पति को नींद की गोली खिलाकर हत्या करने के जुर्म में पत्नी व प्रेमी गिरफ्तार
देहरादून – अस्पताल से एक ब्रॉड डेथ मेमो 28 मई 21को मृतक पंकज भट्ट पुत्र दिनेश भट्ट निवासी राज राजेश्वरी एनक्लेव नथुवाला उम्र 43 वर्ष का प्राप्त हुआ। इस डेथ मेमो की जांच में चौकी प्रभारी बालावाला जगमोहन सिंह राणा अस्पताल पहुंचे एवं अस्पताल में जाकर पंचायत नामा पोस्टमार्टम की कार्रवाई की गई। इस प्रकरण के सम्बंध में 29 मई को मृतक की मां पुष्पा भट पत्नी स्वर्गीय दिनेश चंद्र भट्ट निवासी राजराजेश्वरी एनक्लेव थाना रायपुर जनपद देहरादून की तहरीर पर धारा 302/120b के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।मुकदमे की जाँच थानाध्यक्ष दिलबर सिंह नेगी द्वारा प्रारम्भ की गई सर्वप्रथम घटनास्थल का निरीक्षण किया गया एवं घटनास्थल पर जाकर मुकदमे की वादिनी पुष्पा भट्ट से पूछताछ की गई। पंकज भट्ट की शादी वर्ष 2006 में हुई थी लेकिन शादी के बाद से ही विजयलक्ष्मी एवं पंकज में आपसी झगड़े होते रहते थे।विजयलक्ष्मी उर्फ विजया का किसी दीपक नाम के लड़के के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था एवं पंकज भट्ट ने अपनी पत्नी के पास दो मोबाइल भी पकड़े थे जिनमें उस लड़के के साथ इसकी कई फोटो थी।मृतक की मां पुष्पा न...