Posts

Showing posts from March 28, 2021

समरस और समभाव का पर्व है होली: कौशिक

Image
देहरादून – भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के आवास पर आयोजित होली मिलन के कार्यक्रम में जमकर फूलो के रंग बरसे। लोगों ने एक दूसरे पर पुष्प वर्षा की और एक दूसरे पर तिलक लगाया और होली की शुभकामनाएं दी।होली मिलन के इस कार्यक्रम के दौरान सोशल डिस्टेंस का पूरा ध्यान रखा गया। इस मौके पर भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि भारत को पर्वो का देश कहा जाता है। होली सामाजिक समरसता और समभाव का प्रतीक है। होली जीवन में बेहतर करने की प्रेरणा देती है और यह बुराई पर अच्छाई का प्रतीक भी है।मदन कौशिक  ने कहा कि होली का यह त्यौहार खुशियों का पर्व है जो जीवन को सकारात्मक ऊर्जा और रंगों से भरने को प्रेरित करता है। इसके बाद कार्यकर्ताओ ने होली के गीतों पर जमकर डान्स भी किया। इस मौके पर डॉ धन सिंह रावत,  प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार, विधायक खजान दास , डॉ देवेंद्र भसीन, कुसुम कंडवाल , पुनीत मित्तल, पौड़ी विधायक मुकेश कोली, उत्तरकाशी विधायक केदार सिंह रावत आदि अन्य पदाधिकारी भाजपा कार्यकर्ता व मीडिया से जुड़े पत्रकार लोग शामिल हुए। दूसरी ओर प्रदेश मुख्यालय में  आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक व प्रदेश महामंत्र

कुम्भ मेला पुलिस, पैरामिलिट्री के जवानों ने गंगा मां की शपथ ली

Image
हरिद्वार – अशोक कुमार पुलिस महानिदेशक ने कुम्भ मेला आयोजन में सम्मलित सभी पुलिस एवम पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों को कर्तव्य निष्ठा की शपथ ग्रहण करवाई की मैं मां गंगा जी को साक्षी मानते हुए सत्यनिष्ठा पूर्वक प्रतिज्ञा करता हूं कि मैं कुंभ मेले के दौरान अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का निर्वहन पूर्ण निष्ठा ईमानदारी एवं जिम्मेदारी से करूंगा। मैं अपने संगठन का गौरव बनाए  रखूँगा तथा कुंभ मेले की सर्वोत्तम सुरक्षा व्यवस्था बनाने में अपना पूर्ण योगदान दूंगा मैं यह भी प्रतिज्ञा करता हूं कि मैं स्वयं कोरोना महामारी के संक्रमण बढ़ाने का कारण नहीं बनूंगा तथा कोबिड संबंधी नियमों का पालन करूंगा मैं मां गंगा जी से प्रार्थना करता हूं कि मुझे अपनी प्रतिज्ञा पूर्ण करने की शक्ति प्रदान करें।उपरोक्त प्रतिज्ञा को सभी जवानों ने पूर्ण लवरेज जोश के साथ ग्रहण किया। शपथ ग्रहण तद्पश्चात पुलिस महानिरीक्षक कुम्भ संजय गुंज्याल  के द्वारा कुम्भ में  पुलिस गीत के बोल कहे जिसे समस्त पुलिस बल ने दुहराया , एवम कुम्भ ड्यटी के दौरान कर्तव्य निर्वहन के लिए  आत्मसात किया।हरकीपेडी भ्रमण के पश्चात  डीजीपी द्वारा  मेला नियंत्