Posts

Showing posts from March 3, 2023

मोहनचट्टी के पास गाड़ी खाई में गिरी एक घायल

Image
 पौड़ी-  थाना लक्ष्मण झूला ने एस डी आर एफ टीम को सूचित किया गया कि मोहनचट्टी के पास एक वाहन (UK 14TA 1965) खाई लगभग 100-150 मीटर गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। जिसके लिए रेस्क्यू टीम की आवश्यकता है। इस सूचना पर एस डी आर एफ रेस्क्यू टीम मुख्य आरक्षी किशोर कुमार रेस्क्यू उपकरणों के साथ तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुए। एस डी आर एफ रेस्क्यू टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर त्वरित कार्यवाही करते हुये खाई मे उतरकर वाहन तक पहुँच बनायी।वाहन में एक व्यक्ति ही सवार था विकास पुत्र कैलाश मानसी को जोकि घायल अवस्था में था। एस डी आर एफ टीम ने घायल व्यक्ति को स्ट्रेचर बोर्ड के माध्यम से खाई से सकुशल बाहर निकालकर मुख्य मार्ग तक लाकर एम्बुलेंस की सहायता से अस्पताल भिजवाया गया।  

राजभवन में आम जनता करेगी पुष्पों का दीदार

Image
देहरादून –राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह(से नि) एवं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राजभवन के प्रागंण में वसन्तोत्सव-2023 का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर कृषि मंत्री गणेश जोशी, प्रथम महिला गुरमीत कौर, मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी गीता धामी भी मौजूद रहे।राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री ने पुष्पों की लड़ी काटकर एवं शांति के प्रतीक रंगीन गुब्बारों को हवा में छोड़कर वसंतोत्सव का विधिवत उद्घाटन किया। राज्यपाल ने राजभवन परिसर स्थित नक्षत्र वाटिका पर बनी लघु फिल्म का विमोचन किया। इस अवसर पर डाक विभाग द्वारा इस वर्ष के लिये चयनित तिमरू के विशेष डाक आवरण का विमोचन किया गया साथ ही डाक टिकट प्रदर्शनी का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर उद्यान विभाग द्वारा किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए टोल फ्री किसान हेल्प लाइन नम्बर 18003135685 लांच किया गया। कार्यक्रम में उद्यान विभाग की पुस्तक ‘शुष्क पुष्प व्यावसायिक’ हस्त पुस्तिका का विमोचन भी किया गया। इस अवसर पर राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री ने अपना फैमली फॉर्मर सदस्यता का लोकार्पण भी किया।   आज प्रथम दिवस के कार्यक्रमों में आईएमए के बैंड ने अपनी मधुर धुनों से सभी को मं

महिला कांग्रेस ने बढ़ती हुई गैस की कीमतों को लेकर सड़क पर चूल्हा जलाकर रोटी सेकी

Image
 देहरादून – केंद्र की भाजपा की मोदी सरकार द्वारा गरीब व आम जनमानस के ऊपर महँगाई पर रोकथाम लगाने के सम्बन्ध में प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्ष ज्योति रौतेला के नेतत्व में भाजपा सरकार का पुतला दहन किया गया। इस अवसर पर बोलते हुए ज्योति रौतेला ने कहा कि एक तरफ देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सार्वजनिक सभाओ में कहते है के महिलाओं को स्वालंभी बनाने की बात करते है गरीब तबके के हितों की बात करते है और वही दूसरी तरफ महँगाई की मार उन सब पर कर रहे है। 2014 रसोई गैस 410रुपये होती थी मगर आज गैस सिलेंडर 1122 के पर हो गया है ,कॉमार्सियल सिलेंडर पर 350 रुपया का भार भी जनता पर पड़ना है ।पेट्रोल की बढ़ती कीमतों ने भी आम आदमी की कमर तोड़ रखी है ऐसे में और महँगाई की मार को कैसे झेलेगा आम जनमानस। होली से ठीक पूर्व रसोई गैस के दाम बढ़ा कराकर केंद्र सरकार ने गरीब व मध्यम वर्ग को होली को खराब कर दिया है। बेरोजगारी दर आज बहुत बढ़ चुकी है राज्य में भाजपा के नेता ही पेपर लीक कराकर युवाओं के साथ छल कर रहे है प्रदेश का युवा आज सड़क पर उतर कर अपने हक रोजगार की मांग करता है तो प्रदेश के मुखिया उन पर लाठी भांजने

कालसी के कोटि इछाड़ी में डूबे व्यक्ति का शव मिला

Image
देहरादून – थाना कालसी ने एस डी आर एफ को सूचित किया गया था कि तहसील अंतर्गत कोटि इछाड़ी डैम के पास टोंस नदी में एक युवक डूब गया है जिसकी सर्चिंग को एस डी आर एफ  टीम की आवश्यकता है।सूचना पर हेड कांस्टेबल आशिक अली के नेतृत्व में एस डी आर एफ  डीप डाइविंग टीम ने  घटनास्थल पर पहुँचकर सर्चिंग ऑपरेशन चलाया गया। विगत दिनाँक से ही एस डी आर डीप डाइविंग टीम द्वारा सभी संभावित स्थानों पर गहन सर्च किया जा रहा था।     03 मार्च 2023 को एस डी आर एफ टीम ने सर्चिंग के दौरान कोटि इछाड़ी डैम के पास टोंस नदी में लगभग 40 फ़ीट गहराई में डाइविंग करते हुए उक्त युवक यशपाल पुत्र कृपाल सिंह, उम्र- 31 वर्ष, निवासी- ललऊ का शव बरामद कर अग्रिम कार्यवाही हेतु सिविल पुलिस के सुपर्द किया गया।