Posts

Showing posts from September 24, 2017

मुख्यमंत्री ने एन.डी.तिवारी के परिजनों से मिलकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त की

Image
नई दिल्ली-मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के साथ सांसद भगत सिंह कोश्यारी ने नई दिल्ली स्थित मैक्स अस्पताल में भर्ती उत्तराखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री एन.डी.तिवारी के परिजनों से मिलकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त की। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने एन.डी. तिवारी के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की ईश्वर से कामना की है।    उनकी पत्नी उज्वला तिवारी व बेटे रोहित शेखर तिवारी से मिलकर हाल चाल भी जाना और हर संभव मदद की बात कही।मिलने वाला में  उत्तराखंड के परिवहन मंत्री यशपाल आर्य अपने बेटे संजीव आर्या के साथ अस्पताल में पहुंचे और नारायण दत्त तिवारी की हाल चाल जाना   विधायक संजीव आर्य ने रोहित शेखर तिवारी से उनके पिता की तबीयत के बारे में जाना और उन्हें आश्वासन दिया कि तिवारी जल्द ही ठीक हो जायेंगे।

प्रधानमंत्री बनारस में थे पर बेटियों से मिलने के बजाय रास्‍ता बदलकर निकल गये।

Image
बीएचयू की छात्राओं के आन्‍दोलन के समर्थन और उन पर हुए बर्बर लाठीचार्ज के विरोध में आज देहरादून के गांधी पार्क में  विभिन्‍न जनसंगठनों,  नागरिकों, नौजवानों और बुद्धिजीवियों ने जन-प्रतिरोध सभा किया और एक प्रस्‍ताव रखा कि बीएचयू के कुलपति को बर्खास्‍त किया जाये, संघर्षरत छात्र-छात्राओं की माँगों को तुरन्‍त पूरा किया जाये और छात्राओं के शांतिपूर्ण आन्‍दोलन पर बर्बर लाठी चार्ज  करने वाले  पुलिस कर्मियों के खिलाफ तुरन्‍त कार्रवाई की जाये। इसके साथ ही सभी विश्‍वविद्यालयों में स्‍त्री उत्‍पीड़न सेल का गठन किया जाये। वक्‍ताओं ने कहा कि बीएचयू में छात्राओं का इतना संगठित आंदोलन लम्‍बे समय से चली आ रही स्‍त्री विरोधी घटनाओं, उसपर प्रशासनिक उदासीनता व असंवेदनशीलता और स्‍त्री विरोधी मानसिकता के खिलाफ उनके जेहन में लगातार पल रहे गुस्‍से का प्रतीक है। इसके बावजूद भी बीएचयू प्रशासन अपनी स्‍त्री विरोधी ''संघी मनोवृ‍त्‍त‍ि'' पर ही अड़ा हुआ है और लगातार उनके आंदोलन का दमन करने और आतंक कायम करके उनके आंदोलन को तोड़ने का प्रयत्‍न कर रहा है जिसका जवाब छात्र-छात्राओं ने अपनी जुझारू...

सरकार हजूर गिर गया खजूर

Image
 राजेंद्र सिंह नेगी की खबर--देहरादून सचिवालय के निकट खजूर मार्ग पर गिरा, रातों रात लगाया गया पेड़।इस पर भी सवाल उठेंगे कि आखिर ऐसे कैसे रोपा, जो चार दिन में ही पेड़ उखड़ गया। शुक्र है, दौरे के दौरान नहीं उखड़ा।सचिवालय के निकट खाली पड़ी भूमि के किनारे, रातों रात वन विभाग द्वारा लगाए गए करीब 50 खजूर के पेड़ों में से एक पेड़ सड़क पर लटका हुआ है। इन सभी पेड़ों के बीच की खाली दूरी को और अधिक सुंदर बनाने में एमडीडीए का भी बड़ा सहयोग रहा। सुरक्षा के लिहाज से 50 से अधिक पौंधें ट्री गार्ड के भीतर रोपे गये। लेकिन, अनदेखी, लापरवाही और रखरखाव के चलते पौंधें ट्री गार्ड को लेकर लटके पड़े हैं। कई ट्री गार्ड तो, बिना पौंधों के शो पीस ही लगे हैं।हजारों की कीमत के ट्री गार्ड तो पौंधा रोपण दिवस से ही, दाएं बाएं पड़े हुवे हैं।

निर्माणाधीन भवन ढहने से दो बच्चे दब

Image
 देहरादून-  कल से हो रही बारिश से  चौकीदार  राम बहादुर का निर्माणाधीन भवन ढहने से उसके 02 बच्चे दब गये। सूचना पर SDRF टीम द्वारा घटनास्थल पर उपनिरीक्षक  रविन्द्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस एवम फायर के साथ रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया । रेस्क्यू में राम बहादुर के 02 बच्चों  विनोद उम्र करीब 16 वर्ष, दीपक उम्र करीब 14 वर्ष को निकाला गया। जिसमें विनोद की स्थिति ठीक है एवं दीपक को अत्यधिक गम्भीर एवम बेहोश होने के कारण हॉस्पिटल भिजवाया गया।   जिस स्थान पर राहत एवं बचाव कार्य किया जा रहा था वह बहुत ही सँकरा था। जेसीबी या कोई अन्य मशीन वहां नही जा सकती थी। आरसीसी की बीम और मिट्टी के बड़े मलबे के नीचे बच्चे दबे थे। उत्तराखंड पुलिस की उक्त टीमों ने पानी मे भीगते हुए जान जोखिम में रखकर पहले बच्चे को 5:35 बजे और दूसरे को 6:45 तक बाहर निकाल लिया।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने केदारनाथ मंदिर में की पूजा-अर्चना

Image
रुद्रप्रयाग, राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सेना के हेलीकॉप्‍टर से देहरादून से केदारनाथ के लिए उड़ान भरी। सुबह करीब आठ बजे राष्‍ट्रपति के हेलीकॉप्‍टर ने केदारनाथ में लैंड किया। यहां तीर्थ पुरोहित और अधिकारियों ने उनका स्‍वागत किया। सुबह 8:30 बजे राष्‍ट्रपति ने मंदिर में प्रवेश किया।राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मंदिर में बाबा केदारनाथ की पूजा-अर्चना  करीब 20 मिनट तक की व सुबह 8:50पर मंदिर से बाहर आए। यहां से उन्‍होंने गौचर के लिए उड़ान भरी। इस दौरान राष्‍ट्रपति के साथ राज्‍यपाल डॉ केके पाल और मुख्‍यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम के मुताबिक राष्ट्रपति सुबह 11 बजे बदरीनाथ पहुंचेंगे और भगवान बदरी विशाल के दर्शन करेंगे।दर्शन करने के बाद जनता का अभिवादन स्वीकार करते राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद साथ में है राज्यपाल के के पॉल मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत

पुलिस का लाठीचार्ज प्रदर्शनकारी छात्राओं पर महिला महाविद्यालय के अंदर

Image
बनारस में बी.एच.यू. की छात्राओं के समर्थन में देहरादून के नागरिक और युवा। बी. एच. यू. में छेड़खानी का विरोध कर रही छात्राओं से वी.सी. ने मिलने तक से इन्‍कार कर दिया, उनकी माँगों को मानना तो दूर की बात है। बीती रात विश्‍वविद्यालय प्रशासन के कहने पर पुलिस ने छात्र-छात्राओं पर बर्बरतापूर्वक लाठियाँ बरसाईं।  इस बर्बर अत्‍याचार के खिलाफ़ देहरादून के बुद्धिजीवी, नागरिक और युवा प्रदर्शन कर अपना विरोध प्रकट करेंगे गाँधी पार्क के गेट पर इकट्ठा होकर।यहां बीएचयू के अंदर महिला महाविद्यालय में रात बारह के करीब पुलिस ने जिलाधिकारी की मौजूदगी में बीएचयू के मेन गेट पर बैठे छात्रों और छात्राओं पर लाठीचार्ज कर दिया लड़के अंदर की ओर भागे तो पुलिस भी दौड़ा पड़ी अंदर की ओर वही लड़कियां भागीं महिला महाविद्यालय के अंदर तो कुछ लोगों ने महिला महाविद्यालय का दरवाजा तोड़ दिया तो फिर किया था पुलिस महिला महाविद्यालय के अंदर भी घुस गयी और लड़कियों को दौड़ाकर पीटा शुरू कर दिया भागने में जो लड़कियां गिर गयीं पुलिस ने उनके ऊपर चढ़कर पिटाई कर दी।पुलिस ने लड़कियों को जहां देखा वहां पीटा इस सब में रोचक बात ये जानिए ...