केदारधाम के कपाट भैयादूज पर शीतकाल के लिए हुए बन्द
रुद्रप्रयाग-श्री केदारनाथ धाम के कपाट विधिविधान व पूजा अर्चना के साथ आज 29 अक्टूबर भैयादूज पर प्रात: 8.30 बजे शीतकाल हेतु बन्द हो गये। मुख्य पुजारी केदार लिंग सहित मंदिर समिति मुख्यकार्याधिकारी बी.डी.सिंह, पुलिस अधीक्षक अजय सिंह, एसडीएम वरूण अग्रवाल, एसडीएम सुधीर कुमार, सीओ दीपक सिंह, जम्मू-कश्मीर लाईट इन्फैंट्री के टूएसी कैप्टन कारज सिंह संधू, चौकी प्रभारी मंजुल रावत, लेखाकार आरसी तिवारी, मंदिर सुपरवाइजर यदुवीर पुष्पवान, प्रबंधक अरविंद शुक्ला, लोकेंद्र रिवाड़ी, मनोज शुक्ला, पारेश्वर त्रिवेदी मृत्यंजय हीरेमठ, सुदीप रावत आदि मौजूद रहे। इस दौरान जम्मू-कश्मीर लाईट इन्फैंट्री बैंड की धुनों से केदारनाथ नगरी गुंजायमान रही। जय बाबा केदारनाथ के उदघोष के साथ श्री केदारनाथ जी की पंचमुखी डोली ने प्रथम पड़ाव रामपुर के लिए प्रस्थान किया। प्रशासनिक अधिकारी/ डोली प्रभारी युदुवीर पुष्पवान की अगुवाई में भगवान केदारनाथ जी पंचमुखी विग्रह मूर्ति विभिन्न पड़ावों से होकर शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ पहुंचेगी।श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट 17 नवंबर क...