हरियाणा में हालात बद से बदतर राम रहीम के समर्थकों ने मचाया उत्पात
राम रहीम के समर्थकों का सड़कों पर तांडव, पंचकूला में 10 से ज्यादा की मौत , डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम को साध्वी से यौन शोषण का दोषी करार दिया गया है. कोर्ट 28 अगस्त को उनकी सजा पर सुनवाई करेगा. इसके बाद पुलिस हिरासत में राम रहीम को सीधे कोर्ट से जेल ले जाया जा रहा है. राम रहीम को दोषी करार देते ही उनके समर्थक बेकाबू हो गए हैं. तोड़फोड़ और आगजनी कर रहे हैं.पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ के बाद समर्थकों ने मीडिया पर भी हमला बोल दिया है. आजतक की टीम के साथ हाथापाई के साथ ही ओवी वैन को तोड़ दिया है. हरियाणा के कई शहरों की बिजली काट दी गई है. हालात को देखते हुए पंचकूला में सेना फ्लैग मार्च कर रही है. इसके बीच मनसा में डेरा समर्थकों ने दो वैन में आग लगा दी है. वही दिल्ली में
7 जगह पर आगजनी की वारदात हुई है! बड़ी अजीब बात है दो तीन दिनों से पंचकूला में पुलिस एक एक गाड़ी को चेक कर रही थी लाठी-डंडे निकाल रही थी और आज फिर यह इतने हत्यार इनके पास कहां से आ गए तो पुलिस ने क्या चेकिंग की अब गाड़ियां तोड़ दी ऑफिस फूंक दिए पञकारों पर हमला किया गया लेकिन सेना कही नज़र नही आई पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स अपने आप को बचाते हुए पीछे भाग रही है और मुख्यमंत्री खट्टर ने गृह मंत्री राजनाथ सिंह को कह रहे हैं कि सब कुछ अंडर कंट्रोल है तो फिर कहां से आये इनके पास राइफल और डंडे .हॉकी. बेसबॉल, आखिर खट्टर सरकार इसका जवाब देगी क्या? अब दिल्ली में भी एक ट्रेन रीवा एक्सप्रेस को आग के हवाले कर दिया गया है दिल्ली यानी देश की राजधानी वह भी सुरक्षित नहीं रह पा रही है
7 जगह पर आगजनी की वारदात हुई है! बड़ी अजीब बात है दो तीन दिनों से पंचकूला में पुलिस एक एक गाड़ी को चेक कर रही थी लाठी-डंडे निकाल रही थी और आज फिर यह इतने हत्यार इनके पास कहां से आ गए तो पुलिस ने क्या चेकिंग की अब गाड़ियां तोड़ दी ऑफिस फूंक दिए पञकारों पर हमला किया गया लेकिन सेना कही नज़र नही आई पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स अपने आप को बचाते हुए पीछे भाग रही है और मुख्यमंत्री खट्टर ने गृह मंत्री राजनाथ सिंह को कह रहे हैं कि सब कुछ अंडर कंट्रोल है तो फिर कहां से आये इनके पास राइफल और डंडे .हॉकी. बेसबॉल, आखिर खट्टर सरकार इसका जवाब देगी क्या? अब दिल्ली में भी एक ट्रेन रीवा एक्सप्रेस को आग के हवाले कर दिया गया है दिल्ली यानी देश की राजधानी वह भी सुरक्षित नहीं रह पा रही है
Comments
Post a Comment