनस्थल पपिकोंडालु को जा रही थी , घटना में 08  सैलानियों के शव बरामद कर लिए गए हैं जबकि 25 अभी भी लापता हैं।सेना, एवमं  एन डी आर एफ की टीमरेस्कयू कार्य में जुटी है सर्चिंग में हेलीकाप्टर की सहायता भी ली जा रही है।  उत्तराखण्ड  एस डी आर एफ की फ्लड टीम तेज बहाव नदियों में रेस्कयू एवमं सर्चिंग हेतु  पारंगत मानी जाती है पूर्व में भी टीम के  द्वारा बिहार एवम उत्तरप्रदेश में रेस्कयू कार्य सम्पन्न किये हैं। एस डी आर एफ की टीम उत्तराखण्ड पुलिस फ्लड टीम अति आधुनिक उपकरण  अंडरवाटर ड्रोन ,रेसट्यूब, एवम सोनार सिस्टम से लैस हैं।    दिनांक 15 सितम्बर को  हुई दुर्घटना के पश्चात आंध्रप्रदेश सरकार द्वारा रेस्कयू एवम

सेवा सप्ताह में मुख्यमंत्री ने डाॅ. भीमराव अम्बेडकर मूर्ति की सफाई करते

Image
देहरादून -मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सोमवार को घण्टाघर में सेवा सप्ताह कार्यक्रम के अन्तर्गत ‘‘स्वच्छता अभियान’’ में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने डाॅ. भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति की सफाई कर माल्यार्पण भी किया।मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र ने कहा कि 14 सितम्बर से 20 सितम्बर तक देशभर में सेवा सप्ताह मनाया जा रहा है। सेवा सप्ताह में अस्पतालों में मरीजों को फल वितरण, कम्बल वितरण, रक्तदान व स्वच्छता पर कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी  के ‘‘स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत’’ के संकल्प को पूरा करने के लिए हम सभी को स्वच्छता पर विशेष ध्यान देना होगा। स्वच्छता हमारे समाज व पर्यावरण पर गहरा प्रभाव डालती है। अधिकांश बीमारियां गन्दगी के कारण होती है। हमें आमजन को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना होगा। विभिन्न संस्थाओं, संगठनों की सहभागिता स्वच्छता अभियान में सुनिश्चित करने के प्रयास किए जा रहे है।इस अवसर पर विधायक  खजानदास,  विनोद कण्डारी व मेयर  सुनील उनियाल गामा भी उपस्थित थे।

मेधावी बच्चों का शैक्षणिक भ्रमण, देश के प्रमुख हस्तियों से बच्चों का रूबरू होना

Image
देहरादून–मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने मुख्यमंत्री आवास स्थित जनता दर्शन हाॅल में ‘‘भारत दर्शन शैक्षिक भ्रमण’’ पर जा रहे देवप्रयाग विधानसभा के हाईस्कूल के टाॅपर छात्र-छात्राओं से भेंट की। मुख्यमंत्री ने भ्रमण पर जाने से पूर्व इन बच्चों को डेंगू से सुरक्षा हेतु डेंगू डोज भी पिलाई। देवप्रयाग विधानसभा के 55 मेधावी छात्र-छात्राएं 15 सितम्बर से 19 सितम्बर तक पांच दिन के शैक्षणिक भ्रमण पर रहेंगे। यह भ्रमण रविवार को श्रीनगर से शुरू हुआ। इस भ्रमण के दौरान ये मेधावी बच्चे आई.एम.ए, विज्ञान धाम, एफ.आर.आई, पतंजलि योगपीठ, मंशा देवी, आईआईटी रूड़की व दिल्ली में विभिन्न स्थानों का भ्रमण करेंगे। भ्रमण के दौरान ये बच्चे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति  एम. वेंकैया नायडू, उत्तराखण्ड की राज्यपाल  बेबी रानी मौर्य, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला, गृह मंत्री अमित शाह, मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक से भी भेंट करेंगे।  मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि इस तरह के शैक्षणिक भ्रमण से बच्चों को देश की संस्कृति, रहन-सहन व विभिन्न  गतिविधियों की जानकारी मिलेगी। उन्होंने कहा कि देश के विभिन्न

भाजपा राष्ट्रीय सह महामंत्री शिव प्रकाश ने प्रीतम भरतवाण से भेंट की

Image
देहरादून –केंद्र सरकार द्वारा जम्मू कश्मीर से धारा 370 व 35अ हटाने को लेकर भाजपा के देश व्यापी जन सम्पर्क व जन जागरण अभियान के अंतर्गत भाजपा राष्ट्रीय सह महामंत्री ( संगठन) शिव प्रकाश व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने जागर सम्राट पद्मश्री प्रीतम भरतवाण से भेंट की व उन्हें इन धाराओं को हटाने के महत्व की विस्तृत जानकारी देते हुए उन्हें साहित्य भी उपलब्ध कराया ।केंद्र सरकार द्वारा जम्मू कश्मीर से धारा 370 व 35 अ हटाने के सम्बंध में भाजपा द्वारा पूरे देश में चलाए जा रहे। जन सम्पर्क व जन जागरण अभियान के अंतर्गत भाजपा राष्ट्रीय सह महामंत्री ( संगठन ) शिव प्रकाश व प्रदेश अध्यक्ष व सांसद अजय भट्ट ने आज जागर सम्राट पद्मश्री प्रीतम भरतवाण से भेंट की।शिव प्रकाश व अजय भट्ट ने प्रीतम भरतवाण के आवास पर पहुँचे और उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर व मिष्ठान खिला कर उन्हें सम्मानित किया। प्रीतम भरतवाण ने शिव प्रकाश व भट्ट को शाल पहना कर उनका स्वागत किया। भेंट के दौरान शिव प्रकाश व भट्ट ने जम्मू कश्मीर से धारा 370 व 35 अ की राजनीतिक पृष्ठभूमि का उल्लेख करते हुए इसके जम्मू कश्मीर व देश पर पड़ रहे दुष्प्रभाव

250 वर्षों के सर्वेक्षण में भारत की झलकें किताब का विमोचन

Image
देहरादून–मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने ब्रिगेडियर कृष्ण गोपाल बहल द्वारा लिखित पुस्तक Glimpses from Survey of India covering 250 years का विमोचन किया। सीएम आवास में में आयोजित संक्षिप्त कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने ब्रिगेडियर बहल को बधाई देते हुए कहा कि पुस्तक में  सर्वे आफ इंडिया की विकास यात्रा को बढ़िया तरीके से दर्शाया गया है। इसमें उच्च कोटि के फोटोग्राफ का उपयोग किया गया है। हिमालय  की मैपिंग में पं नैनसिंह के योगदान को भुलाया नही जा सकता है। यह काम उन्होंने उस समय किया जब संसाधन व तकनीक नहीं थी। आज सैटेलाइट से छोटी छोटी जगहों के नक्शे मिल जाते हैं।  मुख्यमंत्री ने इस बात पर प्रसन्नता व्यक्त की कि पुस्तक के विमोचन कार्यक्रम में किसी तरह के प्लास्टिक का प्रयोग नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने सिंगल यूज प्लास्टिक को रोकने का आह्वान किया है। सरकार अपने स्तर से प्रयास करती है परंतु समाज का सहयोग बहुत जरूरी होता है। पिछले कुछ वर्षों में समाज व देश से जुङे मुद्दों पर जनजागरूकता आई है। स्वच्छता अभियान की सफलता इसका प्रमाण है।  इस अवसर पर विधायक गणेश जोशी व अन्य

हिन्दी बोलने की भाषा नहीं है, बल्कि गर्व करने का विषय है

Image
हरिद्वार–हिन्दी दिवस के अवसर पर पतंजलि विश्वविद्यालय के तत्वावधान में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ पतंजलि विश्वविद्यालय के माननीय प्रति-कुलपति डॉ. महावीर अग्रवाल, कुलसचिव डॉ. प्रवीण पुनिया, स्वामी परमार्थ देव एवं डॉ. साधना द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। इसके पश्चात् विश्वविद्यालय का कुलगीत एवं हिन्दी के सन्दर्भ में कुछ गीत प्रस्तुत किए गये। सर्वप्रथम विश्वविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. संजय सिंह ने हिन्दी भाषा की प्रासंगिकता के बारे में चर्चा की। इसी क्रम में स्नातक, परास्नातक व डिप्लोमा के छात्र/छात्राओं द्वारा हिन्दी भाषा से सम्बन्धित भाषण व स्वरचित कविताओं का पाठ किया गया। संगीत विभाग के संयोजक चन्द्रमोहन मिश्र व उनकी टीम द्वारा मनमोहक संगीत ‘हिन्दी छत्र हिन्द का हैं।मधुर राष्ट्र भाषा प्यारी’ प्रस्तुत की गई। डॉ. साधना ने हिन्दी भाषा के सन्दर्भ में बताते हुए कहा कि हिन्दी केवल बोलने की भाषा नहीं है बल्कि यह तो गर्व करने का विषय है। स्वामी परमार्थ देव  ने अपने उद्बोधन से आप्लावित करते हुए कहा कि हिन्दी हमारे तन, मन व वतन का प्राण है। महर्षि दयानन्द ने

प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिवस को सेवा सप्ताह के रूप में मनाया

Image
देहरदून–प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में ‘सेवा सप्ताह’ के अंतर्गत मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत  कोरोनेशन अस्पताल पहुंचे। वे अस्पताल में भर्ती मरीजों से मिले और उन्हें फल वितरित किए। मुख्यमंत्री ने वहां उपस्थित चिकित्सकों से अस्पताल की व्यवस्थाओं की जानकारी भी ली। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत, ने कहाकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जीवन देश व समाज की सेवा के लिए समर्पित है। इसलिए हम उनके जन्मसप्ताह को सेवा सप्ताह के रूप में मनाते हैं। गरीबों की सेवा करना, स्वच्छता के कार्यक्रम करना, अस्पतालों में भर्ती बीमारों के हाल चाल जानना, उन्हें फल वितरित करना, रक्तदान करना आदि तमाम कार्यक्रम करते हैं। ये बड़ा संयोग है कि उनका जन्मदिन भगवान विश्वकर्मा के जयंती पर है। प्रधानमंत्री का जीवन हमें बहुत प्रेरणा देता है।

मॉर्फिन के साथ शातिर गिरफ्तार

Image
 देहरादून – जनपद में अवैध नशे के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना क्लेमेनटाउन पुलिस टीम द्वारा शुक्रवार की रात्रि को चेकिंग के दौराने पंत मार्ग,पोस्ट आफिस रोड, क्लेमेनटाउन से अभियुक्त मो0  फरीद पुत्र अब्दुल मजीद निवासी गांधी ग्राम, थाना पटेलनगर, देहरादून को 40 gm अवैध स्मैक जिसकी कीमत करीब- 1,90,000/- रु हैं।पुलिस ने गिरफ्तार किया अभियुक्त फरीद के विरुद्ध थाना क्लेमेनटाउन पर धारा 8/21 एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्त फरीद को न्यायालय के समक्ष पेश किया। अभियुक्त मोहम्मद फरीद ने पूछताछ में बताया कि वह मोटर मैकेनिक का काम करता हैं। तथा काफी लंबे समय से स्मैक तस्करी का काम करता आ रहा हैं। जिसमें पूर्व में भी थाना क्लेमेंटटाउन पुलिस द्वारा उसे स्मैक के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। किंतु स्मैक के धंधे में मोटी कमाई होने के कारण वह इस धंधे को नहीं छोड़ पा रहा हैं। वह बरेली से कम दामों पर स्मैक लाकर यहां ऊंचे दामों पर बेचता है। अभियुक्त को पकड़ने में शामिल पुलिस टीम में अंकुश मिश्रा -क्षेत्राधिकारी (प्रशिक्षु ) नरोत्तम सिंह बिष्ट - थानाध्यक्ष क्लेमेनटाउन,

एसटीएफ ने तीन शातिरों को अवैध तमंचे के गिरफ्तार

Image
देहरादून— संगठित अपराध के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए एसटीएफ की टीम देहरादून क्षेत्र में सक्रिय थी। एसटीएफ टीम  के द्वारा दून यूनिवर्सिटी क्षेत्र से तीन संदिग्ध व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से 3 अवैध तमंचे  5 जिंदा कारतूस  बरामद हुए तथा एक मोटरसाइकिल बरामद हुई पूछताछ करने पर अभियुक्त शाहिद द्वारा बताया गया कि लगभग एक साल पहले मैं देवबंद जेल से छूटा था। मेरा पुराना साथी इंतजार पहलवान आजकल हरिद्वार  जेल में बंद हैैं। मैं फोन के माध्यम से इंतजार पहलवान के संपर्क में रहता हूं। पिछले माह इंतजार पहलवान ने मुझे जेल से फोन किया गया एवं बताया गया कि मेरे परिचित नवाब भाई हैं। जिसको देहरादून में किसी अमित शर्मा ने करोड़ों रुपए देने हैं।लेकिन वह ₹ देने में आनाकानी कर रहा हैं। मुझे इंतजार पहलवान ने कहा कि अमित शर्मा को फोन पर धमका देना और बता देना कि नवा भाई का पैसा नही लौटाया तो तेरा अंजाम बुरा होगा इंतजार पहलवान के कहने पर मैंने अपने मोबाइल फोन में एक डायलर एप डाउनलोड किया और सऊदी में अपने किसी परिचित से एक रिचार्ज लिया डायलर एप से फोन का नंबर दिखाई नहीं देता है कि किस नंबर से फ