Posts

Showing posts from December 22, 2020

उत्तराखंड के विकास पर दृष्टिदोष कहने वाले जनहित की डिबेट को कहे रहे दृष्टिदोष:कलेर

Image
देहरादून –आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के डिबेट के चैलेंज को स्वीकार करने के बाद, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वंशीधर भगत बौखलाहट में अनर्गल बयानबाजी पर उतर आए। एक तरफ उनके वरिष्ठ मंत्री मदन कौशिक सरकार के कामों को गिनाने के लिए तैयार हैं वहीं दूसरी तरफ बीजेपी अध्यक्ष सिसोदिया के इस बयान को हास्यास्पद बताते हुए दृष्टि दोष की बात कर रहे हैं। आप प्रदेश अध्यक्ष एस एस कलेर ने एक बयान जारी करते हुए कहा,सरकार को अब डिबेट स्वीकारने के बाद डर लग रहा है तभी तो वो अब इस तरह की बयानबाजी पर उतर आए हैं । उन्होंने कहा,अगर जनहित के पांच काम त्रिवेंद्र रावत ने किए है तो उनके अध्यक्ष को खुली बहस में ऐतराज क्यूं है । इसका सीधा सीधा मतलब उनके पास गिनाने के लिए कुछ नहीं है।अगर उन्होंने उत्तराखंड की जनता के हित मे पिछले चार सालों में कोई पांच काम किए होते तो इनके अध्यक्ष को मनीष सिसोदिया के चैलेंज को स्वीकार करने पर इस तरह की बयानबाजी नहीं करनी चाहिए थी। इसके अलावा उन्होंने कहा,मनीष सिसोदिया खुद चाहते है उत्तराखंड के  विकास के मुद्दों पर  राजनीति हो,यहां की शिक्ष...

आप को है दृष्टि दोष - भगत

Image
देहरादून –भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया के इस बयान कि उत्तराखंड में विकास नहीं हो रहा है को हास्यास्पद बताते हुए कहा कि यह उनका और उनकी पार्टी का दृष्टि दोष है । दिल्ली में धरातल गवां चुकी आम आदमी पार्टी उत्तराखंड के लोगों को भ्रमित कर यहाँ अपनी जमीन तैयार करने की जो कोशिश कर रही है उसमें वह सफल नहीं होगी ।   एक बयान में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने कहा कि आम आदमी पार्टी दिल्ली में पूरी तरह असफल सिद्ध हुई है।कोरोना काल में दिल्ली में जो हालात पैदा हुए हैं उससे साफ है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के नेतृत्व में दिल्ली में आम आदमी पार्टी सरकार पूरी तरह असफल सिद्ध हुई है ।देश में जिन राज्यों में करोना की स्थिति सबसे भयंकर और नियंत्रण से बाहर हुई रही ,उनमें दिल्ली शामिल है ।केंद्र सरकार को पानी पी पीकर कोसने वाले केजरीवाल और सिसोदिया की आम आदमी पार्टी की सरकार को अंततः केंद्र सरकार की शरण में जाना पड़ा और केंद्र सरकार द्वारा युद्ध स्तर पर किए गए प्रयासों और दी गई भरपूर सहायता के आधार पर ही ...

दून फिजियो थेरेपी पैरामेडिकल कॉलेज के छात्र ने की आत्महत्या

Image
देहरादून – थाना कैंट को सूचना मिली की माल रोड स्थित रानी बाग निकट बिंदाल तिराहा में पेड़ पर फंदा लगाकर किसी व्यक्ति द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली गई हैं। मौके पर तत्काल थाना कैंट पुलिस द्वारा पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई की गई। मौके पर पहुंचकर वहां उपस्थित लोगों के समक्ष इस व्यक्ति के शव को पेड़ से फांसी के फंदा को खोलकर उतारा गया मृतक बिहार का रहने वाला हैं। मृतक सत्य प्रकाश मोरिया पुत्र उमाकांत सिंह उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम पोस्ट कवाया, थाना घोड़ासहन जिला पूर्वी चंपारण बिहार हाल छात्र दून फिजियो थेरेपी पैरामेडिकल कॉलेज बिंदाल, मृतक दून फिजियोथैरेपी पैरामेडिकल कॉलेज मैं बीपीटी प्रथम वर्ष का छात्र था। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है मृतक के पंचायत नामा की कारवाई पूर्ण की गई परिजनों के आने पर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी मृतक की मृत्यु के संबंध में जांच जारी हैैं।