Posts

Showing posts from March 31, 2019

“मैं भी चौकीदार” कार्यक्रम मैं मोदी ने दिया जीत का मंत्र

Image
देहरादून -  दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित“मैं  भी चौकीदार” कार्यक्रम  हुआ जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विभिन्न प्रदेशों के लोगों से सीधा संवाद किया और अपने कार्यकर्ताओं को जीत का मूल मंत्र दिया, इस कार्यक्रम के अंतर्गत देहरादून में लॉर्ड वेंकटेश वेडिंग प्वाइंट में कार्यक्रम आयोजित हुआ।जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देहरादून सहित देश में 500 केंद्रों पर वीडियो काँफ़्रेंस के माध्यम से देश की जनता से संवाद किया। इस अवसर प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत एवं भारत सरकार के सामाजिक न्याय मंत्री थावर चंद गहलोत उपस्थित थे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कार्यकर्त्ता शामिल हुए ।प्रारम्भ में कार्यक्रम के प्रदेश संयोजक अनिल गोयल ने सभी कार्यकर्ताओं का स्वागत किया।इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष नरेश बंसल ने कहा प्रधानमंत्री एवं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भ्रष्टाचार पर रोक लगाई हैं और उस से बौखला कर कांग्रेस ने चौकीदार को चोर कहना शुरु कर दिया हैं, जिसका जवाब उत्तराखंड की जनता पांचों सीटें जिता कर देगी ...

जब तक नोटा को राईट टू रिकॉल........

Image
देहरादून– आगामी लोक सभा चुनाव को देखते हुए वसंत विहार क्लब में देहरादून स्थित थिंक टैंक गति फाउंडेशन द्वारा गति टॉक का आयोजन किया गया जिसमे गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय की कुलपति डाॅ. अन्नपूर्णा नौटियाल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुई। डॉ. नौटियाल ने चुनाव से संबंधित अनेक मसलों पर अपनी बात रखी और लोगों के सवालों के उत्तर भी दिये। डॉ. नौटियाल ने यह भी बताया की उत्तराखंड में एक क्षेत्रीय राजनीतिक दल की सख्त जरूरत है, लेकिन फिलहाल यहां जो राजनीतिक परिस्थितियां हैं उन्हें देखते हुए निकट भविष्य में ऐसी कोई संभावना नजर नहीं आ रही है और आने वाले वर्षों में भी यहां चुनाव भाजपा और कांग्रेस के बीच ही सिमटे रहने की संभावना है। अन्य प्रतिभागियों ने भी इसी तरह के विचार व्यक्त किये। डॉ. नौटियाल ने अन्य देशों का उधारण देते हुए यह भी बताया की जब तक नोटा को राईट टू रिकॉल से नहीं जोड़ा जाएगा तब तक इसका सार्थक उपयोग नहीं किया जा सकता हैं।इस बात पर सभी प्रतिभागियों ने अपना पक्ष रखते हुए इस बात को सही ठेरैया हैं। गति फाउंडेशन के ऋषभ श्रीवास्तव, नीति विश्लेषक के सवालों के जवाब देते हुए डाॅ. नौटिया...