उत्तराखंड के विकास पर दृष्टिदोष कहने वाले जनहित की डिबेट को कहे रहे दृष्टिदोष:कलेर
देहरादून –आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के डिबेट के चैलेंज को स्वीकार करने के बाद, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वंशीधर भगत बौखलाहट में अनर्गल बयानबाजी पर उतर आए। एक तरफ उनके वरिष्ठ मंत्री मदन कौशिक सरकार के कामों को गिनाने के लिए तैयार हैं वहीं दूसरी तरफ बीजेपी अध्यक्ष सिसोदिया के इस बयान को हास्यास्पद बताते हुए दृष्टि दोष की बात कर रहे हैं। आप प्रदेश अध्यक्ष एस एस कलेर ने एक बयान जारी करते हुए कहा,सरकार को अब डिबेट स्वीकारने के बाद डर लग रहा है तभी तो वो अब इस तरह की बयानबाजी पर उतर आए हैं । उन्होंने कहा,अगर जनहित के पांच काम त्रिवेंद्र रावत ने किए है तो उनके अध्यक्ष को खुली बहस में ऐतराज क्यूं है । इसका सीधा सीधा मतलब उनके पास गिनाने के लिए कुछ नहीं है।अगर उन्होंने उत्तराखंड की जनता के हित मे पिछले चार सालों में कोई पांच काम किए होते तो इनके अध्यक्ष को मनीष सिसोदिया के चैलेंज को स्वीकार करने पर इस तरह की बयानबाजी नहीं करनी चाहिए थी। इसके अलावा उन्होंने कहा,मनीष सिसोदिया खुद चाहते है उत्तराखंड के विकास के मुद्दों पर राजनीति हो,यहां की शिक्ष...