जवान ने प्राण त्यागने से पहले किए अंगदान
देहरादून- राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने भारतीय सेना के सिपाही स्वर्गीय अनिल भूनिया द्वारा मृत्यु उपरांत पाँच मरीजों को अंगदान करने को मानवता के लिए एक अप्रतिम मिसाल बताया है। उन्होंने देहरादून से जॉली ग्रांट तक ग्रीन कॉरिडोर बनाकर मृत सिपाही की किडनी, लीवर और आंखें दिल्ली स्थित सेना के अस्पताल भेजने के लिए, भारतीय सेना, वायु सेना, उत्तराखंड पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की प्रशंसा भी की है। राज्यपाल ने स्वर्गीय भूमिया द्वारा किए गए अंगदान को सभी के लिए प्रेरणादायक बताया है और कहा कि अंगदान करके वह अमर हो गए हैं। उन्होंने कहा है कि ऐसे महान प्रयासों से ही मानवता की जड़ें मजबूत होती हैं और एक आदर्श समाज एवं राष्ट्र का निर्माण होता है। स्वर्गीय वीर सैनिक अनिल भूनिया ने सीमा की सुरक्षा के लिए अपने प्राणों को निछावर करनेे पहले 5 मरीजों का जीवन बचाने में अपना अमूल्य योगदान दिया है। अंगदान का निर्णय एक महान निर्णय होता है और इससे कई परिवारों का भविष्य बच सकता है। राज्यपाल ने अंग प्रत्यारोपण में शामिल सभी चिकित्सकों को भी बधाई और धन्यवाद दिया है। उल्लेखनीय है की बीती 24 अगस्...