सरकार बनाते ही जनता को गैस और बिजली में मिलेगी सब्सिडी– हरीश रावत
हरिद्वार – उत्तराखण्ड चुनाव अभियान समिति के चेयरमैन एवं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने विधानसभा भगवानपुर के चैली-भगवानपुर-हल्लूमाजरा-मानक माजरा-सिकन्दरपुर कालसौं-खेलड़ी सिकोहपुर से सिकरौडा जिला हरिद्वार तक हरिद्वार सम्मान यात्रा के तहत तबाड़ तोड़ जनसभाएं व रोड शो किये। चैली जनसभा से पूर्व मनोकामना देवी मंदिर में पूजा-अर्चना की, पूर्व मुख्यमंत्री जनसभा में अपने संबोधन के दौरान अपनी सरकार के समय चालू की गई पेंशन सहित विभिन्न योजनाओं का जिक्र करने से नहीं चूके। उन्होंने कहा कि सरकार में आते ही हम जनता-जर्नाधन को मंहगाई की मार से बचाने के लिये 200 रूपया प्रति सिलैण्डर सब्सिडी को और अधिक बढ़ाने पर विचार करेंगे, 200 यूनिट तक फ्री बिजली को भी बढ़ा सकते हैं, गौरा देवी-नन्दा देवी सहित पेंशन योजनाओं को भाजपा सरकार ने बंद किया है, उनको पुनः चालू करेंगे। गरीब की कन्या के विवाह में 50 हजार रूपया की आर्थिक सहायता प्रदान करेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के साढ़े 4 वर्ष राज्य की अर्थव्यवस्था को चैपट करने वाले रहे हैं, जनता के ऊपर बेइंताह मंहगाई लादने के साथ-2 रोजगार को समाप्त करने के लिये भी यह सरक...