Posts

Showing posts from June 5, 2018

स्टेडियम के चारों तरफ राशिद के फैन

Image
देहरादून-- राशिद-नबी के दम अफगानिस्तान के सीरीज पर कब्जा दूसरे टी 20 मैच में बांग्लादेश को छह विकेट से हराया-चार विकेट चटकाने वाले राशिद बने मैन ऑफ द मैच  राशिद की शानदार गेंदबाजी और मोहम्मद नबी की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के दम अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को छह विकेट से हराकर तीन मैचों की टी 20 सीरीज पर 2-0 से अजय बढ़त बना ली। बांग्लादेश के दिए 135 रन के लक्ष्य को अफगानिस्तान ने 118.5 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। राशिद खान को मैन ऑफ द मैच चुना गया।राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में मंगलवार को खेले जा रहे दूसरे टी 20 मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का निर्णय लिया। सीरीज में बराबरी करने के लिए बांग्लादेश की शुरुआत अच्छी नहीं रही। सलामी बल्लेबाज लिटन दास मात्र एक रन बनाकर आउट हो गए। तमीम इकबाल व सब्बीर रहमान ने दूसरे विकेट के लिए 29 रन जोड़े। सब्बीर (13) नबी का शिकार बने। इसके बाद खेलने आये रहीम (22) ने तमीम के साथ तेजी रन बटोरते हुए 45 रन की साझेदारी की। 16 वें ओवर में अफगानिस्तान के कप्तान असगर ने अपने स्टार स्पिनर राशिद खान के गेंद थमाई। उन्होंने पह...

उत्तराखण्ड होगा पाॅलीथीन मुक्त राज्य -सीएम

Image
देहरादून--विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर  मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के नेतृत्व में दौड़वाला, देहरादून में मिशन रिस्पना से ऋषिपर्णा के लिए वृक्षारोपण हेतु गड्ढे तैयार किये गये।रिस्पना और कोसी नदी के किनारे जन सहयोग से एक दिन में लगाये जायेंगे 3.5 लाख वृक्ष ,विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के नेतृत्व में मंगलवार को दौड़वाला, देहरादून में मिशन रिस्पना से ऋषिपर्णा के अन्तर्गत वृक्षारोपण हेतु गड्ढे तैयार किये गये। गौरतलब है कि मिशन ऋषिपर्णा के अन्तर्गत रिस्पना के उद्गम लण्ढ़ौर शिखर फाॅल से मोथरोवाला-दौड़वाला तक कुल 32 किमी क्षेत्र में विभिन्न प्रजाति के 2.5 लाख वृक्ष लगाये जायेंगे।इस अवसर पर मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि रिस्पना से ऋषिपर्णा सरकार का दीर्घकालिक एवं महत्वाकांक्षी अभियान है। इस मिशन में स्थानीय लोगों के अलावा विभिन्न सरकारी तथा गैरसरकारी संगठनों, संस्थाओं एवं अन्य प्रदेशों के लोगों का सहयोग भी मिल रहा है। रिस्पना एवं कोसी के पुनर्जीवीकरण के लिए हरेला पर्व के दौरान एक दिन निर्धारित कर 3.5 लाख पौधे लगाये जायेंगे। वृक्षारोपण का यह ...