Posts

Showing posts from September 26, 2019

हालीबुड फिल्म से प्रभावित होकर बैंक लूट का प्लान

Image
 कोटद्वार–अभियुक्त विकुल राठी पुत्र नरेन्द्र सिंह उम्र- 31 वर्ष नि0 ग्राम सफियाबाद पो0ओ0 मण्डावली थाना मण्डावली जिला बिजनौर उ0प्र0 ने बताया मैं गांव सफियाबाद में खेती का काम करता हूं, और मैं अपनी पिता की इकलौती संतान हूं, मेरी मण्डावली में लगभग 60 बीघा जमीन है जिस पर मैं खेती करता हूं, तथा हमारा श्याम कान्हा वैडिग प्वाइट रेस्टोरेंट है, जिसको मैने किराये पर दिया हुआ है, मैंने कुछ समय पहले HDFC बैंक से 20 लाख रुपये किसान लोन लिया था जिससे मैने होटल बनाया था मैं बैंक का कर्ज चुका नही पा रहा था। और बैंक वाले मुझे पैसा जमा कराने के लिये बार- बार फोन कर रहे थे, जिसके कारण मैं काफी दिनों से परेशान चल रहा था, मैं अक्सर यू टूब पर हालीबुड एक्शन मूवी देखता रहता हूं,एक हालीबुड एक्शन मूवी में मैने एक व्यक्ति को अकेले बैंक में चोरी करते हुये देखा जिसमें वह व्यक्ति अकेले बैंक में दीवार काटकर अन्दर घुसता है, तथा स्ट्रांग रुम को काटकर काफी रुपये चोरी करता है।उस फिल्म से प्रभावित होकर मैने भी बैंक में चोरी करने का प्लान बनाया जिसके लिये यू टूब में मैंने दीवार एंव लॉकर स्ट्रांग रुम काटने के उपकरण खोज

बैंक का कर्ज चुकाने के लिए, बैंक से चोरी की योजना बनायी

Image
कोटद्वार – जिला सहकारी बैंक लि0 गढवाल कोटद्वार मे अज्ञात व्यक्तियों द्वारा बैक के पीछे से विन्डो ए सी तोड़कर बैंक के अन्दर प्रवेश कर स्ट्राग रुम की दीवार को तोड़ने का प्रयास कर बैंक मे रखी सुरक्षा गार्ड व बैक की 02 सिगंल बैरल बन्दूको को चोरी किया। जिस पर 16 सितम्बर 19 को थाना कोटद्वार पर मु0अ0सं0 243/19 धारा 457/380 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया।पुलिस को घटनास्थल पर 02 कटर मशीन , 01 हिल्टन (ड्रिल मशीन), 01 टार्च, 01 पेचकस, 01 प्लास, 03 सरिया टुकडे, 02 गोलाकार छोटी ब्लेड, 03 गुच्छे तार, 01 DVR मय हार्ड डिस्क (बैक मे लगे सीसीटीवी की ) के बरामद हुये थे। पुलिस टीम सरहदी जनपदों देहरादून, हरिद्वार, बिजनौर, आदि स्थानों पर भी गयी परन्तु कोई सफलता हाथ नही लगी । इस बीच सीसीटीवी कैमरे की जांच करने वाली टीमों ने काफी मेहनत से घटना में शामिल अपराधी तथा घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल के माडल ज्ञात कर लिया गया। यह भी सम्भव था कि घटना में प्रयुक्त गाडी चोरी या लूट की हो सकती है ।पुलिस टीम ने काफी प्रयास के बाद यह पता लगाया कि उस माडल की एक संदिग्ध मोटरसााइकिल थाना मण्डावली जनपद बिजनौर उत्तर प्रदेश