मोटरसाइकिल सवार ने पीछे से आकर महिला के गले से सोने की चेन छीन
देहरादून – मोहकमपुर फ्लाईओवर के पास मोटरसाइकिल सवारों ने एक महिला के गले से सोने की चेन छीन कर फरार हो गए हैं। सूचना मिलते ही थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस द्वारा तत्काल प्रभारी निरीक्षक नेहरू कॉलोनी राकेश गुसाईं के नेतृत्व में विभिन्न टीमों का गठन किया गया व स्वयं तत्काल घटनास्थल पहुंचकर पीड़िता से बातचीत करते हुए घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी की गई। जानकारी करने पर पता चला कि पीड़ित महिला मोहकमपुर फ्लाईओवर के समीप एक सब्जी के ठेले से सब्जी खरीद रही थी। इसी बीच दो अज्ञात मोटरसाइकिल सवार द्वारा पीछे से आकर महिला के गले में पहनी सोने की चेन छीन ली। महिला द्वारा अचानक हुए इस लूटपाट की घटना पर प्रतिरोध किया गया किंतु बदमाशों द्वारा महिला को पिस्टल दिखाकर डरा दिया गया किंतु छीना झपटी में महिला की चेन का एक छोटा हिस्सा बदमाश छीन कर ले जाने में कामयाब हो गए। घटना के खुलासे को थाना स्तर पर गठित टीमों द्वारा पूरे मार्ग में पड़ने वाले समस्त सीसीटीवी कैमरो को देखा गया तो इस घटना में सफेद रंग की मोटरसाइकिल अपाचे सवार बदमाशों द्वारा की गई है। इस संबंध में तत्काल सभ...