हालीबुड फिल्म से प्रभावित होकर बैंक लूट का प्लान
कोटद्वार–अभियुक्त विकुल राठी पुत्र नरेन्द्र सिंह उम्र- 31 वर्ष नि0 ग्राम सफियाबाद पो0ओ0 मण्डावली थाना मण्डावली जिला बिजनौर उ0प्र0 ने बताया मैं गांव सफियाबाद में खेती का काम करता हूं, और मैं अपनी पिता की इकलौती संतान हूं, मेरी मण्डावली में लगभग 60 बीघा जमीन है जिस पर मैं खेती करता हूं, तथा हमारा श्याम कान्हा वैडिग प्वाइट रेस्टोरेंट है, जिसको मैने किराये पर दिया हुआ है, मैंने कुछ समय पहले HDFC बैंक से 20 लाख रुपये किसान लोन लिया था जिससे मैने होटल बनाया था मैं बैंक का कर्ज चुका नही पा रहा था। और बैंक वाले मुझे पैसा जमा कराने के लिये बार- बार फोन कर रहे थे, जिसके कारण मैं काफी दिनों से परेशान चल रहा था, मैं अक्सर यू टूब पर हालीबुड एक्शन मूवी देखता रहता हूं,एक हालीबुड एक्शन मूवी में मैने एक व्यक्ति को अकेले बैंक में चोरी करते हुये देखा जिसमें वह व्यक्ति अकेले बैंक में दीवार काटकर अन्दर घुसता है, तथा स्ट्रांग रुम को काटकर काफी रुपये चोरी करता है।उस फिल्म से प्रभावित होकर मैने भी बैंक में चोरी करने का प्लान बनाया जिसके लिये यू टूब में मैंने दीवार एंव लॉकर स्ट्रांग रुम काटने के उपकरण...