Posts

Showing posts from September 18, 2020

कल सभी व्यापारी अपने प्रतिष्ठान बंद रखेंगे–दून उद्योग व्यापार मंडल

Image
देहरादून–दून उद्योग व्यापार मंडल के द्वारा कोविड 19 के संक्रमण से बचाव के लिए एक प्रेस वार्ता आयोजित की गई एवम् बाजारों में चल रही सभी प्रकार की संशय पर पूर्ण विराम लग गया।जिस प्रकार से देहरादून में लगातार कोरोना के केस बढ़ते जा रहे है और रोज 400 - 650 केस आ रहे हैं।  एवं कई इलाकों को एवं बाजार को सील कर दिया गया है और वहां का व्यापारी एवं नागरिक बहुत खौफ में हैं ऐसी कोई दुर्घटना मुख्य बाजारों में ना हो इस लिए कल दिन शनिवार को सभी व्यापारी अपने प्रतिष्ठान बंद रखेंगे।साथ ही नगर निगम के व्यापक सनितिजेशन अभियान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे।दून उद्योग व्यापार मंडल के संग्रक्ष्क  अनिल गोयल ने बताया कि यह बंद पूरी तरह से व्यापारी की सुरक्षा, ग्राहक की सुरक्षा एवम् व्यापारियों के परिवार की सुरक्षा के लिए है। प्रेस वार्ता में उन्होंने बाजारों में चल रही सभी चर्चाओं पर पूर्ण विराम लगाते हुए यह कहा कि दून उद्योग व्यापार मंडल की सभी संबद्ध इकाइयां इस दो दिन के सैनिटाईजेशन अभियान में प्रशासन एवम नगर निगम का पूर्ण सहयोग करेंगी।दून उद्योग व्यापार मण्डल के आह्वान  पर सम्बद्ध सभी ईकाईयों के प्रत

पुस्ता डालकर बरसाती नदी की जमीन पर कब्जा

Image
 देहरादून– देहरादून के सोडा सिरौली को जोड़ने वाली पुलिया के एक किनारे पर रायपुर विधानसभा खत्म होती हैं। तो दूसरे किनारे पर डोईवाला विधानसभा शुरू होती हैं। यही पुलिया ग्राम सभा और लोकसभा व विधानसभा को भी बांटता हैं। यह गधेरे ऊपर सिरौली गांव से निकलता है जो कि मात्र एक घर ही है वहां पर और नीचे सोडा सिरौली पूरा एक कस्बा बसा हुआ हैं। इसी गधेरा आगे चलकर सॉन्ग नदी से जा मिलता हैं।  इस गधेरेे पर पूरी बरसात में अतिक्रमण करके वहां पर पीठ बनाई जा रही हैं। जो कि  मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र  रावत की विधानसभा क्षेत्र डोईवाला का हिस्सा हैं। और डोईवाला विधानसभा क्षेत्र  का आखिरी हिस्सा हैं। अब सवाल यह है कि 2013 की आपदा की त्रासदी के सात साल बाद फिर से सरकार केदारनाथ क्षेत्र में मरे लोगों की तलाश शुरू कर रही है। और वही सुप्रीम कोर्ट का एक आदेश यह भी था कि नदी के 200 मीटर तक कोई निर्माण कार्य नहीं होना चाहिए लेकिन अब इस ग्राम सभा की नदी पर ही अतिक्रमण करके उसके बहाव को रोकने का कार्य किया जा रहा है तो इसकी जिम्मेदारी भी किसी की बनती है। शासन-प्रशासन की नज़र को यह दिख नही रहा हैं। कि जब यह गधेरा अभी बारिशो

निर्मम हत्या में फऱार चल रहा हत्यारा पुलिस की गिरफ्त में

Image
 देहरादून–  डिंपल शर्मा पुत्री स्वर्गीय सुशील शर्मा निवासी विंग नंबर 7 प्रेमनगर देहरादून ने थाना प्रेमनगर पर आकर सूचना देते हुए एक लिखित तहरीर दी कि उनके पति (तलाकशुदा) पवन शर्मा के द्वारा उनके भाई सुनील शर्मा उर्फ सोनू की बातचीत करने के बहाने चाकू से गला रेत कर हत्या कर दी हैं। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना प्रेमनगर पर मु0असं0- 207/2019 धारा 302 भादवी बनाम पवन शर्मा पंजीकृत किया गया एवं विवेचना प्रारंभ करते हुए अभियुक्त की तलाश शुरू की गई अभियुक्त की तलाश के लिए उच्च अधिकारी के निर्देशन में कई बार थानाध्यक्ष द्वारा पुलिस टीमों को विभिन्न संभावित स्थानों पर गिरफ्तारी को रवाना किया गया किंतु अभियुक्त इतना शातिर था कि अपनी गिरफ्तारी को बचाते हुए हर साक्ष्य सबूत को मिटाता चला गया, इसी दौरान अभियुक्त की जल्द से जल्द गिरफ्तारी के लिए 24-07-20 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने वांछित चल रहे अभियुक्त पवन शर्मा पर 2500/- रुपए घोषित किया गया,गाजियाबाद सं0207/ 2019 धारा 302 भादवी थाना प्रेमनगर देहरादून मु0अ0 सं0 494/ 1981 धारा 325 भादवी थाना सिहानी गेट गाजियाबाद, मु0अ0 सं0 679/ 1995 धारा 3/4 गुंडा अधि