Posts

Showing posts from June 8, 2017

त्रिवेन्द्र सरकार ने संस्कृत के लिए पहल की

Image
उत्तराखंड में एक बार फिर निशंक सरकार के बाद  भाजपा की त्रिवेन्द्र सरकार ने संस्कृत को बढ़ावा देने पर जोर देते हुए विधानसभा में संस्कृत में लिखी पट्टिकाएं  लगवानी शुरू कर दी है , विधानसभा भवन का नाम भी संस्कृत में लिखा हुआ है । वही सभी मंत्रियों के नाम की तख्ती भी संस्कृत में लिखी हुई है, लेकिन पुरूष के नाम सही प्रकार से नही लिखे है जैसे कि मंत्री प्रकाश पंत का नाम संस्कृत में प्रकाशःहोना चाहिऐ था

फिगर स्केटिंग प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन

Image
      vkbZl LdsfVax ,lksfl,”ku vkWQ mRrjk[k.M ds rRok/kku vkSj vkbZl LdsfVax ,lksfl,”ku vkWQ bf.M;k ds lg;ksx ls py jgs fQxj LdsfVax izf”k{k.k f”kfoj dk lekiu iwoZ jkT; ea=h Jherh m’kk usxh ds dj deyksa ls izfrHkkfx;ksa dks izek.k i= forfjr dj fd;k x;kA        KkrO; gks fd vkbZl LdsfVax dh jk’Vªh; izfr;ksfxrk 2017 esa dqy 19 f[kykfM+;ksa esa ls 14 esMy gkfly djus ds ckn tc mRrjk[k.M dks jk’Vª esa nwljk LFkku gkfly gqvk rks rsth ls vkSj vkxs cBus dh ykylk us tUe fy;k vkSj blh ykylk ds vUrxZr vkbZl LdsfVax ,lksfl,”ku vkWQ mRrjk[k.M us vkbZl LdsfVax ,lksfl,”ku vkWQ bf.M;k ds lg;ksx ls jkT; ds f[kykfM+;ksa ds fy;s ,d lkr fnolh; fQaxj LdsafVax ds izf”k{k.k dk vk;kstu fd;k ftlesa fQxj LdsfVax ds ekfgj jk’Vªh; izf”k{k.k Jh oklwnso VkaMh dh ns[kjs[k esa lQy izf”k{k.k f”kfoj pyk;k x;kA        f”kfoj lekiu dk;ZØe ds volj ij eq[; vfrfFk iwoZ jkT; ea=h] jkT; vkUnksyudkjh dY;k.k ifj’kn~ o jk’Vªh; v/;{k] vf[ky Hkkjr...

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र में किसानों की हत्या के विरोध में उपवास

Image
हरिद्वार में  गंगा तट पर बैठकर तप करेगें, जिससें मृत आत्माओं की शान्ति की प्रार्थना करेंगे कांग्रेस ने आज सड़क से सदन तक भाजपा की प्रदेश सरकार को जमकर हमला किया है पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत अपने पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत कांग्रेस कार्यकर्ताओं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह  विधायकों व पूर्व मंत्रियों के साथ धर्मपुर होटल से चलकर विधानसभा की ओर निकले रिस्पना पुल के पास बैरिकेट के पास पूर्व मुख्यमंत्री के काफिले को रोक दिया गया, वे वहीं सड़क जमीन पर दरी बिछा कर बैठ गए उनके साथ सांकेतिक उपवास में प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, गोविन्द सिंह कुंजवाल, करण मेहरा विधायक एंव उपनेता,  सहित वही सांकेतिक उपवास पर बैठ गए लगभग एक घंटे से अधिक समय तक कांग्रेस कार्यकर्ता विधायक, नेता वहॉ पर जमे रहे। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने उपवास स्थल पर बोलते हुए कहा कि अच्छे दिन का वादा कर-कर भाजपा की मध्यप्रदेश सरकार ने किसानों की हत्या की है। उन्होने कहा कि विधानसभा से गैरसैण बजट सत्र करने का प्रस्ताव करा था, भाजपा की प्रदेश सरकार ने विधानसभा सत्र गैरसैण में न कर-कर जनता का अपमान...
Image
मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने वित्तमंत्री  प्रकाश पंत को गुरूवार को विधान सभा में वर्ष 2017-18 हेतु प्रस्तुत बजट के लिए बधाई देते हुए इसे एक नये उत्तराखण्ड के उदय का ध्वज वाहक बताया है। मुख्यमंत्री  रावत ने कहा है कि इस बजट के माध्यम से सरकार ने टास्क उत्तराखण्ड(TASK, T  यानि टूरिज्म एवं एलाईड सैक्टर डेवलपमेंट, A यानि एग्रीकल्चर एवं एलाईड सैक्टर डेवलपमेंट,S यानि स्किल डेवलपमेंट, K यानि नाॅलेज बेस्ड सोसाईटी की स्थापना) अपने हाथ में लिया है।  मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘‘इस बजट में किसी भी प्रकार के नये कर का प्रावधान नहीं किया गया है। इसमें गरीबों का ध्यान रखा गया है, किसानों का ख्याल रखा गया है, युवाओं और महिलाओं का ख्याल रखा गया है, पूर्व सैनिकों को ध्यान में रखा गया है, इस तरह के सन्तुलित बजट से एक नये उत्तराखण्ड का उदय होगा।’’  विधान सभा में प्रस्तुत बजट को सन्तुलित बजट बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सबका साथ सबका विकास के भाव को ताकत प्रदान करने वाला बजट है। यह बजट सरकार के दृष्टि पत्र के संकल्प को पूरा करने का एक महत्वपूर्ण इन्स्ट्रूमेंट है।...