रिस्पना नदी के बीच में बनाई गई अनधिकृत पार्किंग
देहरादून-भारी बारिश के चलते नदी के जल स्तर बढ़ रहा था और रिस्पना नदी के बीच में बनाई गई अनधिकृत पार्किंग के बीचों- बीच पानी में डूबी गाड़ी के ऊपर खड़ा चालक किसी प्रकार से बचने की कोशिश कर रहा था और बामुश्किल वह किसी तरह किनारे तक पहुंचा लेकिन सवाल यह उठता है कि जब सुप्रीम कोर्ट का आदेश था कि नदी के 200 मीटर के दायरे में कोई निर्माण नहीं होगा वहीं पर नदी के बीचो-बीच में टैक्सी पार्किंग बनाकर हर रोज यहां गाड़ियां खड़ी रहती हैं । हद तो यह है कि विधानसभा से मात्र 200 से 300 मीटर दूरी पर यह स्टैंड बना हुआ है। इस तरफ ना कभी सरकार ध्यान देती है ना पुलिस प्रशासन कोई कार्यवाही करती है जिसकी वजह से नदी में गाड़ियों का स्टेंड बना दिया गया है।