रास्ते में किसी अनजान से लिफ्ट मांगना या देना डाल सकता है आपको मुसीबत में
रायवाला – अगर रास्ते में आप भी किसी अनजान व्यक्ति से गाड़ी में लिफ्ट मांगते हैं या किसी अनजान व्यक्ति को लिफ्ट देते हैं तो रहे सावधान नहीं तो हो सकती है आपके साथ भी कोई दुर्घटना ऐसी ही एक घटना रायवाला थाने क्षेत्र में हुई जिसमें पुलिस ने एस ओ जी के सहयोग से डग्गा मार छोटी गाड़ियों मे लिफ्ट देकर सवारियों का सामान चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए घटना को अंजाम देने वाले 03 शातिर अभियुक्तो को किया गिरफ्तार, अभियुक्तों के कब्जे से लाखो के गहनों के साथ चोरी मे प्रयुक्त वाहन बुलेरो को किया बरामद। थानाध्यक्ष रायवाला भुवन चंद्र पुजारी द्वारा पूर्व में रायवाला क्षेत्र में सवारियों को बहला फुसलाकर गाडी में बैठाकर उनके गहने चोरी कर ले जाने की घटनाओं को अंजाम देने वाले व्यक्तियों की धरपकड़ हेतु टीमें गठित कर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिये गए थे। आवेदिका द्वारा थाना नेहरू कालोनी मे लिखित तहरीर दी गयी थी कि 20 मार्च को नेपाली फार्म रायवाला से वाहन सं0 –UK07BD-3949 मे बैठकर देहरादून की ओर जाते हुए एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनके बैग में रखे सोने के जेवरात चोरी कर लिये गये हैं।...