Posts

Showing posts from April 18, 2018

गांव बसाओ उत्तराखंड बचाओ

Image
देहरादून -प्रेस को संबोधित करते हुए यूकेडी के केंद्रीय अध्यक्ष दिवाकर भट्ट ने कहा कि नगर निकाय चुनाव कराने में सरकार असफल रही है राज्य निर्वाचन आयोग को कोर्ट तक जाना पड़ गया । नगर  क्षेत्रों में निकायों के सीमा विस्तार में जनता का फायदा न देख कर अपना फ़ायदा देखा है। जनता अगर यूकेडी का साथ देती है तो राज्य की जनता राज्य में बसे सभी बस्तियों का नियमितीकरण करेगा तथा उसके बाद अवैध बस्ती नही बसने दिया जाएगा ।राज्य की जनता को पानी विजली मुफ्त मुहैया कराएगा। सरकार की  कुनीतियों के के खिलाफ यूकेडी नये नारे के साथ कि गाँव बसाओ राज्य बचाओ के तहत मई से गाँव गाँव जाएगा ।ऋषिकेश में दल द्वारा जो निर्णय लिए गए है उनको तुरंत लागू करके दल को आगे बढ़ाएगा।जिसमे सभी पदाधिकारीगण अमल करेंगे । प्रेस को बोलते हुए संरक्षक बी डी रतूड़ी ने कहा कि नगर निकायों के सीमा विस्तार में सरकार ने गावो की जमीनों को  भू माफियाओं को फायदा देने के लिए किया है ।सरकार उन्ही के इसरो पर काम कर रही है ।प्रेस वार्ता में  त्रिवेंद्र पंवार . बी डी रतूड़ी सुनील ध्यानी ,जे पी उपाध्याय, डी के पाल आनंद सिलमाना,देवेंद्र ...