Posts

Showing posts from October 19, 2023

फरार अभियुक्त की संपत्ति कुर्की करने ढोल नगाड़े के साथ पहुंची पुलिस

Image
देहरादून – दून के सभी थाना प्रभारियों को धोखाधड़ी के अपराधों में लिप्त अपराधियों के विरुद्ध  कार्यवाही करने के लिए थाना नेहरुकोलोनी में पंजीकृत मु0अ0सं0- 365/22 धारा 420/504/506 आईपीसी बनाम जसजीत सिंह, जिसमें अभियुक्त द्वारा सेवानिवृत कर्नल जे0एस0 राणा को भूमि विक्रय करने के एवज में धोखाधड़ी कर 85 लाख रुपए हड़प लिए गए थे। तथा अभियोग पंजीकृत होने के बाद से ही अभियुक्त लगातार फरार चल रहा था, जिसके विरुद्ध पूर्व में  न्यायालय से गैर जमानती वारेंट प्राप्त कर गिरफ्तारी के प्रयास किए गए परंतु अभियुक्त के लगातार फरार रहने पर पुलिस द्वारा अभियुक्त के विरुद्ध 82 सीआरपीसी की कार्यवाही को न्यायालय से आदेश प्राप्त करते हुऐ अभियुक्त जसजीत सिंह पुत्र परमजीत सिंह निवासी सी- 156 सेक्टर 3 डिफेंस कॉलोनी, देहरादून के आवास पर नोटिस तामीली कि कार्यवाही की गयी। इस दौरान  न्यायालय से प्राप्त 82 सीआरपीसी के नोटिस को दो गवाहों के समक्ष अभियुक्त के मोहल्ले डिफेंस कॉलोनी क्षेत्र में ऊंची मुनादी कराई गई तथा अभियुक्त के मकान के मुख्य गेट सहित मोहल्ले के मुख्य-मुख्य स्थानों व चौराहों पर धारा 82 सीआरप...

देवप्रयाग में ट्रक खाई में गिरा चालक की मौत

Image
नई टिहरी- जिला नियन्त्रण कक्ष, टिहरी गढ़वाल ने  एस डी आर एफ को सूचना दी की देवप्रयाग में एक ट्रक गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है।यह सूचना मिलते ही पोस्ट ब्यासी से HC जितेंद्र सिंह नेगी एस डी आर एफ की रेस्क्यू टीम के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हुई।  घटनास्थल पर एक ट्रक (GJ 27 TD -4402) अनियंत्रित होने से लगभग 100 मीटर गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हुआ था जिसमें केवल चालक प्रमोद पुत्र रामस्वरूप, निवासी- भरतपुर, उत्तर प्रदेश ही सवार था जिसकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गयी थी। एस डी आर एफ टीम ने मौके पर पहुँचकर खाई में उतरकर शव तक पहुँच बनाई व कड़ी मशक्कत करते हुए रोप स्ट्रैचर व बॉडी बैग के माध्यम से मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर जिला पुलिस के सुपर्द किया गया।