Posts

Showing posts from October 15, 2023

नकली दवाई बनाने वाले कारोबारी आये पुलिस की गिरफ्ता में

Image
 देहरादून – थाना रायपुर पर वादी विक्रम रावत पुत्र श्याम सिंह रावत निवासी फ्लैट 301 अपेक्स टावर अशोक विहार गुडगांव डिप्टी मैनेजर जगसनपाल फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड़  ने एक प्रार्थना पत्र दिया गया, जिसमें उनके द्वारा बताया गया कि सचिन शर्मा प्रोपराईटर एस0एस0 मेडिकोज अमन विहार देहरादून द्वारा अन्य अज्ञात व्यक्तियों के साथ मिलकर वादी की कम्पनी जगसनपाल फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड के नाम से जालसाजी, कूटरचना व धोखाधडी कर नकली/मिलावटी दवाइयां बेची जा रही हैं। थाना रायपुर पर मु0अ0सं0 445/2023 धारा 420/ 467/ 468/ 471/483/486/336 भादवि पंजीकृत किया गया। पुलिस टीम ने नामजद अभियुक्त सचिन शर्मा के सम्बन्ध में जानकारी की गयी तो अभियुक्त की अमन विहार में एक मेडिकल शॉप होने के सम्बन्ध में जानकारी मिली, जिस पर पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए अभियुक्त सचिन शर्मा व उसके पार्टनर विकास कुमार को पाल्टेक्निक रोड धर्मकांटा रायपुर के पास से रेंज रोवर गाडी के साथ गिरफ्तार किया गया,  जिनके कब्जे से वाहन में रखी इन्डोकेप व इन्डोकेप एस0आर0 दवाईयों के 24 डिब्बे कुल 7200 कैप्सूल नकली दवाईयां बरामद हुई।...