Posts

Showing posts from April 27, 2019

पीआरसीआई के चैप्टर श्रीलंका व बंग्लोदश में भी

Image
देहरादून –पब्लिक रिलेशन कांउसिल ऑफ इण्डिया (पीआरसीआई) देहरादून चैप्टर का  दून यूनिवर्सिटी में गठन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में डॉ0 वीसी नौटियाल वाईस चांसलर दून यूनिवर्सिटी देहरादून, विशिष्ट अतिथि चरणजीत सिंह वाईस चेयरमैन पीआरसीआई व जयप्रकाश राव नॉर्थ जोनल हैड पीआरसीआई ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।चरणजीत सिंह वाईस चेयरमैन ने पीआरसीआई के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा, “पीआरसीआई के पूरे भारत में 31 चैप्टर हैं तथा देहरादून 32वां चैप्टर के रूप में गठित हुआ। पीआरसीआई के चैप्टर श्रीलंका व बंग्लोदश में भी है। पीआरसीआई एक गैर लाभकारी एवं गैर सरकारी संगठन है जो हर क्षेत्र में जनसंपर्क को बढ़ावा देने के लिए समर्पित है। देहरादनू में पीआरसीआई के 32वें चैप्टर के गठन से सभी क्षेत्रों के पेशेवरों एवं जनसंचार के छात्रों को इससे जुड़कर लाभ होगा। चरणजीत सिंह वाईस चेयरमैन पीआरसीआई ने देहरादून चैप्टर के पदाधिकारी चुने, जिसमें डॉ0 राजेश कुमार अध्यक्ष, शिशिर प्रशांत उपाध्यक्ष, विकास कुमार सचिव, ज्योति गोयल सह सचिव, हेम प्रकाश कोषाध्यक्ष, नेशनल कांउसिल प्रतिनिधि पंकज...

जुड़वां बहने नुंग्शी ताशी कपिल शर्मा शो में

Image
मुंबई– कपिल शर्मा के कॉमेडी शो में  देहरादून की जुड़वां बहने और एवरेस्ट को फतह करने वाली नुंग्शी ताशी कपिल शर्मा शो में रविवार 28 अप्रैल को 9.30 बजे दिखाई देंगे .                               जुड़वां बहनों के पिता विरेंद्र मलिक से मिली जानकारी के अनुसार  के अनुसार उन्होंने बताया कि द   कॉमेडी नाइट विद कपिल  शर्मा के साथ रिकॉर्डिंग की गई है और उन्होंने अपने अनुभवों को देश के साथ शेयर भी किया हैं। और उत्तराखंड की पहली दो बहने हैं जो द कॉमेडी नाइट विद कपिल के साथ पहली बार शो में आई हैं।