Posts

Showing posts from April 30, 2022

रास्ते में किसी अनजान से लिफ्ट मांगना या देना डाल सकता है आपको मुसीबत में

Image
 रायवाला –  अगर रास्ते में आप भी किसी अनजान व्यक्ति से गाड़ी में लिफ्ट मांगते हैं या किसी अनजान व्यक्ति को लिफ्ट देते हैं तो रहे सावधान नहीं तो हो सकती है आपके साथ भी कोई दुर्घटना ऐसी ही एक घटना रायवाला थाने क्षेत्र में हुई जिसमें पुलिस ने एस ओ जी के सहयोग से डग्गा मार छोटी गाड़ियों मे लिफ्ट देकर सवारियों का सामान चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए घटना को अंजाम देने वाले 03 शातिर अभियुक्तो को किया गिरफ्तार, अभियुक्तों के कब्जे से लाखो के गहनों के साथ चोरी मे प्रयुक्त वाहन बुलेरो को किया बरामद। थानाध्यक्ष रायवाला भुवन चंद्र पुजारी द्वारा पूर्व में रायवाला क्षेत्र में सवारियों को बहला फुसलाकर गाडी में बैठाकर उनके गहने चोरी कर ले जाने की घटनाओं को अंजाम देने वाले व्यक्तियों की धरपकड़ हेतु टीमें गठित कर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिये गए थे। आवेदिका द्वारा थाना नेहरू कालोनी मे लिखित तहरीर दी गयी थी कि 20 मार्च  को नेपाली फार्म रायवाला से वाहन सं0 –UK07BD-3949 मे बैठकर देहरादून की ओर जाते हुए एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनके बैग में रखे सोने के जेवरात चोरी कर लिये गये हैं।...

पिस्टल की नो पर महिला से लूटकर ने वाला पकड़ा गया

Image
 देहरादून –  टर्नर रोड क्लेमन्टाउन में पिस्टल से फायर कर महिला से आभूषण लूट तथा पटेलनगर क्षेत्र में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त को पटेलनगर पुलिस ने 01 घंटे में मोहब्बेवाला पटेलनगर से लाइसेंसी पिस्टल व जिंदा कारतूस के साथ किया गिरफ्तार। अभियुक्त के कब्जे से चोरी कि गई पिस्टल व लूटे गये आभूषण बरामद।वादी शमीम आलम पुत्र स्व0 मुनव्वर अली खान निवासी मोहब्बेवाला चंद्रमणि खालसा, स्टेट बैंक रोड निकट विंडलास फैक्ट्री, देहरादून उत्तराखंड द्वारा थाना पटेलनगर पर तहरीर दी गई कि उनके घर मे अलमारी में रखे पिस्टल के डिब्बे से अज्ञात व्यक्ति द्वारा एक पिस्टल व 09 जिंदा राउंड व एच0पी0 का लैपटॉप चोरी कर लिया हैं। तहरीर पर कोतवाली पटेल नगर पर मु0अ0स0-288/2022 धारा 380 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। विवेचना उप निरीक्षक देवेंद्र गुप्ता के सुपुर्द की गई।वही आज शानिवार को दोपहर में पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना मिली की  मंगलेश शर्मा पत्नी/ प्रेम प्रकाश शर्मा निवासी सी-19 टर्नर रोड के घर में एक लड़का आया और उसने कहा की आपके नेट की कम्प्लेंट है। जिस पर महिला ने दरवाजा खोल दिया। उसने ...