Posts

Showing posts from December 21, 2021

सरकार बनाते ही जनता को गैस और बिजली में मिलेगी सब्सिडी– हरीश रावत

Image
 हरिद्वार – उत्तराखण्ड चुनाव अभियान समिति के चेयरमैन एवं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने विधानसभा भगवानपुर के चैली-भगवानपुर-हल्लूमाजरा-मानक माजरा-सिकन्दरपुर कालसौं-खेलड़ी सिकोहपुर से सिकरौडा जिला हरिद्वार तक हरिद्वार सम्मान यात्रा के तहत तबाड़ तोड़ जनसभाएं व रोड शो किये। चैली जनसभा से पूर्व मनोकामना देवी मंदिर में पूजा-अर्चना की, पूर्व मुख्यमंत्री जनसभा में अपने संबोधन के दौरान अपनी सरकार के समय चालू की गई पेंशन सहित विभिन्न योजनाओं का जिक्र करने से नहीं चूके। उन्होंने कहा कि सरकार में आते ही हम जनता-जर्नाधन को मंहगाई की मार से बचाने के लिये 200 रूपया प्रति सिलैण्डर सब्सिडी को और अधिक बढ़ाने पर विचार करेंगे, 200 यूनिट तक फ्री बिजली को भी बढ़ा सकते हैं, गौरा देवी-नन्दा देवी सहित पेंशन योजनाओं को भाजपा सरकार ने बंद किया है, उनको पुनः चालू करेंगे। गरीब की कन्या के विवाह में 50 हजार रूपया की आर्थिक सहायता प्रदान करेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के साढ़े 4 वर्ष राज्य की अर्थव्यवस्था को चैपट करने वाले रहे हैं, जनता के ऊपर बेइंताह मंहगाई लादने के साथ-2 रोजगार को समाप्त करने के लिये भी यह सरक...

मुख्यमंत्री व भाजयुमो के बीच क्रिकेट मैच

Image
  देहरादून –  अभिमन्यु क्रिकेट अकादमी देहरादून में मुख्यमंत्री- XI एवं भाजयुमो - XI के बीच मैत्री क्रिकेट मैच खेला गया।  मुख्यमंत्री XI ने यह मैच 04 रन से जीता। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की कप्तानी में मुख्यमंत्री XI की टीम ने 7 ओवर के मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 02 विकेट खोकर 49 रन बनाए। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नाबाद 14 रन बनाए। लक्ष्य का पीछे करते हुए भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या के नेतृत्व के भाजयुमो - XI निर्धारित 7 ओवर में 01 विकेट खोकर 45 रन बना पायी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि जिस तरह खेलों से आपसी भाईचारा बढ़ता है, उसी तरह सामाजिक एवं राजनीतिक जीवन में भाईचारे को बढ़ाने के लिए इस तरह के आयोजनों का उद्देश्य होता है। आज दोनों टीमों के बीच क्रिकेट का मैत्री मैच खेला गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा लक्ष्य उत्तराखण्ड का सतत विकास करना एवं अंतिम पंक्ति तक के लोगों तक पहुंचना है। राज्य में खेलों को बढ़ावा देने के नई खेल नीति लाई गई है। नई खेल नीति में खिलाड़ियों को हर प्रकार की सुविधाएं प्रदान करने का प्रयास किया गया है। युवाओं को ...