Posts

Showing posts from September 3, 2018

जवान ने प्राण त्यागने से पहले किए अंगदान

Image
 देहरादून-  राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने भारतीय सेना के सिपाही स्वर्गीय अनिल भूनिया द्वारा मृत्यु उपरांत पाँच मरीजों को अंगदान करने को मानवता के लिए एक अप्रतिम मिसाल बताया है। उन्होंने देहरादून से जॉली ग्रांट तक ग्रीन कॉरिडोर बनाकर मृत सिपाही की किडनी, लीवर और आंखें दिल्ली स्थित सेना के अस्पताल भेजने के लिए, भारतीय सेना, वायु सेना, उत्तराखंड पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की प्रशंसा भी की है। राज्यपाल ने स्वर्गीय भूमिया द्वारा किए गए अंगदान को सभी के लिए प्रेरणादायक बताया है और कहा कि अंगदान करके वह अमर हो गए हैं। उन्होंने कहा है कि ऐसे महान प्रयासों से ही मानवता की जड़ें मजबूत होती हैं और एक आदर्श समाज एवं राष्ट्र का निर्माण होता है। स्वर्गीय  वीर सैनिक अनिल भूनिया ने सीमा की सुरक्षा के लिए अपने प्राणों को निछावर करनेे पहले  5 मरीजों का जीवन बचाने में अपना अमूल्य योगदान दिया है। अंगदान का निर्णय एक महान निर्णय होता है और इससे कई परिवारों का भविष्य बच सकता है। राज्यपाल ने अंग प्रत्यारोपण में शामिल सभी चिकित्सकों को भी बधाई और धन्यवाद दिया है। उल्लेखनीय है की बीती 24 अगस्...

राज्य में त्राहीमाम-त्राहीमाम और मुख्यमंत्री सिंगापुर -कांग्रेस

Image
देहरादून-उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने एनडीए की केन्द्र सरकार में भाजपा के मंत्री समेत केन्द्र व राज्यों के भाजपा नेताओं मंत्रियों सांसदों व विधायकों द्वारा लगातार कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष राहुल गांधी के विरूद्ध विषवमन अभद्र भाषा व गाली गलौच के प्रयोग को आरएसएस की सड़ीगली मानसिकता का परिचायक बताते हुए बीजेपी के बिगडे बोलों को  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं भाजपा के अध्यक्ष अमित शाह का संरक्षण प्राप्त होने का आरोप लगाया। कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित पत्रकारवार्ता कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकान्त धस्माना ने कहा कि एक केन्द्रीय मंत्री द्वारा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के विरूद्ध अभद्र भाषा व गालीगलौच का अगर प्रधानमंत्री खण्डन नहीं करते तो इसका स्पष्ट मतलब है कि उनकी सहमति से ही यह सब चल रहा है। धस्माना ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को आगामी 2019 लोकसभा चुनाव में अपनी संभावित हार नजर आ रही है और इसलिए बौखलाहट में वे स्वयं व उनके दल के लोग स्तरहीन भाषा का प्रयोग कर रहे हैं ।  धस्माना ने कहा कि भाजपा नेताओं के इन बिगडे बोलों का  जबाब कांग्रेस उनकी भाषा मे...