Posts

Showing posts from September 7, 2022

एसडीएम संगीता कनौजिया ने सुबह करीब 9 बजे ली अन्तिम सांस

Image
 ऋषिकेश – हरिद्वार जनपद के लक्सर तहसील में तैनात एसडीएम संगीता कन्नौजिया का गुरुवार सुबह एम्स ऋषिकेश में निधन हो गया। सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल होने के बाद 26 अप्रैल को उन्हें इलाज के लिए एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया था।  लक्सर में सड़क दुर्घटना के दौरान एसडीएम संगीता कन्नौजिया गंभीर रूप से घायल हो गई थी। गंभीर अवस्था में होने के कारण उनका एम्स ऋषिकेश की क्रिटिकल केयर यूनिट ( सीसीयू ) में इलाज चल रहा था। इस बारे में जानकारी देते हुए एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश थपलियाल ने बताया कि उन्होंने गुरूवार 8 सितम्बर की सुबह करीब 9 बजे अन्तिम सांस ली। उन्होंने बताया कि वह सीसीयू में भर्ती थी और पिछले साढ़े चार महीने से उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया था। उनकी रीढ़ की पूरी हड्डी में चोट, मस्तिष्क तथा सीने में चोट के साथ-साथ दाहिने हाथ के ऊपर का फ्रैक्चर था। सड़क दुर्घटना के दौरान लगी कई चोटों और तब से लगातार चल रही वेंटिलेटर सपोर्ट की वजह से उनका सांस लेने में नियन्त्रण समाप्त हो चुका था और लंबे समय तक डायलिसस पर रहने के कारण गुर्दे सहित उनके शरीर के अन्य अंगों ने भी काम करना बन्द क

बाबा केदारनाथ के दर्शन को ओडिसा से आये श्रद्धालु के सर पर पत्थर गिरा

Image
 रुद्रप्रयाग –  सोनप्रयाग थाना ने एस डी आर एफ को सूचना दी की केदारनाथ घाटी चिढ़वासा  में एक व्यति के सर पर पत्थर गिरने से गंभीर चोट लगी है। सूचना प्राप्त होते ही एस डी आर एफ टीम निरीक्षक कर्ण सिंह रेस्क्यू उपकरण सहित घटनास्थल के लिए तत्काल रवाना हुई।  घटनास्थल  पर पहुंचने पर देखा गया कि ओडिसा राज्य से दर्शन को आये एक श्रद्धालु के सर पर पत्थर लगने से वह घायल हो गया है। एस डी आर एफ व डी डी आर एफ टीम ने घायल व्यक्ति पुराण चंद्र भूयान उम्र- 60 पुत्र  जोगेंद्र भूयान निवासी- जोबरा मलहा साही कटक,ओडिसा को रेस्क्यू कर गौरीकुंड लाया गया व 108 एम्बुलेंस से तत्काल अस्पताल भिजवाया गया।     

भायुमो अध्यक्ष शशांक रावत बाइक रैली में गुब्बारे फटने से हुए घायल

Image
 देहरादून – उत्तराखंड के नवनियुक्त युवा मोर्चा के अध्यक्ष शशांक रावत के स्वागत को सचिवालय से लगे एक स्थानीय वेडिंग पॉइंट में भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने  स्वागत समारोह और बाइक रैली आयोजित की थी। जैसे ही शशांक रावत इस कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। और कार्यकर्ता उन्हें एक खुली जीप में बैठाने के लिए ले गए । तभी अचानक से जीप में बंधे गुब्बारों में ब्लास्ट हो गया और युवा अध्यक्ष शशांक रावत के साथ ही डीएवी के पूर्व छात्र अध्यक्ष अंशुल गुप्ता सहित दो से 3 लोग झुलस गए। युवा मोर्चा के अध्यक्ष शशांक रावत को अफरा-तफरी के माहौल से निकाल अस्पताल ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार देने के बाद उन्हें दिल्ली रेफर कर दिया गया है।  इस दौरान भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष शशांक रावत जैसे ही ओपन जीप में चढ़े तो उसी दौरान जीप पर बंधे गुब्बारों पर सप्रकाल बम फटा और गुब्बारों में आग लग गई और जीप में चढ़े सभी जिसमें भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता और युवा मोर्चा के अध्यक्ष शशांक रावत आग की चपेट में आ गए और झुलस गए। आनन-फानन में घायल लोगों को अस्पताल में भेजा गया

कूनाउँ गाऊं के पास नदी से किया अज्ञात पुरुष का शव मिला

Image
 ऋषिकेश – एसडीआरएफ ढालवाला को चीला पुलिस चौकी से सूचना मिली कि कूनाउँ गाऊं के पास नदी में कोई शव दिखाई दे रहा है।जिसे बरामद किए जाने को एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है। सूचना पर पोस्ट ढालवाला से एस डी आर एफ रेस्क्यू टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची।एसडीआरएफ टीम द्वारा नदी में उतरकर अज्ञात पुरुष के शव को बॉडी बैग के माध्यम से मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर सिविल पुलिस के सुपर्द किया। शव 20 से 25 दिन पुराना व उम्र लगभग 40 से 45 प्रतीत हो रही थी। अज्ञात शव की शिनाख्त   हेतु  सूचना सभी थानों को अवगत करा दी गयी है। जिला पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए एम्स भेज दिया है।

बेरोजगार संगठन ने पेपर लीक और भर्ती घोटाला के विरोध में सचिवालय पर किया प्रदर्शन

Image
देहरादून – प्रदेशभर से पहुंचे बेरोजगारों ने सड़कों पर उतरकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। बता दें कि भर्ती परीक्षाओं में हुई धांधली को लेकर युवाओं में खासा आक्रोश है, भर्ती में हुई गड़बड़ी के खिलाफ युवाओं ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया तो वही विपक्ष भी सरकार को घेरने की पूरी कोशिश कर रहा है। बेरोजगार संगठन ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आज राजधानी देहरादून के परेड ग्राउंड में जमा होकर सचिवालय कूच किया। हजारों के संख्या में नाराज बेरोजगार संघ ये युवाओं का कहना है कि राज्य गठन से अब तक हुई परीक्षाओं की जांच सीबीआई से होनी चाहिए,उन्होंने कहा कि यूकेएसएसएससी पेपर लीक और विधानसभा में बैक डोर से हुई नियुक्तियों में जो धांधली हुई है ऐसे सफेदपोश नेताओं की सीबीआई पोल खोलेगी, उन्होंने कहा कि सरकार बेरोजगारों के साथ छलावा कर रही है दूर दराज से पहुंचे युवा बेरोजगारों में खासी नाराजगी भी देखने को मिली।वहीं नाराज युवाओं ने बीजेपी महानगर में भी झंडे फेंके....