Posts

Showing posts from September 27, 2023

नाबालिग लड़की को भगाकर ले जाने वाले को पुलिस ने पकड़ा

Image
देहरादून – पीड़ित ने थाना नेहरू कॉलोनी को सूचना दी की उसकी नाबालिग पुत्री उम्र 15 वर्ष को सागर कश्यप पुत्र मनोहर कश्यप निवासी देशी गांव मोथरोवाला भागा कर ले गया है।वादी के प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना नेहरू कॉलोनी में मु0अ0सँ0- 382/2023 धारा 363 आईपीसी का अभियोग पंजीकृत किया गया । अभियोग में कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम ने वादी की नाबालिग पुत्री को बरामद कर अभियुक्त सागर कश्यप उम्र 19 वर्ष को गिरफ्तार किया।पी ड़िता के बयानों के आधार पर अभियोग में धारा 354 A/ 366A आईपीसी व 7/8 पॉक्सो अधिनियम की वृद्धि की गई।पीड़िता को आवश्यक कार्यवाही करने के बाद इसके परिजनों के सुपुर्द किया गया।

पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग ने श्री बद्रीनाथ, श्री केदारनाथ और सूर्य मंदिर कटारमल में स्वच्छता अभियान चलाया

Image
उत्तराखंड – ट्रेवल फॉर लाइफ के अन्तर्गत भारत सरकार के पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग ने देश के 100 सेंट्रली प्रोटेक्टेड मोनुमेंट्स एंड साइट्स और 55 संग्रहालयों में ‘‘स्वच्छता ही सेवा-2023 के अन्तर्गत ’’कचरा मुक्त भारत’’ की थीम के अनुसार वृहद स्वच्छता कार्यक्रमों व विभिन्न गतिविधियों को संचालित किये जाने हेतु देश के 100 सेंट्रली प्रोटेक्टेड मोनुमेंट्स एंड साइट्स में उत्तराखण्ड राज्य से बद्रीनाथ मन्दिर जिला चमोली, केदारनाथ मन्दिर, जिला रूद्रप्रयाग एवं कटारमल सूर्य मन्दिर, जिला अल्मोड़ा को सम्मिलित किया गया है। श्री बद्रीनाथ धाम में नगर पंचायत बद्रीनाथ कार्यालय से मंदिर परिसर तक कूड़ा एकत्रित करते हुए स्वच्छता रैली निकाली गयी और श्री बद्रीनाथ मंदिर परिसर व नगर क्षेत्र में वृहद स्वच्छता सफाई अभियान चलाया गया। श्री बद्रीनाथ मंदिर परिसर में स्वच्छता ही सेवा के अन्तर्गत 01 स्वच्छता गोष्टी का आयोजन भी किया गया। जिसमें पवित्र तीर्थ स्थलों में सिंगल यूज प्लास्टिक की रोकथाम विषय पर चर्चा की गयी। कार्यक्रम में उपस्थित प्रतिभागियों एवं पर्यटकों को कपडे के थेलों का वितरण भी किया गया। जिसके पश्चात समस्त उ...

तीन शातिर वाहन चोरों को चोरी के दो विक्रम तथा एक मोटर साइकिल के साथ धर दबोचा

Image
 ऋषिकेश –  पीड़ित विजयपाल सिंह पुत्र  धूम सिंह निवासी: शास्त्रीनगर काले की ढाल हरिद्वार रोड ऋषिकेश ने 25 सितंबर 23 की रात में उनका विक्रम संख्या: यू0के0-14- टीए-0844 को अज्ञात चोर ने शास्त्रीनगर काले की ढाल सुजुकी शो-रूम के पास से चोरी करने के सम्बन्ध में तहरीर दी गयी, जिस पर थाना ऋषिकेश में मु0अ0सं0: 490/23 धारा: 379 भादवि पंजीकृत किया गया। वही पीड़ित अमितपाल पुत्र स्व0  पदम प्रसाद निवासी: भैरव कालोनी लक्ष्मण झूला रोड ऋषिकेश ने 25 सितंबर 23 की रात में उनके घर के बाहर से अज्ञात चोर ने उनका विक्रम संख्या: यू0के0-07-टीसी- 0494 चोरी करने के सम्बन्ध में तहरीर दी गयी, जिस पर थाना ऋषिकेश पर मु0अ0सं0: 491/23 धारा: 379 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया। पीड़ित पवन कुमार निवासी: वीरभद्र ऋषिकेश ने 26 सितम्बर 23 को 12 से 04 बजे के बीच उनकी मोटर साइकिल पैशन प्रो0 नम्बर: यू0के0-14-ए-5270 को उनके घर के पास चोरी करने के सम्बन्ध में तहरीर दी गयी, जिस पर थाना ऋषिकेश पर मु0अ0सं0: 492/23 धारा: 379 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया।पुलिस ने  मुखबिर तंत्र के माध्यम से चोरी की घटना को...