स्टेडियम के चारों तरफ राशिद के फैन
देहरादून-- राशिद-नबी के दम अफगानिस्तान के सीरीज पर कब्जा दूसरे टी 20 मैच में बांग्लादेश को छह विकेट से हराया-चार विकेट चटकाने वाले राशिद बने मैन ऑफ द मैच राशिद की शानदार गेंदबाजी और मोहम्मद नबी की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के दम अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को छह विकेट से हराकर तीन मैचों की टी 20 सीरीज पर 2-0 से अजय बढ़त बना ली। बांग्लादेश के दिए 135 रन के लक्ष्य को अफगानिस्तान ने 118.5 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। राशिद खान को मैन ऑफ द मैच चुना गया।राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में मंगलवार को खेले जा रहे दूसरे टी 20 मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का निर्णय लिया। सीरीज में बराबरी करने के लिए बांग्लादेश की शुरुआत अच्छी नहीं रही। सलामी बल्लेबाज लिटन दास मात्र एक रन बनाकर आउट हो गए। तमीम इकबाल व सब्बीर रहमान ने दूसरे विकेट के लिए 29 रन जोड़े। सब्बीर (13) नबी का शिकार बने। इसके बाद खेलने आये रहीम (22) ने तमीम के साथ तेजी रन बटोरते हुए 45 रन की साझेदारी की। 16 वें ओवर में अफगानिस्तान के कप्तान असगर ने अपने स्टार स्पिनर राशिद खान के गेंद थमाई। उन्होंने पह...