Posts

Showing posts from December 17, 2021

खाई में गिरा केन्टर एक की मौत

Image
 पिथौरागढ़ –देर रात एसडीआरएफ टीम को पुलिस लाइन पिथौरागढ़ से सूचना प्राप्त हुई कि थल थाना क्षेत्र पिथौरागढ़ में औलाधार नामक जगह पर एक केन्टर खाई में गिर गया है। जिसकी सर्चिंग के लिए एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है। यह सूचना प्राप्त होते ही एसडीआरएफ पोस्ट  पिथौरागढ़ से उपनिरीक्षक राजेश जोशी  के नेतृत्व में टीम तत्काल घटनास्थल को रवाना हुई।एसडीआरएफ टीम के मौके पर पहुंचने के बाद पता चला कि उपरोक्त वाहन में एक युवक था। वाहन संख्या UK 05 CA1633 के अनियंत्रित हो जाने के कारण 300 मीटर गहरी  खाई में गिर गया lएसडीआरएफ टीम द्वारा रात्रि के घनघोर अंधेरे व विषम परिस्थितियों में उस युवक की सर्चिंग की गई, सर्चिंग के दौरान ड्राइवर  त्रिभुवन जोशी  उम्र 42 वर्ष पुत्र  ख़िलानंद जोशी निवासी मेलापानी, थल  के शव को रिकवर कर स्ट्रेचर के माध्यम से मुख्य मार्ग तक पहुंचाकर  स्थानीय पुलिस के सुपुर्द किया गया।

नवनीत भुल्लर बने टिहरी गढ़वाल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक

Image
 देहरादून – राज्य आपदा प्रतिवादन बल के 9वें सेनानायक के रूप में  नवनीत सिंह भुल्लर (आईपीएस) द्वारा 18 जनवरी 2021 को कार्यभार ग्रहण किया गया था। लगभग 11 महीनों के कार्यकाल में सेनानायक द्वारा SDRF में कई महत्वपूर्ण कार्य किये गए। चाहे रैंणी आपदा में तत्काल प्रतिवादन हो या फिर महाकुंभ का सकुशल संपादन, भुल्लर द्वारा स्वयं प्रथम पटल पर उपस्थित रहकर समस्त कर्तव्यों का कुशलतापूर्वक निर्वहन किया गया।  कोविड-19 की द्वितीय लहर के दौरान पीड़ितों को मेडिसिन किट पहुँचाने से लेकर कोविड संक्रमित शवों के दाह संस्कार का कार्य भी  इनके नेतृत्व में कुशलतापूर्वक किया गया। साथ ही महाकुंभ के दौरान कोविड के दृष्टिगत चलाये गए व्यापक जनजागरूकता अभियान के माध्यम से लगभग 04 लाख से अधिक लोगों को कोविड से बचाव संबंधी जानकारी दी गयी। प्रयासों से वाहिनी मुख्यालय जॉलीग्रांट में पुलिस कल्याणार्थ ''सेंट्रल पुलिस कैंटीन'' का भी शुभारंभ किया गया, जिससे अनेक पुलिस परिवार लाभ उठा रहे है। नवनीत सिंह के कार्यकाल में एसडीआरएफ द्वारा 534 रेस्क्यू कार्यो के माध्यम से 2397 लोगो के जीवन की रक्षा की है व 332 शवो को

एटीएम बदलकर ठगी करने वाले हिटलर गैग के चार शातिर गिरफ्तार

Image
 देहरादून – धर्म सिंह नेगी ने 04 दिसम्बर को थाना प्रेमनगर पर लिखित सूचना दी गई कि प्रेमनगर से सहसपुर के बीच एटीएम से पैसे निकालते समय एटीएम के पास खड़े दो अज्ञात व्यक्तियों ने धोखाधड़ी कर उनका एटीएम बदलकर उनके खाते से रु0 25000/- की निकासी, रु0 25000/- अन्य खाते में स्थानांतरण तथा ₹ 58,500/- की देहरादून स्थित फ्रंटियर ज्वैलर्स से ज्वैलरी शॉपिंग की गयी है।  सूचना के आधार पर थाना प्रेमनगर पर तत्काल मुकदमा अपराध संख्या 278/2021 धारा 420/ 406 भादवी बनाम अज्ञात पंजीकृत किया। गठित पुलिस टीम द्वारा सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन करते हुए ठोस पतारसी- सुरागरसी कर तथा मुखबिर की मदद से 16 दिसम्बर 21 को हिमाचल के बद्दी स्थित अन्नपूर्णा होटल के पास से ब्रेजा कार संख्या UK17H/ 3050 कार में सवार चार अभियुक्त  सोनू उम्र 39 वर्ष। , हिटलर सिंह उम्र 36 वर्ष, दीपक कुमार उम्र 40वर्ष,जगमोहन उम्र 35 वर्ष को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से विभिन्न बैंकों के 28 डेबिट कार्ड,  दो पीली धातु अंगूठी (लेडीस, जेंट्स) तथा घटना में प्रयुक्त वाहन कार को बरामद किया गया।  अभियुक्त से पूछताछ के दौरान बताया कि हम लोग वाहनो की खरीद फरो

जनता के सुझाव से तैयार होगा संकल्प पत्र -भाजपा

Image
 देहरादून – उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव का आगाज हो चुका है। और राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने चुनाव प्रचार की सरगर्मियां शुरू हो चुकी हैं। और जोर शोर से अपने प्रचार अभियान में लग गई हैं। भाजपा गढ़वाल की यात्रा 2660 और कुमाऊँ की 1890 दोनों यात्रा 4500 किलोमीटर से अधिक उपयात्रा भी निकाली जाएगी। ,तो वही 70 एलईडी रथ प्रदेश भर में जाएँगे , आज गढ़वाल के लिए 41 रथ रवाना हुए रथ के माध्यम से सुझाव पेटिका में जनता के सुझाव लिए जाएंगे। इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी की शनिवार 18 दिसंबर को गढ़वाल मंडल की यात्रा हरिद्वार से प्रारंभ होगी। रवाना होने से पहले 3 बजे हरिद्वार हर की पौड़ी पर रथों का पूजन करेंगे। , ये जनता का संकल्प पत्र होगा। कांग्रेस के 50 सालों के वातावरण की भी चर्चा होगी। 19 दिसंबर को बागनाथ भवन के दर्शन कर अनुराग ठाकुर इसका शुभारंभ करेंगे।जनवरी प्रथम सप्ताह में यात्रा पूरी होगी। पीएम मोदी और केंद्रीय मंत्री अमित शाह व अन्य केंद्रीय  मंत्री भी यात्रा में शामिल होंगे।